Move to Jagran APP

छात्रा की मौत की गुत्थी उलझी, पुलिस बता रही खुदकुशी

बुद्धा कालोनी थाने के मंदिरी मोहल्ले के क्वालिटी एनक्लेव अपार्टमेंट में शनिवार को अहले सुबह छात्रा लहूलुहान मिली थी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 01:51 AM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 06:26 AM (IST)
छात्रा की मौत की गुत्थी उलझी, पुलिस बता रही खुदकुशी
छात्रा की मौत की गुत्थी उलझी, पुलिस बता रही खुदकुशी

पटना : बुद्धा कालोनी थाने के मंदिरी मोहल्ले के क्वालिटी एनक्लेव अपार्टमेंट में शनिवार को अहले सुबह लहूलुहान मिली नाबालिग छात्रा की मौत की गुत्थी उलझी हुई है। हालांकि पुलिस इसे चौथी मंजिल से कूदकर खुदकशी बता मामले की लीपापोती में जुट गई है। जबकि परिजन रोते हुए हत्या की बात कह रहे हैं। मोहल्ले के लोग भी पुलिस की जांच पर अंगुली उठा रहे हैं। घटनास्थल पर मिले सबूत भी पुलिस की थ्योरी को झुठला रहे हैं। सवालों पर पुलिस के पास स्पष्ट जवाब भी नहीं है।

loksabha election banner

पुलिस के पास नहीं सवालों के जवाब : छात्रा के परिजनों की मानें तो इस पूरे घटनाक्रम के पीछे उसकी सहेली यूनिश, उसका भाई बोया, कार में रहे मंदिरी के चार लड़के और गार्ड की भूमिका संदेह के घेरे में है। शुक्रवार की रात लगभग 2.50 बजे क्वालिटी एनक्लेव के जिस फ्लैट में उसके जाने की बात कही जा रही है उसमें उसकी सहेली का भाई भी मौजूद था। पोस्टमार्टम सूत्रों की मानें तो मृतका की जांघ और बांह में खरोंच के गहरे निशान हैं। यह कैसे हुए? अपार्टमेंट के ए ब्लॉक की पार्किंग एरिया में खून के छींटे अभी भी पड़े हैं। छात्रा जिस जगह पर लहूलुहान मिली थी उससे इसकी दूरी लगभग 40-45 फीट है। आखिर वहां खून के छींटे कैसे आए? इन सबका पुलिस के पास कोई ठोस जवाब नहीं है। रविवार को अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने जब गार्ड रूम की जांच की तो वहां बैग मिला जिसमें कई कपड़े और ड्राइविंग लाइसेंस हैं जिसमें पता सरस्वती निकेतन, रामपुर लेन, मुसल्लहपुर हाट, पटना लिखा हुआ है, बैग किसका है इसकी जांच की भी जरूरत है।

पुलिस की थ्योरी में आमत्हत्या :

पुलिस इस घटना को खुदकशी से जोड़ रही है। पुलिस का कहना है परिस्थितिजन्य साक्ष्य और सबूत इशारा कर रहे हैं कि छात्रा ने अपार्टमेंट की चौथीं मंजिल से छलांग लगाई है। पुलिस की मानें तो छात्रा की तस्वीर अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसमें वह शुक्रवार की रात लगभग 2.25 बजे वह एक लड़के के सहारे अपार्टमेंट का गेट फांदकर अंदर आई थी। इसमें उसकी मदद स्कूटी लेकर आए लड़के ने की थी। इसके बाद वह अपार्टमेंट के बी ब्लॉक में सीढ़ी पर जाते दिखी है। शनिवार की सुबह घटना के दिन छात्रा की तस्वीर चौथी मंजिल पर जाते हुए मिली है जो वहां लगे कैमरे में कैद है। वह दस मिनट के अंतराल पर दो बार चौथी मंजिल पर गई और वहां से नीचे उतरी है। आखिरी में वह 5.01 बजे चौथी मंजिल पर गई और 5.03 बजे अपार्टमेंट के नीचे गिरी मिली। 4.48 बजे से लेकर छात्रा के गिरने तक उसका भाई भी अपार्टमेंट के गेट के बाहर मौजूद था। उसने भी किसी के गिरने की जोरदार आवाज सुनी थी। इसके बाद वह अपार्टमेंट में आया था और अपनी बहन को इलाज के लिए ले गया था। जहां पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई थी।

सहेली ने नहीं मैडी ने किया था छात्रा को फोन : शुक्रवार की रात दो बजे मृतक छात्रा की सहेली यूनिश ने फोन नहीं किया था। छात्रा के मोबाइल कॉल डिटेल में मिले नंबर के के मुताबिक छात्रा के दोस्त मनीष उर्फ मैडी ने ही शुक्रवार की रात दो बजे छात्रा को फोन कर बुलाया था। इसके बाद वह स्कूटी से उसे लेकर कहीं जा रहा था। उसके साथ एक और लड़का जिसकी पहचान मंदिरी के रोशन के रुप में हुई है, वहां मौजूद था। इसी दौरान छात्रा को उसकी भाभी के भाई ने देख लिया और इसकी सूचना उसके भाई को फोन पर दी। इसके बाद ही उसका भाई उसे खोजते हुए घर से बाहर आया था। जबकि छात्रा भाभी से सहेली का कॉल होने की बात कह निकली थी।

क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में : सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के दाहिने पैर और कमर के सामने (पेडू़) की हड्डी टूटी हुई मिली है। हाथ और जांघ में खरोंच के निशान हैं। सिर में रक्त के थक्के मिले हैं जबकि सिर की हड्डी टूटी नहीं मिली है।

छात्रा ने यूनिश को किया था आखिरी मैसेज : छात्रा ने मरने से तीन मिनट पहले यानी 4.48 बजे मोबाइल से सहेली यूनिश के मोबाइल पर मैसेज किया था कि वह उसे फंसाना नहीं चाहती, घर भी नहीं जाना चाहती। सॉरी यार। उसका मोबाइल अपार्टमेंट के छत पर मिला था। सुबह जब साढ़े पांच बजे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले दंपती मॉर्निग वॉक करने गए तो वहां उनकी नजर मोबाइल पर पड़ी। उन्होंने गार्ड को बुलाकर मोबाइल सौंप दिया था।

भाई बोला, हत्या की गई :

मृतका के भाई का कहना है कि बहन की हत्या साजिश के तहत की गई है। जब उसे कूदना ही था तो तीन घंटे वह यूनिश के फ्लैट में क्या कर रही थी और किसका इंतजार कर रही थी। जबकि वह जान गई थी मैं उसे खोज रहा हूं और अपार्टमेंट के पास ही हूं। इसमें हिरासत में लिए गए यूनिश, उसका भाई बोया, अपार्टमेंट का गार्ड अशोक यादव तथा फरार मंदिरी के चार लड़के मनीष उर्फ मैडी, रोशन, मंगला और एक अन्य शामिल हैं। इन लोगों ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की है जिससे उसके शरीर पर खरोंच आईं।

---------

कोट---

फोरेंसिक जांच, मृतका के मोबाइल के कॉल डिटेल, अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज से साबित होता है कि छात्रा ने खुदकशी की है। उसके साथ गलत काम नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई है। आरोपित लड़के को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

-डॉ. राकेश कुमार, डीएसपी, लॉ एंड आर्डर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.