जन्माष्टमी पर डिजाइनर कपड़े पहनेंगे श्रीकृष्ण, जानें पटना के बाजारों में मूर्ति की कीमत Patna News
जन्माष्टमी पर डिजाइनर कपड़े पहनेंगे श्रीकृष्ण, जानें पटना के बाजारों में मूर्ति की कीमत Patna News
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पटना के बाजारों में बालरूप लड्डू गोपाल कृष्ण के लिए गोटा लगे डिजाइनर वस्त्र उपलब्ध हैं। जानें क्या हैं पूजा-पाठ की सामग्री के दाम।
Publish Date: Tue, 20 Aug 2019 08:46 AM (IST) Author:
पटना, जेएनएन। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए मौसमी कारोबारियों की ओर से बाजार सजाया जा रहा है। इस पर्व पर इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की खुदरा दुकान मंडी से लेकर मोहल्ले तक में लगने लगी हैं। बालरूप लड्डू गोपाल कृष्ण के लिए गोटा लगे डिजाइनर वस्त्र उपलब्ध हैं। गद्दा-तोशक, तकिया, बांसुरी, मोर पंख, मुकुट, पालना, पलंग समेत छोटे-छोटे दर्जनों आइटम बाजार में उपलब्ध हैं। भगवान श्रीकृष्ण के लिए लकड़ी और धातु से तैयार झूले के साथ फूलों से सजा झूला भी उपलब्ध है। इस बार इस त्योहार पर लगभग चार करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद व्यापारी कर रहे हैं।
कहां से आती है सामग्री
जन्माष्टमी को लेकर लकड़ी के फैंसी झूले वाराणसी से पटना की मंडियों में पहुंच रहे हैं। स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार लकड़ी के झूले भी बाजार में हैं। चार दर्जन से अधिक कारीगर दिन-रात झूला बनाने में लगे हैं। धातु से बना झूला कोलकाता, राजकोट और वाराणसी से आ रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का फैंसी कपड़ा पटना के बाजारों में मथुरा, दिल्ली, वृंदावन, मुंबई और वाराणसी से मंगाया जा रहा है। मच्छरहट्टा के थोक कारोबारी प्रीतम चंद्रवंशी और पश्चिम दरवाजा के सुनील केसरी ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष सभी सामग्रियों की कीमतों में लगभग पांच फीसद तेजी दर्ज हुई है। बाजार में धीरे-धीरे बिक्री का सिलसिला परवान चढ़ने लगा है। त्योहार तक कारोबार में गति आ जायेगी।
एक नजर कीमतों पर प्रति पीस
लड्डू गोपाल ड्रेस : 25 से 550 रुपये तक
पीतल की मूर्ति : 75 से 1000 रुपये
गाय-बछड़ा सेट : 50 से 250 रुपये
पलंग : 75 से 250 रुपये प्रति पीस
फूलों का झूला : 250 से 750 रुपये
लकड़ी का फैंसी झूला : 125 से 450 रुपये
लकड़ी का साधारण झूला : 50 से 150 रुपये
धातु निर्मित झूला : 100 से 500 रुपये
कपड़ा : 25 से 150 रुपये
माला फैंसी : 15 से 400 रुपये
मुकुट : 20 से 200 रुपये
गद्दा : 25 से 80 रुपये तक
मोर पंख : 5 से 45 रुपये तक
बांसुरी : 10 से 150 रुपये
पटना में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे