Move to Jagran APP

Highlights Bihar By Elections Result 2021: बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत, शुरुआती रुझान इसके उलट थे

Highlights Bihar By Elections Result 2021 बिहार विधानसभा की कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर सीट पर जदयू ने दोबारा कब्जा जमा लिया है। अमन हजारी और राजीव कुमार को जीत हासिल हुई है। वहीं राजद को परिणाम से निराशा हाथ लगी है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Tue, 02 Nov 2021 06:32 AM (IST)Updated: Tue, 02 Nov 2021 07:25 PM (IST)
Highlights Bihar By Elections Result 2021: बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत, शुरुआती रुझान इसके उलट थे
Highlights Bihar By Elections Result 2021: तेजस्‍वी यादव और नीतीश कुमार।

पटना, जागरण टीम। Highlights Bihar Assembly By Election Result: बिहार विधानसभा के उप चुनाव के परिणाम आ गए हैं। कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी ने लगभग 12 हजार मतों के अंतर से राजद के उम्‍मीदवार गणेश भारती को हरा दिया है। तारापुर में कड़े मुकाबले के बीच जदयू के प्रत्याशी को सफलता मिली है। तारापुर में जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार साहा को हरा दिया। राजीव को 78966 तो अरुण को 75145 मत मिले। 

prime article banner

Highlights Bihar Assembly By Election Counting Results

05.49 PM: आखिर जदयू ने मार ली बाजी

बिहार की तारापुर सीट के लिए उपचुनाव के परिणाम को लेकर 29वें राउंड तक इंतजार करना पड़ा। कड़े मुकाबले में जदयू ने राजद को हरा दिया। तारापुर में जदयू के राजीव कुमार सिंह ने सीट जीतकर एनडीए के खाते में डाल दी। 

05.42 PM: राजद जदयू को दे रहा टक्कर

तारापुर में जदयू और राजद के बीच मुकाबला कांटे पर आ गया है। 27वें राउंड में जेडीयू प्रतिद्वंद्वी आरजेडी से मात्र 756 वोटों से आगे है। जदयू के प्रत्याशी राजीव कुमार को 72394 तो राजद के अरुण कुमार को 71619 मत मिले हैं। 

05.02 PM: 24वें राउंड में भी जदयू आगे

तारापुर में भी जदयू के आगे बढ़ने का सिलसिला जारी है। जेडीयू राउंड दर राउंड आगे जा रहा है। 24वें राउंड में 1622 मतों से जदयू राजद से आगे हो गया है। जेडीयू के प्रत्याशी को 63482 तो राजद के कैंडिडेट को 65104 मत मिले हैं। 

04.33 PM: तारापुर में आगे बढ़ रहा जदयू

कुशेश्वरस्थान जीतने के बाद अब तारापुर में भी जदयू जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। तारापुर में जेडीयू को लगातार बढ़त मिलना जारी है। 21वें राउंड में 1063 मतों से जदयू आगे हो गया है। जदयू के प्रत्याशी को 57646 तो राजद के उम्मीदवार को 56583 मत मिले हैं। 

03.51 PM: राजद की तारापुर से उम्मीद

कुशेश्वरस्थान सीट हारने के बाद राजद का दावा अब तारापुर में है। 11वें राउंड में तारापुर राजद आगे हो गया है। 513 वोटों से आरेजडी आगे है। अभी 18वें राउंड के तक के वोटिंग के परिणाम जारी कर दिया गए हैं। 11 राउंड तक जीत का फासला कम और ज्यादा होने की संभावना बनी हुई है। 

03.00 PM: निराश लौट रहे हैं तेजस्‍वी यादव

राजद को अब तारापुर सीट से उम्मीद बची है। कुशेश्वरस्थान ने तेजस्वी यादव को निराश किया है। अब वह खाली हाथ पटना लौट रहे हैं। जीत की प्रत्याशा में नेता प्रतिपक्ष एक दिन पहले ही वोटों की रखवाली करने के लिए दरभंगा पहुंच गए थे। उन्हें लगा था कि तारापुर में राजद की जीत तय है। लड़ाई सिर्फ कुशेश्वरस्थान में है। इसीलिए उन्होंने स्वयं कुशेश्वरस्थान गए और जगदानंद सिंह को तारापुर भेजा था।

02.35 PM: पिता की सीट पर काबिज हुए अमन भूषण

कुशेश्वरस्थान में मतगणना का 23वां राउंड पूरा होने के साथ ही चुनाव नतीजे सामने आ चुके हैं। इस सीट पर जदयू ने 12698 मतों के अंतर से शानदार जीत हासिल की है। इस सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी को कुल 59,882 मत मिले हैं। दूसरे नंबर पर रहे राजद के गणेश भारती को कुल 47,184 वोट मिले हैं। इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में शशिभूषण हजारी जदयू की ओर से चुनाव जीते थे। उनके निधन के बाद सीट रिक्‍त हुई तो उनके ही बेटे को जदयू ने उम्‍मीदवार बनाया।

02.35 PM: कुशेश्‍वरस्‍थान में जदयू की जीत, तारापुर में बढ़ी राजद की चिंता

कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर जदयू की जीत हो गई है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। दूसरी तरफ, तारापुर विस सीट पर मतगणना का 14 वां राउंड पूरा हो गया है। यहां राजद के अरुण कुमार को 39699 मत, जबकि जदयू के राजीव कुमार को 37998 मत मिले हैं। इस सीट पर 1701 से राजद आगे है, लेकिन फासला काफी कम रह गया है। महज एक राउंड की गिनती में जदयू ने यहां तेजी से रिकवरी की है। इस सीट पर अभी 15 राउंड की गिनती बाकी है।

02.25 PM: कुशेश्‍वरस्‍थान के नतीजे अब जल्‍द

कुशेश्वरस्थान में 23 राउंड की मतगणना होनी है। वहां 21वें राउंड के बाद जदयू 11895 वोटों से आगे है। अमन भूषण हजारी - जदयू को अब तक 56856 मत, जबकि गणेश भारती - राजद को 44961 मत मिले हैं। दूसरी तरफ, तारापुर में 29 राउंड में मतगणना होनी है। वहां 13वें राउंड तक राजद के अरुण कुमार 38153 वोट पाकर जदयू के राजीव कुमार से 3742 मतों से आगे चल रहे हैं। जदयू को इस सीट पर अब तक 34410 मत मिले हैं।

02.05 PM: कुशेश्‍वरस्‍थान के नतीजे अब थोड़ी ही देर में

कुशेश्वरस्थान में मतगणना के 20वें राउंड के बाद जदयू 11815 वोटों से आगे हो गया है। एनडीए के प्रत्‍याशी अमन भूषण हजारी को 54224 वोट जबकि दूसरे नंबर पर राजद के गणेश भारती को 42409 मत मिल चुके हैं। इस सीट पर जदयू उम्‍मीदवार अब निर्णायक बढ़त बनाते दिख रहे हैं।

02.00 PM: कुशेश्‍वरस्‍थान में जदयू जीत की ओर, तारापुर में राजद आगे

तारापुर विस सीट पर 12वें राउंड के बाद राजद ने फिर से लीड बना ली है और इस बार लीड बड़ी भी है। अब इस सीट पर राजद प्रत्‍याशी 3719 मतों से आगे चल रहे हैं। राजद के अरुण कुमार को 35607, जबकि जदयू के राजीव कुमार को 31888 मत मिले हैं। कुशेश्वरस्थान में 19वें राउंड के बाद 11447 वोटों से जदयू आगे है। यहां जदयू के अमन भूषण हजारी को 51416 मत, जबकि राजद के गणेश भारती को 39969 मत मिले हैं।

