Move to Jagran APP

दूसरे चरण में सर्वाधिक, छठे में सबसे कम पंचायतों में हो सकता चुनाव, निर्वाचन आयोग को भेजी रिपोर्ट

पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को जिला प्रशासन की ओर से विस्तृत प्रस्ताव भेज दिया गया है। मतदान के लिए नौ चरणों में भेजे गए प्रस्ताव में दूसरे चरण में सर्वाधिक 42 पंचायतों में मतदान होना है। सबसे कम मतदान छठे चरण में होगा।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 22 Dec 2020 10:26 AM (IST)Updated: Tue, 22 Dec 2020 10:26 AM (IST)
दूसरे चरण में सर्वाधिक, छठे में सबसे कम पंचायतों में हो सकता चुनाव, निर्वाचन आयोग को भेजी रिपोर्ट
पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को जिला प्रशासन की ओर से विस्तृत प्रस्ताव भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना: पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को जिला प्रशासन की ओर से विस्तृत प्रस्ताव भेज दिया गया है। मतदान के लिए नौ चरणों में भेजे गए प्रस्ताव में दूसरे चरण में सर्वाधिक 42 पंचायतों में मतदान होना है। सबसे कम मतदान छठे चरण में होगा। इस चरण में 28 पंचायतों में वोटिंग हो सकती है। आयोग को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार प्रथम चरण में 32, दूसरे चरण में 42, तीसरे चरण में 39, चौथे में 33, पांचवें में 38, छठे में 28, सातवें में 36, आठवें में 38 और नौंवें में 36 पंचायतों में चुनाव कराए जाने की तैयारी है। प्रखंड के हिसाब से सबसे ज्यादा चार प्रखंडों में मतदान सातवें चरण में होगा। पहले के पांच चरणों में दो-दो प्रखंडों में मतदान होगा। छठे, आठवें और नौवें चरण में तीन-तीन प्रखंडों में मतदान कराए जाने का प्रस्ताव है। 

loksabha election banner

इस रोस्टर के अनुसार हो सकता है पंचायत चुनाव में मतदान

चरण : प्रखंड : पंचायत : बूथ 

प्रथम  : मनेर : 19 : 290

प्रथम : दानापुर : 13 : 203 

द्वितीय : बिहटा : 26 : 359 

द्वितीय : बिक्रम : 16 : 218 

तृतीय : पालीगंज : 25 : 372 

तृतीय : दुल्हिन बाजार : 14 : 186

चतुर्थ : नौबतपुर : 19 : 259

चतुर्थ : फुलवारीशरीफ : 14 : 243 

पंचम : मसौढ़ी : 18 : 271

पंचम : धनरुआ : 20 : 292

छठा : पुनपुन : 14 : 192 

छठा : संपतचक : 07 : 141

छठा : पटना सदर : 07 : 112

सप्तम : फतुहा : 15 : 191

सप्तम : दनियांवा : 06 : 94

सप्तम : खुसरूपुर : 07 : 109

सप्तम : अथमलगोला : 08 : 117

आठवां : पंडारक : 15 : 223

आठवां : घोसवरी : 08 : 100

आठवां : मोकामा : 15 : 188

नौवां : बख्तियारपुर : 16 : 237

नौवां : बाढ़ : 13 : 199

नौवां : बेलछी : 07 : 89 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.