Move to Jagran APP

Top Patna News Of The Day 13 October 2019, पटना में डबल मर्डर, नाराज पटनावासियों ने Dy CM का घर घेरा, तब सीरियल ब्‍लास्‍ट से सहम गया था पटना, राजधानी में विशेष वाहन जांच अभियान पर रोक

पटना रविवार को दो हत्याओं से थर्रा गया। मालसलामी थाना क्षेत्र में युवक की चाकू गोदकर दो मोकामा में सिर कूचकर हत्या कर दी गई।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 04:33 PM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 04:33 PM (IST)
Top Patna News Of The Day 13 October 2019, पटना में डबल मर्डर, नाराज पटनावासियों ने Dy CM का घर घेरा, तब सीरियल ब्‍लास्‍ट से सहम गया था पटना, राजधानी में विशेष वाहन जांच अभियान पर रोक
Top Patna News Of The Day 13 October 2019, पटना में डबल मर्डर, नाराज पटनावासियों ने Dy CM का घर घेरा, तब सीरियल ब्‍लास्‍ट से सहम गया था पटना, राजधानी में विशेष वाहन जांच अभियान पर रोक

Top Patna News, 13 October Patna News, Top Patna News of the day, पटना की प्रमुख खबरें, पटना की टॉप खबरें।

loksabha election banner

पटना में डबल मर्डर

पटना, जेएनएन। राजधानी रविवार को डबल मर्डर से थर्रा गई। मालसलामी थाना क्षेत्र के मथनी तल में दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें एक तरफ से चाकू तो दूसरी तरफ से गोलियां चलीं। वारदात में एक पक्ष के युवक की चाकू गोदने से मौत हो गई। उसकी पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के मथनी तल निवासी कल्लू ठठेरा के रूप में हुई है। कल्लू कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका था। जबकि गोली लगने से घायल मथनी तल निवासी सिद्धांत कुमार को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं मोकामा में ससुराल आए युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई।

नाराज पटनावासियों ने Dy CM का घर घेरा

पटना [जेएनएन]। भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव से पटना को राहत तो मिल गई है, लेकिन उससे उत्‍पन्‍न परेशानियां यथावत हैं। शहर के कुछ इलाकों में तो अभी तक पानी जमा है। जहां पानी निकल गया है और वहां गंदगी अंबार है। इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर पहुंचकर हंगामा किया। पटना नगर निगम के बांकीपुर कार्यालय का भी लोगों ने घेराव किया। उधर, पटना के सगुना मोड़ और खगौल रोड पर भी लोगों ने प्रदर्शन किया। जलजमाव से हो रही परेशानी को स्‍थानीय लोग काफी आक्रोशित थे।

तब सीरियल ब्‍लास्‍ट से सहम गया था पटना

पटना, जेएनएन। पटना के लोग आज भी 27 अक्‍टूबर 2013 को नहीं भूल पाए हैं। शहर की शान और जान गांधी मैदान औऱ पटना जंक्शन पर बमों की आवाज की गूंज आज भी रोंगेटे खड़े कर देती है। पटना में सीरियल ब्‍लास्‍ट के आरोपित व प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के आतंकी अजहरूद्दीन उर्फ 'केमिकल अली' के हैदराबाद में गिरफ्तार होने के बाद चर्चा एक बार फिर इसकी याद ताजाा हो गई है। गांधी मैदान में पाचं और जंक्शन पर दो ब्लास्ट में छह लोगों की जान जाने के साथ करीब 83 लोग घायल हुए थे।

राजधानी में विशेष वाहन जांच अभियान पर रोक

पटना, जेएनएन। राजधानीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। पटना में जलजमाव और उससे उत्पन्न समस्या को देखते हुए अगले आदेश तक अब वाहनों की जांच नहीं होगी। प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने रविवार को पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना को विशेष वाहन जांच अभियान पर रोग लगाने का आदेश जारी कर दिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा जलजमाव की स्थिति के कारण राहत एवं बचाव तथा अन्य संबंधित कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता को आधार मानकर एेसा किया जा रहा है। जिस कारण वाहन जांच पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। आदेश के मुताबिक रविवार से पटना में गाड़ियों की जांच बंद कर दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.