01.45 PM: तारापुर में बढ़ने लगी राजद की धड़कन

तारापुर विस सीट के लिए 10वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद जदयू को थोड़ी राहत मिली है। यहां राजद उम्‍मीदवार अरुण कुमार 29175 मत पाकर जदयू के राजीव कुमार से आगे चल रहे हैं, हालांकि मतों का अंतर अब कम होने लगा है। जदयू प्रत्‍याशी को अब तक 26967 मत मिले हैं। यहां 2208 वोट से राजद आगे है।

01.20 PM: कुशेश्‍वरस्‍थान में जदयू की बढ़त फिर से बढ़ रही

कुशेश्वरस्थान सीट की मतगणना का 16वां राउंड पूरा हो चुका है। इस सीट पर 7653 वोटों से जदयू आगे है। अमन भूषण हजारी, जदयू को 42120 मत जबकि गणेश भारती, राजद को 34467 मत मिले हैं। 15वें राउंड के बाद दोनों के बीच मतों का अंतर 7078 था।

01.10 PM: तारापुर में कम होने लगा मतों का अंतर

तारापुर सीट पर नौवें चरण की मतगणना पूरी होने के बाद राजद के अरुण कुमार 2684 मतों से जदयू के राजीव कुमार से आगे चल रहे हैं। अब तारापुर प्रखंड के मतों की गिनती हो रही है। इस प्रखंड में कुल 94 बूथ हैं। नौवें राउंड से राजद की बढ़त इस सीट पर कम होने लगी है। फिलहाल रामपुर के विषम क्षेत्र के मतों की गिनती हो रही है। राजद को अरुण कुमार को 26803 जबकि जदयू के राजीव कुमार को 24119 मत मिले हैं।

12.30 PM: तारापुर में राजद आठवें राउंड तक आगे

तारापुर विस के लिए आठ राउंड तक की मतगणना पूरी हो गई है। यहां आरजेडी उम्मीदवार 3257 से आगे चल रहे हैं। राजद के अरुण कुमार को 24556 और राजीव कुमार, एनडीए को 21029 मत मिले हैं।

12.30 PM: तारापुर में चल रही आठवें राउंड की मतगणना

कुशेश्वरस्थान में 14वें राउंड के बाद 7335 वोटों से जदयू आगे है। यहां मतों का अंतर एक बार फिर से बढ़ा है। अमन भूषण हजारी, जदयू को अब तक 36907 मत मिले हैं, दूसरी तरफ राजद के गणेश भारती को 29472 मत मिले हैं। तारापुर में फिलहाल आठवें राउंड की मतगणना चल रही है।

12.20 PM: कुशेश्‍वरस्‍थान में 13वें राउंड के बाद घटा अंतर

कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू उम्‍मीदवार 13वें राउंड के बाद भी आगे चल रहे हैं। इस सीट पर 6242 वोटों से जदयू आगे है। यहां मतों का अंतर अब घट गया है। अमन भूषण हजारी, जदयू को 34569 जबकि गणेश भारती, राजद को 28327 मत मिले हैं। तारापुर विस सीट के लिए सातवें राउंड तक राजद के अरुण कुमार को 21770, जबकि जदयू के राजीव कुमार को 18026 मत मिले हैं। इस सीट पर 3744 से राजद आगे चल रहा है।

11.50 AM: जदयू के हाथ में जाती दिख रही कुशेश्‍वरस्‍थान सीट

कुशेश्‍वरस्‍थान में जदयू की जीत पक्‍की होती दिख रही है। इस सीट पर 12वें राउंड तक जदयू 8074 मतों से आगे है। एनडीए के संयुक्‍त प्रत्‍याशी अमन भूषण हजारी को अब तक 32 हजार 686 जबक‍ि राजद के गणेश भारती को 24612 मत मिले हैं।

11.30 AM: कुशेश्‍वरस्‍थान में बढ़ रहा जदयू का अंतर

कुशेश्वरस्थान सीट पर 10वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद जदयू उम्‍मीदवार अमन भूषण हजारी 9010 वोटों से आगे हैं। उन्‍हें अब तक 28 हजार 280 मत मिल चुके हैं। राजद के गणेश भारती को अब तक 19 हजार 270 मत मिले हैं।

