Move to Jagran APP

Bihar News: कोरोना संकट के बीच चुनाव रोकने को ले बैठक, लॉकडाउन के दूसरे दिन सन्‍नाटा, दरभंगा में बांध टूटा

Bihar Nws शुक्रवार को दरभंगा में एक बांध के टूट जाने से अफरा-तफरी मची रही। कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन का दूसरा दिन सन्‍नाटा भरा बीता।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 17 Jul 2020 10:38 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2020 11:31 PM (IST)
Bihar News: कोरोना संकट के बीच चुनाव रोकने को ले बैठक, लॉकडाउन के दूसरे दिन सन्‍नाटा, दरभंगा में बांध टूटा
Bihar News: कोरोना संकट के बीच चुनाव रोकने को ले बैठक, लॉकडाउन के दूसरे दिन सन्‍नाटा, दरभंगा में बांध टूटा

पटना, जागरण टीम। LIVE Bihar News: बिहार में कारोना संक्रमण रोकने के लिए फिर लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन भी सड़कों पर सन्‍नाटा पसरा दिखा। इस बीच दिल्‍ली में बिहार के विपक्षी दल चुनाव टालने को लेकर बैठक हुई। उधर, नदियों के खतरे के निशान के ऊपर बहने के कारण बाढ़ के हालात भी गंभीर होते जा रहे हैं। कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं हैं। शुक्रवार की सुबह दरभंगा  में बागमती नदी से सुरक्षा के लिए बनाया गया जमींदारी बांध टूट गया। बांध में दो दिनों से रिसाव हो रहा था।

loksabha election banner

बिहार विधानसभा चुनाव रोकने को ले विपक्षी दलों की बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव स्‍थगित करने के लिए आज आरजेडी, कांग्रेस सहित नौ विपक्षी दलों ने दिल्‍ली में बैठक की। वे कोराना विस्‍फोट के संकट काल में फिलहाल चुनाव टालने के पक्ष में हैं। बैठक के बाद उन्‍होंने अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त को दिया।

लॉकडाउन के दूसरे दिन रहा सन्‍नाटा

बिहार में फिर से लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन सुबह से ही सन्‍नाटा पसरा रहा। राजधानी सहित राज्‍य के तमाम सड़कें वीरान दिखीं। आवश्‍यक काम से निकले इक्के-दुक्के वाहन ही दिखे। पटना की बात करें तो एक दर्जन से अधिक चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। केवल आवश्यक और आपात सेवा के लिए ही आने-जाने की ही अनुमति दी जा रही थी।

बिहार में कोरोना विस्‍फाट का दौर

राज्‍य में कोरोना विस्‍फाट (Corona Blast) का दौर है। राज्‍य में कुल मरीजों का आंकड़ा विस्‍फोटक हो गया है। पटना की बात करें तो यह राज्‍य का कोरोना जोन (Corona Zone) बन कर उभरा है। राहत की बात यह है कि स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या (Recovery Rate) भी अच्‍छी है।

बाढ़: दरभंगा में टूटा जमींदारी बांध

बिहार में बाढ़ के हालात गंभीर होते जा रहे हैं। कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं हैं। तटबंधों पर दबाव बना हुआ है। दरभंगा  जिले के केवटी प्रखण्ड के गोपालपुर गांव के पास बागमती नदी से सुरक्षा के लिए बनाया गया जमींदारी बांध सुबह-सुबह करीब 20 फीट तक टूट गया। बांध टूटने के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति है। कई इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है। विदित हो कि दो दिनों से बांध में रिसाव हो रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.