Move to Jagran APP

Patna Coronavirus Update: दुबई व न्यूजीलैंड से लौटे दंपती समेत पांच का लिया नमूना, 21 क्वारंटाइन

राजधानी में पिछले 17 दिन से कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। वहीं नालंदा में सोमवार को मिला पॉजिटिव पटना में भी रुका था। जिसने परेशानी बढ़ा दी है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 08:37 AM (IST)Updated: Wed, 15 Apr 2020 02:38 PM (IST)
Patna Coronavirus Update: दुबई व न्यूजीलैंड से लौटे दंपती समेत पांच का लिया नमूना, 21 क्वारंटाइन
Patna Coronavirus Update: दुबई व न्यूजीलैंड से लौटे दंपती समेत पांच का लिया नमूना, 21 क्वारंटाइन

पटना, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को डीएम के निर्देश पर सुल्तानगंज थानान्तर्गत मेवासाव लेन स्थित एक परिवार समेत पड़ोस के 21 लोगों को होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 13 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। महिलाओं और बच्चों को एहतियात बरतने के निर्देश देते हुए घर में ही आइसोलेट किया गया है। इधर, प्रशासन ने मेवासाव लेन समेत मंडई की कई गलियों में बांस लगा कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सभी से घरों में रहने की अपील की जा रही है।

loksabha election banner

ड्रोन कैमरा गलियों तक रख रहा नजर

लॉकडाउन में भी सड़कों और गलियों के नुक्कड़ पर तफरीह करने वालों पर शामत आने वाली है। पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल अब नहीं चलेगा। आसमान से कैमरा लगे ड्रोन जिले की सीमा और मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक नजर रखेंगे। शहर की विधि-व्यवस्था और एहतियात के लिए ड्रोन के फुटेज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पटना में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले, इसके लिए प्रशासन के स्तर से 15 अप्रैल से सख्त चौकसी रहेगी। इसके लिए बुधवार से 32 और मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा। बिहटा से लेकर मोकामा तक विभिन्न हिस्सों में नये दंडाधिकारियों की तैनाती होगी।

पीरबहोर का युवक दिल्ली में संक्रमित, रडार पर घर 


पीरबहोर थाना क्षेत्र के एक युवक की दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि, युवक अभी दिल्ली में है लेकिन उसके स्वजनों से जानकारी ली जा रही है कि उसके पहले तो वह कहीं नहीं गया था और घर पर कब से नहीं है। 

दुबई व न्यूजीलैंड से लौटे डॉक्टर दंपती समेत पांच का नमूना लिया

जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में पहुंची। अजीमाबाद कॉलोनी से पांच लोगों का नमूना कोरोना की जांच के लिए लिया। श्री गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह सदर अस्पताल के प्रबंधक शब्बीर कुमार ने बताया कि डॉ. आरिफ अब्दुल्लाह एवं डॉ. राजेश रंजन चौधरी ने दुबई से लौटे एक 65 वर्षीय डॉक्टर एवं उनकी 55 वर्षीया पत्नी, खाजेकला थाना क्षेत्र के हमाम निवासी न्यूजीलैंड से लौटी 50 वर्षीया महिला, चौक थाना क्षेत्र के लंगूर गली निवासी एक युवती एवं आलमगंज थाना क्षेत्र के पीरवैस गली में दुबई से लौटे एक युवक का सैंपल लिया। सभी नमूनों को जांच के लिए आरएमआरआइ भेजा गया है।

दानापुर में घेराबंदी तोड़ने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

लॉकडाउन को लेकर की गई घेराबंदी को तोडऩेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर नगर में कई जगहों पर घेराबंदी की गई है। एक-दो स्थानों पर घेराबंदी को हटाने एवं तोडऩे की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि जानबूझकर घेराबंदी तोडऩे वालों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी।  

बाढ़ में लॉकडाउन में प्रशासनिक सख्ती बढ़ी, 22 बाइक जब्त


बाढ़ थाने की पुलिस ने मंगलवार को 22 बाइक और एक ई-रिक्शा को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि अनुमति के बिना वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। वहीं एनटीपीसी थाने की पुलिस ने 11 बाइक, सकसोहरा पुलिस ने 3 बाइक, पंडारक पुलिस ने 2 बाइक तथा बेलछी थाने की पुलिस ने 2 बाइक जब्त की। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार के मुताबिक अथमलगोला की मुख्य सड़क एवं ग्रामीण सड़कों पर पूरे दिन अभियान चला।  

बेलछी से लगी नालंदा जिले की सीमा हुई सील 

बेलछी थाना क्षेत्र से लगी नालंदा जिले की सीमा को पुलिस ने सील कर दिया है। अगले आदेश तक जिले की सीमा में किसी भी व्यक्ति एवं वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अपर थानाध्यक्ष इंद्रकांत झा ने बताया कि सभी जगहों पर निगरानी रखी जा रही है।

एम्स पटना में 42 लोगों की हुई स्क्रीनिंग, एक आशंकित

एम्स पटना में मंगलवार को 42 लोगों की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें एक आशंकित पाया गया। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। नोडल अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि छह सैंपल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जमात से लौटे 15 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है।

फुलवारीशरीफ में 722 घरों को किया गया सैनिटाइज

सीएचसी मैनेजर शिप्रा चौहान ने बताया कि फुलवारीशरीफ के आकोपुर, मुरादपुर, भुसौला दानापुर के 722 घरों को सैनिटाइज किया गया। अबतक स्वास्थ्य विभाग व सीएचसी टीम द्वारा फुलवारीशरीफ के 4065 घरों को सैनिटाइज किया जा चुका है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.