11.15 AM: कुशेश्‍वरस्‍थान में नौवां राउंड तो तारापुर में पांचवां राउंड पूरा

कुशेश्वरस्थान में नौवें राउंड की मतगणना के आधार पर 7501 वोटों से जदयू आगे है। जदयू के अमन भूषण हजारी को 25 हजार 068 मत मिले हैं। राजद प्रत्‍याशी गणेश भारती को अब तक 17 हजार 567 मत मिल गए हैं। तारापुर में पांचवें राउंड में 2717 से राजद आगे है। पांचवें राउंड में राजद के अरुण कुमार को 15777 जबकि जदयू के प्रत्‍याशी राजीव कुमार को 13 हजार 60 मत हासिल हो चुके हैं।

11.00 AM: तारापुर सीट पर असरगंज प्रखंड की काउंटिंग समाप्‍त

तारापुर विधानसभा उप चुनाव का मतगणना निर्धारित समय से आधे घंटे देर से शुरू हुई। असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत से मतों की गिनती शुरू हुई। चौथे राउंड में राजद प्रत्याशी अरुण कुमार एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार से 2250 वोट से आगे चल रहे हैं। चौथे राउंड में राजद को 12624 और एनडीए को 10374 वोट मिले। कुशेश्वरस्थान में आठवें राउंड की मतगणना के आधार पर 5367 वोटों से जदयू आगे है। जदयू के अमन भूषण हजारी को 21707 जबकि राजद के गणेश भारती को 16340 मत मिले हैं।

10.50 AM: कुशेश्‍वरस्‍थान में सातवां राउंड तो तारापुर में चौथा राउंड पूरा

कुशेश्वरस्थान सीट पर सातवें दौर की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी 3320 मत से आगे चल रहे हैं। यहां जदयू को 18414, राजद को 15094, कांग्रेस को 1378 और लोजपा (राम विलास) के उम्‍मीदवार को 1830 मत हासिल हुए हैं। तारापुर विस के लिए चौथे राउंड के बाद राजद के अरुण कुमार को 12624, जबकि जदयू के राजीव को 10374 मत मिले हैं। दोनों सीटों पर मतों का अंतर बहुत अधिक नहीं है और राउंड वार बढ़त की स्थिति में बदलाव हो रहा है। तारापुर सीट पर 2250 मतों से राजद आगे है।

10.35 AM: अमन भूषण हजारी ने बनाई बढ़त

कुशेश्वरस्थान सीट पर अब जदयू के अमन भूषण हज़ारी 12230 मतों के साथ आगे चल रहे हैं, वहीं राजद के गणेश भारती 11804 मतों के साथ अब दूसरे नंबर पर चले गए हैं। इस सीट पर शुरुआती रुझान में राजद आगे चल रहा था। वहीं तारापुर विस सीट के लिए तीसरे राउंड के आधार पर राजद के अरुण कुमार को 4301, जबकि जदयू के राजीव कुमार 2300 मत मिले हैं।

10.20 AM: दूसरे राउंड के आधार पर दोनों सीटों पर राजद आगे

तारापुर विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना के आधार पर राजद ने बढ़त बना ली है। RJD के अरुण को 3125 मिले हैं। दूसरी तरफ, जदयू के प्रत्‍याशी राजीव कुमार को दूसरे राउंड में 1984 मत मिले हैं। इस तरह दूसरे राउंड की मतगणना के आधार पर दोनों ही सीटों पर राजद आगे हो गया है।

09.50 AM: जानिए कुशेश्‍वरस्‍थान में कितने का फर्क

कुशेश्वरस्थान में दूसरे राउंड की मतगणना के आधार पर जदयू के गणेश भारती को 7523 मत मिले हैं। वहीं जदयू के अमन भूषण हजारी 6853 हासिल कर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। वहीं, मुंगेर जिले की तारापुर सीट पर पहला राउंड अमैया प्रखंड के मतों की गिनती से शुरू हुआ था। पहले राउंड में तारापुर सीट पर जदयू आगे है।

