Move to Jagran APP

National Sports Day: बिहार के 74 खिलाड़‍ियों को सम्‍मानित करेगी सरकार, यहां देखें पूरी सूची

National Sports Day पटना में राष्‍ट्रीय खेल दिवस आज सम्मानित होंगे 74 राष्ट्रीय खिलाड़ी - प्रेमचंद रंगशाला में होगा आयोजन उप मुख्यमंत्री और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा देंगे सम्मान आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sat, 28 Aug 2021 12:46 PM (IST)Updated: Sat, 28 Aug 2021 12:46 PM (IST)
National Sports Day: बिहार के 74 खिलाड़‍ियों को सम्‍मानित करेगी सरकार, यहां देखें पूरी सूची
बिहार सरकार करेगी खिलाड़‍ियों को सम्‍मानित। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के मौके पर रविवार को राजधानी के प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में इस बार कुल 74 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़‍ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें 15 सामान्य व 59 दिव्यांग श्रेणी के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा आयोजित समारोह के उद्घाटनकर्ता उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद होंगे, जबकि विभागीय मंत्री आलोक रंजन मुख्य अतिथि होंगे। कोरोना के कारण इस बार खेल आयोजन कम होने के कारण सम्मानित खिलाड़‍ियों की संख्या कम है। सामान्य श्रेणी में सिर्फ तलवारबाजी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, सेपकटाकरा और वुशु के खिलाड़ी ही जगह बना सके हैं। आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

loksabha election banner

यह खिलाड़ी होंगे सम्मानित

राष्ट्रीय श्रेणी (सामान्य) : हर्ष राज (पटना), आलोक अहम (पूर्वी चंपारण), मीनू सोरेन (भागलपुर), पूजा कुमारी राय (भोजपुर), अनन्या कुमारी (भोजपुर), अपराजिता मिश्रा (मुजफ्फरपुर), शगुन सिंह (पटना), जिया कुमारी, अर्पिता दास (भागलपुर), प्रियांशु कुमारी, निकिता कुमारी (बक्सर), नंदन कुमार, कुमोद लाल, अमरजीत सिंह (भोजपुर), आदित्य कुमार शर्मा (दरभंगा)।

  • 15 सामान्य श्रेणी के राष्ट्रीय खिलाड़ी
  • 59 दिव्यांग श्रेणी के राष्ट्रीय खिलाड़ी

राष्ट्रीय श्रेणी (दिव्यांग)

रजत कुमार, अनुष्का, हर्ष प्रकाश, शालिनी सिंह, साक्षी, आफरीन सबा हक, मानसी, नेहा कुमारी, अविनाश कुमार अवि, किशोर कुमार राय, धनंजय कुमार, अभिषेक राज, राजीव कुमार गिरी, रक्षित कोठारी, सैयद शाहबाज अहमद, धीरज कुमार, शिशिर कुमार, मयंक कुमार, धर्मवीर, राहुल रंजन, मोहित, अनोखे लाल, कुमार मंगलम, आलोक सागर, निकेत, सुशांत सिन्हा, अंकित मिश्रा, शिवम गंगौल, मयंक, विशाल (पटना), रोहित साह (नदवां बाढ़), मिनहाज अहमद, सुरभि (हाजीपुर), शैलेश (जमुई), पूजा, प्रेमलता, मिरा, रवि, सौरभ।

राष्ट्रीय श्रेणी (दिव्यांग)

मिंकू, कुमार झा (मुंगेर), उन्नति पटेल, सुषमा, सुंदर, अक्षत, आदित्य राज गौतम, नंदन, अभय (नालंदा), विवेक कुमार (प. चंपारण), मो. शम्स आलम शेख (मधुबनी), प्रिंस राज, अतुल कुमार, मयंक (मुजफ्फरपुर), माधव कृष्ण मित्तल (बेगूसराय), मेहराज आलम (सहरसा), शेखर चौरसिया, ममता देवी (रोहतास), अमृत कुमार महतो (सीतामढ़ी), प्रियांशु कश्यप (कटिहार), गजेंद्र कुमार (जहानाबाद)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.