Move to Jagran APP

कोलकाता में अमेरिका की काउंसेल जनरल बनीं मेलिंडा, पूर्वी व पूर्वोत्‍तर भारत में बेहतर बनाएंगी भारत-अमेरिका संबंध

मेलिंडा पावेक ने कोलकाता स्थित अमेरिकी दूतावास में काउंसेल जनरल का पदभार संभाला है। वे बिहार झारखंड व पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी व पूर्वोत्‍तर भारत में बेहतर भारत-अमेरिका संबंधों के लिए जिम्‍मेदार होंगी। इसके पहले वे जापान के टोकियो में अमेरिकी दूतावास में थीं।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 13 Aug 2021 02:24 PM (IST)Updated: Fri, 13 Aug 2021 02:25 PM (IST)
कोलकाता में अमेरिका की काउंसेल जनरल बनीं मेलिंडा, पूर्वी व पूर्वोत्‍तर भारत में बेहतर बनाएंगी भारत-अमेरिका संबंध
कोलकाता में अमेरिका की काउंसेल जनरल मेलिंडा पावेक। तस्‍वीर: अमेरिकी दूतावास के सौजन्‍य से।

पटना, आनलाइन डेस्‍क। संयुक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका (USA) की मेलिंडा पावेक (Melinda Pavek) ने कोलकाता (Kolkata) में काउंसेल जनरल (Consel General) का पदभार संभाला है। पावेक बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), सिक्किम (Sikkim), पश्चिम बंगाल (West Bengal) एवं पूर्वोत्‍तर के सात राज्‍यों (Seven में भारत-अमेरिका संबंधों (Indo-America Relations) को बेहतर बनाने के लिए जिम्‍मेदार होंगी। उन्‍होंने पट्टी हॉफमैन (Patti Hoffman) से गुरुवार को पदभार लिया।

loksabha election banner

भारत-अमेरिका संबंधों को विस्‍तार पर दिया बल

पद संभालने के बाद मेलिंडा पावेक ने कहा कि उन्‍हें पूर्वी व पूर्वोत्‍तर भारत में अमेरिका का प्रतिनिधित्‍व करने में गर्व का अनुभव हो रहा है। उन्‍होंने यहां लोगों ने मिलनेे तथा भारत-अमेरिका संबंधों को विस्‍तार देने पर बल दिया।

कोलकाता से पहले टोकियो में थी काउंसेलर

कोलकाता आने के पहले मेलिंडा पावेक जापान के टोकियो में स्थित अमेरिकी दूतावास (U.S. Embassy in Tokyo) में विज्ञान, नवाचार और विकास की काउंसेलर (Counselor for Science, Innovation, and Development) थीं। इसके पहले वे पाकिस्‍तान के इस्‍लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास (U.S. Embassy Islamabad in Pakistan) में सुपरवाइजरी जेनरल सर्विस अधिकारी (Supervisory General Service Officer) थीं। वे ब्रूनेई, काठमांडू (नेपाल), किंग्‍सटन (जमैका), बगदाद (इराक) एवं लाहौर (पाकिस्‍तान) के अमेरिकी दूतावासों में भी विभिन्‍न पदों पर रहीं हैं।

मिनेसोटा विश्‍वविद्यालय से किया है एमबीए

मिनेसोटा विश्‍वविद्यालय (University of Minnesota) के कार्लसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (Carlson School of Management) से बिजनेस मैनेजमेंट में स्‍नातकोत्‍तर (MBA)  काउंसेल जनरल पावेक मूल रूप से अमेरिका के मिनेसोटा (Minnesota) की रहने वाली हैं। वे अब व्योमिंग की निवासी हैं। वे इलिनोइस के रॉक आइलैंड (Rock Island, Illinois) स्थित ऑगस्टाना कॉलेज (Augustana College) से राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और एशियाई अध्ययन में स्नातक (BA) हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.