Move to Jagran APP

Lockdown Bihar: आप्रवासी बिहारियों को वापस लाने में जुटी सरकार, नोडल अधिकारी तैनात

Lockdown Bihar केंद्रीय गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन बनने के बाद आप्रवासी बिहारियों को वापस लाने का रास्‍ता साफ हो गया है। इसके बाद राज्‍य सरकार इस काम में जुट गई है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 30 Apr 2020 08:01 PM (IST)Updated: Thu, 30 Apr 2020 08:08 PM (IST)
Lockdown Bihar: आप्रवासी बिहारियों को वापस लाने में जुटी सरकार, नोडल अधिकारी तैनात
Lockdown Bihar: आप्रवासी बिहारियों को वापस लाने में जुटी सरकार, नोडल अधिकारी तैनात

पटना, जेएनएन। Lockdown Bihar: काेरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बिहार के लाखों लोग दूसरे राज्यों में फंसे पड़े हैं। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) द्वारा जारी नई गाइडलाइंस से उनके वापस आने का रास्‍ता साफ हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार देशभर में फंसे अलग-अलग प्रदेशों के लोगों में अपनी घर वापसी की आस जग गई है। बिहार सरकार ने भी दूसरे राज्यों के फंसे अपने लोगों को वापस लाने  की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने नोडल अधिकारियाें की तैनाती कर दी है।

loksabha election banner

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रतिनियुक्‍त ये अधिकारी अन्‍य राज्यों में फंसे बिहारी छात्रों-कामगारों आदि को वापस लाएंगे। वे बिहार में फंसे दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी उनके प्रदेशों में भेजने का काम करेंगे।

एमएचए की नई गाइडलाइन, एक नजर

केंद्रीय गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन के अनुसार अगर दूसरे राज्‍य में फंसा कोई व्‍यक्ति अपने राज्‍य जाना चाहता है तो दोनों संबंधित राज्‍य सरकारें बातचीत कर उपयुक्‍त कदम उठाएंगी। ऐसे लोगों को सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा। रवानगी के पहले उनकी मेडिकल जांच (स्‍क्रीनिंग) की जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण नहीं मिलने पर ही जाने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे लोगों को घर भेजने के लिए बसों की व्‍यवस्‍था की जाएगी। ये बसें सैनिटाइज की जाएंगी तथा उनमें फिजिकल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए बैठने की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

एमएचए की गाइडलाइन के अनुसार अपने गंतव्‍य स्‍थान पर पहुंचे लोगों की स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की जाएगी। इसके बाद उन्‍हें घरों में अलग रहना होगा, जरूरत पड़ी तो उन्‍हें क्‍वारंटाइन सेंटर में भी रखा जाएगा।

आप्रवासी बिहारियों को लाने के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी

1. महाराष्ट्र और गोवा: आदेश तितरमारे

2. दिल्ली और हिमाचल प्रदेश: पलका सहनी और  शैलेंद्र कुमार

3. पंजाब: मानवजीत सिंह ढिल्लो

4. हरियाणा: दिवेश सेहरा

5. गुजरात: बी कार्तिकेय

6. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना: राम चंद्रटू डू

7. तमिलनाडु और पांडिचेरी: के सेंथिल कुमार

8. कर्नाटक:प्रतिमा एस वर्मा

9. केरला: सफीना एन

10. उत्तर प्रदेश: विनोद सिंह गुंजियाल और अनिमेष पराशर

11. मध्य प्रदेश: छत्तीसगढ़- मयंक बरवाड़ा

12. उड़ीसा: अनिरुद्ध कुमार

13. झारखंड: चंद्रशेखर

14. पश्‍चिम बंगाल: किम

15. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल, सिक्किम: आनंद शर्मा

16. जम्मू कश्मीर, लद्दाख: शैलेंद्र कुमार

17. राजस्थान: प्रेम सिंह मीणा

 18. उत्तराखंड: विनोद सिंह गुंजियाल

घर पहुंचकर क्‍वारंटाइन होंगे लोग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.