Move to Jagran APP

नालंदा जहरीली शराब कांड में तीन और मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 11; थानेदार सस्‍पेंड

Nalanda Bihar Liquor Tragedy बिहार के नालंदा में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान शंकर उर्फ कालिया की मौत हो गई। मामले की जांच आइजी के निर्देशन हो रही है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 08:35 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 07:09 PM (IST)
Nalanda Bihar Liquor Tragedy: नालंदा में जहरीली शराब कांड के विषय में जानकारी देते डीएम। एएनआइ।

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ: सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी-श्रृंगारहाट मोहल्ला में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 11 हो गई है। विम्स में इलाजरत तीन और लोगों की मौत हो गई है। डीएम शशांक शुभंकर ने प्रथम ²ष्टया जहरीली शराब पीने से मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि शनिवार को आइजी राकेश राठी नालंदा आए थे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और कई निर्देश दिए। उनके निर्देश पर सोहसराय के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया। अभी तक शराब की तस्करी में लिप्त पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कुछ छह एफआरआर दर्ज किए गए हैं। मद्य निषेध आइजी अमृत राज घटना की जांच को पहुंचे हैं।

loksabha election banner

विम्स पावापुरी में रविवार को मृत लोगों में छोटी पहाड़ी निवासी बालेश्वर मिस्त्री के 35 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार, छोटी पहाड़ी निवासी जगदीश प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद कुमार व महेश मिस्त्री के 35 वर्षीय पुत्र ङ्क्षसटू कुमार हैं। बता दें कि शनिवार को थाना क्षेत्र के श्रृंगारहाट मोहल्ला निवासी कालीचरण, छोटी पहाड़ी निवासी मन्ना मिस्त्री, भागो मिस्त्री, धर्मेंद्र महतो, अर्जुन पंडित, सुनील कुमार, मोगलकुंआ निवासी राजेश कुमार व छोटी पहाड़ी निवासी जयपाल शर्मा समेत आठ की मौत हुई थी। छोटी पहाड़ी निपासी राजू चौहान व ऋषि चौहान की आंख की रोशनी चली गई है। उनका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। छह अन्य का इलाज विभिन्न जगहों पर चल रहा है। पूरे इलाके में 17 राजस्व पदाधिकारी लगाए गए हैं। चार टीम बनाकर पहाड़ी पर अतिक्रमण का आकलन किया जा रहा है। दो दिनों के अंदर सभी को नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। कुल छह एफआइआर दर्ज किए गए हैं। डाग स्क्वायड के माध्यम से पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि इस घटना में दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मध निषेध आइजी अमृत राज घटना की जांच को पहुंचे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.