Move to Jagran APP

Bihar Chunav Counting 2020: भाजपा के कई बागी जदयू पर भारी, दिनारा में बागी व लोजपा प्रत्‍याशी राजेंद्र सिंह आगे

Bihar Chunav Counting 2020 लोजपा ने कई सीटों पर जदयू के प्रत्‍याशियों का समीकरण बिगाड़ दिया है। भाजपा के बागी और लोजपा के उम्‍मीदवार जदयू के मंत्रियों पर भी भारी पड़ रहे हैं। कई सीटों पर लोजपा के कारण महागठबंधन को संजीवनी मिल गई है। जानिए पूरा मामला ।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 01:41 PM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 05:45 PM (IST)
Bihar Chunav Counting 2020: भाजपा के कई बागी जदयू पर भारी, दिनारा में बागी व लोजपा प्रत्‍याशी राजेंद्र सिंह आगे
लोजपा अध्‍यक्ष चिराग पासवान व सीएम नीतीश कुमार की तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । बिहार में सत्रहवीं विधानसभा चुनाव (Assembly Polls) की लड़ाई कई सीटों पर लाेजपा (LJP)  के कारण त्रिकोणीय (triangular) रही। भाजपा के बागियों ने कई सीटों पर जदयू (JDU) प्रत्याशियों के समीकरण को बिगाड़ दिया। रुझानों के अनुसार, एनडीए (NDA)  प्रत्याशी के खिलाफ सबसे पहले बिगुल फूंकने वाले भाजपा के बागी व लोजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh)  दिनारा विधान सभा क्षेत्र (Dinara Constituency)  में जीत की ओर अग्रसर हैं। नीतीश (Nitish Kumar)  सरकार में मंत्री जयकुमार सिंह (Jai Kumar Singh)  तीसरे नंबर पर चले गए हैं। दिनारा सीट पर लोजपा और राजद के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।

loksabha election banner

कई सीटों पर लोजपा जदयू पर भारी

इसी तरह सासाराम विधानसभा क्षेत्र (Sasaram Constituency) में भाजपा के बागी व लोजपा प्रत्याशी रामेश्वर चौरसिया (Rameshwar Chaurasia ) जदयू के अशोक कुमार का खेल बिगाडऩे की ओर अग्रसर हैं।  दिनारा और सासराम सीट पर राजद लगातार बढ़ बनाए हुए है। पालीगंज (Paliganj)  में उषा विद्यार्थी (Usha Vidyarthi ) की वजह से जदयू प्रत्याशी जयवर्धन यादव (Jayvardhan Yadav) पिछड़ रहे हैं। सीपीआइ (CPI)  के संदीप सौरव (Sandeep Saurabh) काफी आगे निकल गए हैं। इसी तरह जहानाबाद (Jehanabad) में भाजपा की बागी इंदू कश्यप (Indu Kashyap) जदयू प्रत्याशी और नीतीश सरकार के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा (Krishnandan Prasad Verma) पर भारी पड़ीं। राजद के प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव (Suday Yadav) को संजीवनी मिल गई। सुदय बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। बेलागंज (Belaganj) में भी लोजपा के बागी ने रामाश्रय शर्मा उर्फ पुण्यदेव शर्मा (Punyadev Sharma) ने जदयू प्रत्याशी का खेल बिगाड़ दिया। राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव (Surendra Prasad Yadav) दो गुनी ज्यादा वोट से जदयू प्रत्याशी अभय कुशवाहा (Abhay Kushwaha) से आगे चल रहे हैं।

लोजपा के सिंटिंग विधायक हुए बेदम

अहम यह है कि लोजपा के दो सिटिंग विधायकों को जनता ने खारिज कर दिया है। लालगंज और गोविंदगंज दोनों सीटें लोजपा हार रही है। दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.