Move to Jagran APP

हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनें 24 मार्च तक रहेंगी रद, कुछ का बदला गया रूट

हाजीपुर-बछवारा रेललाइन दोहरीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। ट्रेन परिचालन बहाली को लेकर नान-इंटरलाकिंग कार्य शुरू। कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव के साथ कई किए गए रद। कई ट्रेनों का आंशिक समापन भी कर दिया गया है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Tue, 22 Mar 2022 08:14 AM (IST)Updated: Tue, 22 Mar 2022 08:14 AM (IST)
हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनें 24 मार्च तक रहेंगी रद, कुछ का बदला गया रूट
हाजीपुर-बछवारा रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में। सांकेतिक तस्‍वीर

हाजीपुर, जागरण संवाददाता। Indian Railway News: सोनपुर मंडल के हाजीपुर-बछवारा रेललाइन दोहरीकरण के अंतिम भाग के रूप में हाजीपुर-चकमकरंद-अक्षयवटराय नगर के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है। दोहरीकृत खंड पर ट्रेन परिचालन बहाली के पूर्व सिग्‍नल, ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित अन्य तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने पर काम शुरू हो गया है। इसके मद्देजनर सोमवार से 23 मार्च तक प्री-एनआई एवं 24 मार्च को एनआई कार्य किया जाएगा।  इस अवधि में इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

loksabha election banner

मेमू व कई स्‍पेशल ट्रेनें रहेंगी रद

जानकारी के मुताबिक इस कार्य को लेकर गाड़ी संख्या 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल गाड़ी संख्या 15549 एवं 15550 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 05519 एवं 05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली स्पेशल का परिचालन 24 मार्च को रद कर दिया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू स्पेशल का परिचालन 24 मार्च को आंशिक रूप से पाटलीपुत्र और मुजफ्फरपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगा। इस दौरान परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनों में 23 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 20502 आनंद विहार टर्मिनस-अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी जंक्शन के रास्ते, नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-पनियाहवा-कपरपुरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते तथा नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वाेत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।

बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें 

वहीं 24 मार्च को पाटलीपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलीपुत्र-मोकामा-न्यू बरौनी जंक्शन के रास्ते तथा बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया परमानन्दपुर-पहलेजाघाट- पाटलीपुत्र-मोकामा के रास्ते किया जाएगा। आंशिक समापन एवं प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनों में 24 मार्च को पटना से प्रस्थान करने वाली 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन हाजीपुर में किया जाएगा और यहीं से यह गाड़ी 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल बनकर बरौनी के बदले हाजीपुर से ही पटना के लिए प्रस्थान करेगी।

इंटरसिटी एक्‍सप्रेस का भगवानपुर में होगा समापन

जबकि 24 मार्च को नरकटियागंज से प्रस्थान करने वाली 15202 नरकटियागंज-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन भगवानपुर में किया जाएगा और यहीं से यह गाड़ी 15201 पाटलीपुत्र-नरकटियागंज बनकर पाटलीपुत्र के बदले भगवानपुर से ही नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी। इसी दिन रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा और यहीं से यह गाड़ी 15516 दानापुर-रक्सौल बनकर दानापुर के बदले मुजफ्फरपुर से ही रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं 24 मार्च को सोनपुर से प्रस्थान करने वाली 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल सोनपुर से 120 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।

मेमू ट्रेन डेढ़ घंटे से अधिक समय तक नियंत्रित कर चलेगी

बताया गया है कि नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनों में 21 मार्च को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को कटिहार और चकसिकंदर के बीच 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। वहीं 22 एवं 23 मार्च को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को कटिहार और चकसिकंदर के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को छपरा ग्रामीण और हाजीपुर के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस को बलिया और सोनपुर के बीच 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस को छपरा और सोनपुर के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

शहीद एक्‍सप्रेस को 80 मिनट किया जाएगा नियंत्रित

कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 15077 कामाख्या-गोमतिनगर एक्सप्रेस को कटिहार और बरौनी के बीच 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इस दौरान 24 मार्च को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस को समस्तीपुर और सराय के बीच 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस को छपरा और सोनपुर के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। बरौनी से प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बरौनी और सराय के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.