Move to Jagran APP

बिहार का भविष्य और गौरवशाली बनाएगी एनडीए सरकार : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार प्रगति के जिस पथ पर है। वह इसका भविष्य और मजबूत वैभवशाली व गौरवशाली बनाएगा। एनडीए के सभी साथी मिलकर इसी सोच के साथ काम कर रहे। जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 01 Nov 2020 08:33 PM (IST)Updated: Sun, 01 Nov 2020 08:33 PM (IST)
बिहार का भविष्य और गौरवशाली बनाएगी एनडीए सरकार : पीएम मोदी
मोतीहारी में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी। फाइल फोटो।

मोतिहारी (पूच), प्रेम शंकर मिश्रा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में जंगलराज की याद दिलाई तो बिहार के विकास का रोडमैप भी सामने रखा। उन्होंने कहा, आज बिहार प्रगति के जिस पथ पर है। वह इसका भविष्य और मजबूत, वैभवशाली व गौरवशाली बनाएगा। एनडीए के सभी साथी मिलकर इसी सोच के साथ काम कर रहे। जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है। नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। यही वजह है कि मां गंगा पर कहीं सबसे बड़ा पुल बन रहा। कहीं नए एयरपोर्ट व नए हाइवे बन रहे, जिस बिहार ने चाणक्य के अर्थशास्त्र को प्रेरणा दी। आज वहीं बिहार गैस आधारित अर्थनीति की दिशा देश को दिखा रहा है। एनडीए के सभी साथी आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प के साथ खड़े हैं। हर युवा की आकांक्षाओं को पूरा करने का यह पक्का रोडमैप है। 

loksabha election banner

मीठे पानी की मछलियों का बड़ा केंद्र बन सकता है चंपारण

मोदी ने कहा, आत्मनिर्भर बिहार यहां के गांव-गांव के सामर्थ्य को पहचान दिलाने का मार्ग है। यह गांवों में उद्यम व रोजगार के अवसर तैयार करने का अभियान है। बिहार के गौरव यहां के गरीबों को लौटाने का मिशन है। इससे मोती बटन से जुड़े उद्योग को और प्रोत्साहन मिलना तय है। हर जिले के उत्पाद के लिए उद्योगों के क्लस्टर की योजना पर काम चल रहा है। 

पूर्वी चंपारण में ही कृषि अनुसंधान केंद्र बना

खेती, पशुपालन व मछलीपालन से जुड़े उद्योग व उद्यम आत्मनिर्भर चंपारण का अहम हिस्सा है। पूर्वी चंपारण में ही कृषि अनुसंधान केंद्र बन चुका है। यहां डेयरी फॉर्म भी लग चुका है। इसे पशुपालकों को लाभ होगा। मोतिहारी समेत बिहार का बड़ा हिस्सा मीठे पानी की मछलियों का केंद्र बन सकता है। मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य योजना की शुरुआत बिहार की धरती से हो चुकी है। इसके तहत मछली व्यवसाय से जुड़े आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा गन्ना भी आत्मनिर्भरता व रोजगार का बड़ा माध्यम बन सकता है। 

कंपनी बड़े पैमाने पर खरीद रहीं इथेनॉल

पेट्रोल व हवाई इंधन में गन्ने से बने इथेनॉल की ब्रांडिंग की जा रही है। बड़े पैमाने पर सरकारी कंपनियां इसकी खरीद कर रही हैं। सुगौली चीनी मिल में  भी इसका उत्पादन हो रहा है। अन्य चीनी मिलों के लिए नए अवसर तैयार हो रहे हैं।  आत्मनिर्भर बिहार में महिलाओं की बड़ी भूमिका पर मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार बनाने में बड़ी भूमिका बहन, बेटियों व माताओं की है। इसलिए जीविका दीदियों की भूमिकाओं का विस्तार किया जा रहा है। बिहार की लाखों बहनों को इससे जोड़ने का लक्ष्य है। 2013-14 की तुलना में बहनों को मिलने वाले ऋण में 30 गुना वृद्धि हुई है। मुद्रा लोन लेने में भी महिला उद्यमी आगे हैं। बेटियों की पढ़ाई से लेकर कमाई तक के लिए बिहार में हो रहे प्रयास के कारण ही यहां की हर मां-बेटी एक संकल्प के साथ जुड़ी है। यह मातृ शक्ति की ताकत एनडीए को मजबूत बना रही है।

खुले में शौच से मुक्ति के लिए आभार

पीएम ने कहा कि बिहार की बहन-बेटियों की परेशानी की चिंता किसी ने नहीं की। जंगलराज वाले जंगलराज जैसे हालात रखना चाहते थे। लाल किले से जब उन्होंने बहनों की तकलीफ की बात की तो मजाक उड़ाया गया। मगर, यह खुशी है कि आप सभी मिलकर 80 हजार गांवों को खुले में शौच से मुक्त कर दिया। चंपारण की इस धरती पर सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि थी। इसलिए यहां के लोगों का जितना आदर करूं वह कम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.