Move to Jagran APP

मैट्रिक परीक्षा 21 से, छात्रों की तुलना में छात्राएं अधिक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में इस बार लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा रहेंगी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 07:00 AM (IST)
मैट्रिक परीक्षा 21 से, छात्रों की तुलना में छात्राएं अधिक
मैट्रिक परीक्षा 21 से, छात्रों की तुलना में छात्राएं अधिक

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में इस बार लड़कों की तुलना में 13,541 लड़कियां अधिक शामिल होंगी। राज्य भर के 16 लाख 60 हजार 609 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें छात्राओं की संख्या 8 लाख 37 हजार 75 है। छात्रों की संख्या 8 लाख 23 हजार 534 है। परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की मूल प्रति और पेन के सिवा कुछ भी ले जाना वर्जित रहेगा। केंद्राधीक्षक के अलावा किसी भी पदाधिकारी, कर्मचारी और वीक्षक को मोबाइल के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से कम से कम 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा।

loksabha election banner

इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह ही इस बार मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों का नाम, रौल नंबर, रौल कोड और विषय कोड प्रिंटेड मिलेगा। किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।

राज्य भर में 1418 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा के लिए 8 लाख 42 हजार 888 परीक्षार्थी प्रथम पाली में और 8 लाख 17 हजार 721 अभ्यर्थी द्वितीय पाली में शामिल होंगे।

पटना जिले में 74 केंद्रों पर कुल 76432 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यहां दोनों पाली में लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है। प्रथम पाली में 39,140 अभ्यर्थियों में छात्राओं की संख्या 20,569 और छात्रों की संख्या 18,571 होगी। द्वितीय पाली में 19,353 छात्राएं और 17,939 छात्र परीक्षा देंगे। विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र के बाहर 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।

-- परीक्षार्थी क्या करें और क्या नहीं --

परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा, इसलिए घर से चप्पल पहन कर जा सकते हैं। प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी साथ नहीं ले जाएं। वीडियो कैमरे के समक्ष जांच में कैल्कुलेटर, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यथा-ब्लूटूथ, इयरफोन मिलने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड का इस्तेमाल नहीं करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.