Move to Jagran APP

CoronaVirus Patna Update: 10 नए मामलों के साथ 251 हुआ आंकड़ा, कंटेनमेंट जोन में नए इलाके शामिल

CoronaVirus Patna News Update पटना में कोरोना के आंकड़े विस्‍फोटक हो गए हैं। अभी तक 251 मरीज मिल चुके हैं। यहां की स्थिति की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 31 May 2020 03:04 PM (IST)Updated: Sun, 31 May 2020 10:35 PM (IST)
CoronaVirus Patna Update: 10 नए मामलों के साथ 251 हुआ आंकड़ा, कंटेनमेंट जोन में नए इलाके शामिल
CoronaVirus Patna Update: 10 नए मामलों के साथ 251 हुआ आंकड़ा, कंटेनमेंट जोन में नए इलाके शामिल

पटना, जागरण टीम। LIVE CoronaVirus Patna News Update: बिहार में कोरोना संक्रमण विस्‍फोटक हो गया है। राजधानी की बात करें तो रविवार को अब तक दस नए मामले मिल चुके हैं। राज्‍य के कुल 3807 मरीजों में अकेले पटना का आंकड़ा 251 हो चुका है। पटना में अभी तक 81 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, दो की मौत हो चुकी है। इस बीच पटना के कुछ नए इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल किए गए हैं तो कुछ को इस लिस्‍ट से हटा दिया गया है।

prime article banner

रविवार को अब तक मिले चार नए मरीज

रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी पहली रिपोर्ट में पटना के दस नए मरीज शामिल हैं। इसके साथ पटना के मरीजों की संख्‍या 251 हो गई है। इसके पहले पटना में शनिवार को तीन मरीज मिले थे।

पटना के कंटेनमेंट जोन में परिवर्तन

इस बीच राजधानी के 13 इलाकों को कंटेनमेंट जोन के दायरे से हटा दिया गया है। दूसरी ओर कुछ नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए क्षेत्र

1. ग्राम शंभूकुडा (पंचायत नवटी, थाना प्रखंड नौबतपुर, दानापुर)

2. फुलवारी गुमटी बिरला कॉलोनी (एफसीआइ रोड, थाना रूपसपुर, दानापुर)

3. ग्राम महाराजगंज (बगलापुर पंचायत चेचौल, थाना नौबतपुर, दानापुर)

4. मीठा कुआं, भट्ठापर धनौत (थाना रूपसपुर, दानापुर)

5. आदर्श कॉलोनी (पश्चिमी पटेल नगर, रोड नंबर-5, पटना सदर)

6. हाई स्कूल पानी टंकी के सामने पंडित जी की गली (खगौल रोड, फुलवारीशरीफ)

7. बीपीएससी ऑफिस के पीछे (बेली रोड, पटना)

8. रोड संख्या 1 ई, मकान संख्या 101 से रोड संख्या 1 मकान संख्या 36 तक (न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना)

9. रोड नंबर 4 (फाइनेंस डिपार्टमेंट कॉलोनी, राजीव नगर)

10. गिरजा पथ (प्रतिमा अपार्टमेंट के पास, जक्कनपुर, पटना)

11. दुर्गा आश्रम गली (प्रेम भवन के पास, शास्त्री नगर, पटना)

12. सुलतानगंज थाना (बांकीपुर अंचल, पटना)

13. आलमगंज थाना (अजीमाबाद अंचल, पटना)

कंटेनमेंट जोन की नई सूची

1. इंद्रलोक नगर (बाईपास, पटना सिटी)

2. महाराजगंज (राजपूताना गली, पटना सिटी)

3. रिकाबगंज (मालसलामी, पटना सिटी)

4. फौजदारी कुआं (मालसलामी, पटना सिटी)

5. चाणक्यनगर (पटना सिटी)

6. चाणक्यपुरी, मछली गली (राजा बाजार, पाटलिपुत्र अंचल 7, पटना)

8. अशोका टावर के सामने (मछली गली, राजा बाजार)

9. रोड नंबर 3 (शिवनगर बाईपास रोड, खेमनीचक, बाईपास, पटना)

10. बीएमपी 14 (बैरक संख्या 7, 11, 15 ,23, 25, पटना)

11. चंद्र विहार कॉलोनी (रोड संख्या 25, आशियाना दीघा रोड, राजीव नगर थाना के पास, पटना)

12. जय हिंद कॉलोनी (रानीपुर, फुलवारीशरीफ, पटना)

13. अंतराघाट (जमाखारिज, दीघा, पटना)

14. एजी कॉलोनी (पार्क के पास, पटना)

15. समनपुरा पुरानी मस्जिद के बगल में (राजा बाजार, पटना)

16. रंजन भगत चांदमारी रोड (गली संख्या दो, पीएनबी एटीएम के पास थाना कंकड़बाग, पटना)

17. ग्राम बहुआरा (सरकारी बोरिंग के पास, गांव के उत्तर-पश्चिम, पंचायत चिपुरा, थाना गौरीचक, पटना)

18. पश्चिमी जजेज कॉलोनी (आरपीएस मोड़, थाना रूपसपुर, दानापुर, पटना)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.