09.40 AM: कुशेश्‍वरस्‍थान में दूसरे राउंड तक राजद आगे

दरभंगा जिले की कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना तक राजद लगातार बढ़त बनाए हुए है। पहले राउंड में लोजपा रामविलास की उम्मीदवार अंजू देवी को 558, कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 239, जदयू के अमन भूषण हजारी को 2112, राजद के गणेश भारती को 2509 मत मिले हैं। वहीं, योगी चौपाल को 73, सचिदानंद पासवान को 139, जबकि नोटा पर 182 मत गिरे है। रूझानों के मुताबिक, राजद के गणेश भारती पहले राउंड में जदयू के अमन भूषण हजारी से 397 मतों से आगे है। तारापुर के शुरुआती रुझानों में जदयू आगे चल रहा है।

09.30 AM: कुशेश्‍वरस्‍थान में राजद की बढ़त लगातार जारी

कुशेश्वरस्थान में ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होने के बाद पहले राउंड में राजद आगे चल रहा है। राजद को 2509 वोट जबकि जदयू को 2112 वोट मिले हैं। अंतर अधिक नहीं है, लेकिन राजद का दावा है कि आखिरी राउंड तक उनकी जीत का अंतर बढ़ जाएगा। शुरुआती रुझानों के बाद लालू यादव के चेहरे पर उत्‍साह है। राबड़ी आवास और राजद कार्यालय पर जश्‍न मनाने के लिए पूरी तैयारी है।

09.20 AM: कुशेश्‍वरस्‍थान में राजद ने बनाई शुरुआती बढ़त

कुशेश्वरस्थान में 21 पोस्टल बैलेट की गिनती में राजद को 8 वोट मिले हैं। वहीं सत्‍ताधारी दल जदयू को 5 वोट मिले हैं। 7 पोस्टल वोटों को रद्द किया गया, जबकि 1 वोट अन्य के खाते में गया है।

09.10 AM: पोस्‍टल बैलेट की गणना के बाद राजद उत्‍साहित

पोस्‍टल बैलेट की गिनती के रुझान अब आने शुरू हो गए हैं। हम इसके बारे में आपको जल्‍दी ही अपडेट करेंगे। राजद ने दावा किया कि पोस्‍टल बैलेट से उनकी जीत की शुरुआत हुई है और यही आखिर तक जारी रहेगा। जदयू के निखिल मंडल ने कहा कि मतगणना में उतार-चढ़ाव तो हो सकता है, लेकिन उनकी पार्टी की जीत पूरी तरह तय है।

08.50 AM: तारापुर में पोस्‍टल बैलेट की गिनती शुरू

तारापुर उप चुनाव की गिनती पोस्टल बैलेट से शुरू हो चुकी है। कुछ ही पल में उसके रुझान आने लगेंगे। आपको बता दें कि विधानसभा उप चुनाव में पोस्‍टल बैलेट की गिनती सबसे बाद में हुई थी। राजद ने इस पर सवाल उठाए थे और इस बार पोस्‍टल बैलेट की गणना पहले कराने की मांग रखी थी।

08.35 AM: लालू यादव ने दोनों सीटों पर जीत का किया दावा

लालू यादव ने थोड़ी देर पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों ही सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव जीत रही है। आपको बता दें कि लालू यादव करीब छह साल के बाद बिहार के चुनावी मैदान में खुद भी उतरे थे। उन्‍होंने तारापुर और कुशेश्‍वरस्‍थान में चुनावी सभाएं की थीं। इससे पहले उनकी आखिरी चुनावी सभा 2015 के बिहार विधानसभा में हुई थी।

08.20 AM: तारापुर में मतगणना शुरू होने में देरी

तारापुर में विधानसभा उप चुनाव का मतगणना अब कुछ पल में शुरू होगी। सभी दलों के प्रत्याशी काउंटिंग हाल में पहुंच गए हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती अभी शुरू नहीं हुई है। पोस्टल बैलेट के लिए दो टेबल अलग है। मतगणना को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है। आरडी एंड डीजे कालेज में बने मतगणना केंद्र और उसके आसपास थ्री लेयर की सुरक्षा की गई है।

