Move to Jagran APP

बिहारः जहानाबाद में घर का बजट बिगाड़ रहा सरसों तेल और दाल व सब्जी, जानें ताजा रेट

एक तरफ पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत आसमान छू रही है वहीं खाद्य सामग्री भी पीछे नहीं है। खाद्य सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि से आम से लेकर खास लोग परेशान हैं। महंगाई की मार से घर के बजट खराब हो गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Sun, 04 Jul 2021 03:40 PM (IST)Updated: Sun, 04 Jul 2021 03:40 PM (IST)
बिहारः जहानाबाद में घर का बजट बिगाड़ रहा सरसों तेल और दाल व सब्जी, जानें ताजा रेट
सरसों के तेल के दाम ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। एक तरफ पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत आसमान छू रही है वहीं खाद्य सामग्री भी पीछे नहीं है। खाद्य सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि से आम से लेकर खास लोग परेशान हैं। महंगाई की मार से घर के बजट खराब हो गया है। पेट्रोलियम पदार्थ एवं खाद्य सामग्री दोनों एक दूसरे के पूरक भी है। हालांकि दोनों दो तरह के हैं लेकिन खाद्य पदार्थों की ढुलाई तो वाहन से ही होतr है। जब पेट्रोलियम पदार्थ के कीमत बढ़ेगी तो स्वभाविक है कि खाद्यान्न के कीमत में उछाल आएगी। सरसों तेल कीमत जहां 170 रुपये तक आ गई है तो रिफाइंड 160 रुपये प्रति लीटर बाजार में बिक रहा है। वहीं सब्जियों ने भी आंखें तरेरनी शुरू कर दी हैं। इसी तरह अगर दुकान में अच्छी दाल तलाश रहे हों तो जेब ढीली करने के लिए तैयार रहिए। दाल 110 रुपये किलो तक बिक रही है। 

loksabha election banner

व्यापारी भी हो गए परेशान

आम आवाम के किचेन में स्वादिष्ट व्यंजन बनाना नामुमकित होते जा रहा है। मध्यमवर्गीय तक के लोगों मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। व्यवसाय भी लगभग दो साल से कोरोना के भेंट चढ़ गया है। खाद्यान्न सामग्री के छोड़ सभी तरह के व्यवसायी तंग आ गए है। छोटे-छोटे व्यापारी तो अपना दूसरा धंधा ढूंढने के जुगाड़ में जुट गए हैं। अब ऐसे में महंगाई का असर तो उनलोगों पर पड़ना स्वभाविक है। 

प्रत्येक महीने सरसों एवं रिफाइंड की  कीमत प्रति ली.


जनवरी - 110  105

फरवरी -120  115

मार्च - 135   125

अप्रैल 155  145

मई - 170   160

जून 180    175

जुलाई 165   160

सब्जी की कीमत किलो में


आलू - 20 - 25

प्याज - 30

टमाटर - 30

भिंडी - 30

कद्दू - 30 प्रति पीस

नेनुआ - 30

पटल - 40

करैला - 40

कठइल - 50

कच्चा केला-30 रुपये दर्जन

दाल की कीमत किलों में

अरहर - 90 - 110 

चना - 70 - 80

मूंग- 100 - 120

मसूर - 70 - 80

उड़द - 100 - 110 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.