08.00 AM: कांग्रेस ने कही बड़ी बात

कांग्रेस के नेता असित नाथ तिवारी ने कहा कि इस चुनाव के नतीजे बड़े संदेश देने वाले होंगे। उन्‍होंने कहा कि इस उप चुनाव से ठीक पहले उनका दल राजद के महागठबंधन से बाहर निकल गया। यह जरूरी था। लंबे समय तक राजद के साथ रहने के कारण उनकी पार्टी के परंपरागत वोट बैंक पर असर पड़ रहा था। उन्‍होंने कहा कि चुनाव नतीजे कई लोगों का भ्रम दूर कर देंगे।

07.50 AM: तारापुर में दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर

मुंगेर जिले के अंतर्गत तारापुर सीट पर एनडीए और राजद के बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू उम्‍मीदवार के पक्ष में तीन सभाएं की हैं। उनके अलावा पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी, हम के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी वोट मांगने पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सात दिनों तक तारापुर में सभाएं और जनसंपर्क किया है।

07.33 AM: तेजस्‍वी यादव ने लगाया संगीन आरोप

उप चुनाव की मतगणना शुरू होने से ठीक आधा घंटे पहले तेजस्‍वी यादव ने अधिकारियों की मिलीभगत से जनमत की चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने एक अधिकारी का सरकारी मोबाइल नंबर शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि इस अधिकारी ने मतदान से पहले फोन कर मतदाताओं को धमकाया और प्रभावित किया। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग कहेंगे कि चुनाव में हार के डर से बौखलाकर तेजस्‍वी ऐसे आरोप लगा रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र के ऐसे चीरहरण पर चुप रहना क्‍या उचित है?

07.15 AM: लालू ने किया चुनाव के बाद सरकार बनाने का दावा

मतगणना के नतीजों को लेकर राजद में काफी बेचैनी है। लालू यादव ने दावा किया है कि ये दाेनों सीटें जीत लेने के बाद राजद बिहार में तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में सरकार बनाएगा। उन्‍होंने दावा किया कि सरकार बनाने के लिए उनका फार्मूला तैयार है। लालू ने कहा था कि वे नीतीश कुमार का विसर्जन करने बिहार आए हैं।

07.00 AM: एक्जिट पोल में जदयू की वापसी के आसार

अब तक आए कुछ एक्जिट पोल में दोनों ही सीटों पर सत्‍ताधारी दल जदयू की वापसी होने का अनुमान लगाया गया है। ये दोनों सीटें जदयू के विधायकों के निधन से खाली हुई थीं। पिछले चुनाव में राजद और कांग्रेस मिलकर इन सीटों पर चुनाव लड़े थे। इस बार ये दोनों पार्टियां अलग-अलग मैदान में थीं।

06.45 AM: दोनों नतीजों के लिए भूमिका बनाने में जुटे तेजस्‍वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष दोनों ही तरह के नतीजों के लिए माहौल बनाने में पहले से जुट गए हैं। उन्‍होंने चुनाव प्रचार के दौरान सत्‍ताधारी दल की ओर से आचार संहिता के उल्‍लंघन, मतदान के दौरान गड़बड़ी की कोशिशों का आरोप पहले ही लगाया था। मतगणना से एक दिन पहले उन्‍होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से मतगणना में गड़बड़ी की साजिश कर जदयू को जीताने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी जोड़ा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को जनता पूरी तरह नकार चुकी है और दोनों ही सीटों पर उनकी पार्टी का उम्‍मीदवार जीतेगा।

06.40 AM: कुशेश्‍वरस्‍थान में मतगणना की तैयारी पूरी

दरभंगा जिले के अंतर्गत कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा सीट पर उप चुनाव की मतगणना अब से थोड़ी ही देर में शुरू होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने मतगणना केंद्र महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) रामनगर में तैयारियों को पूरी तरह दुरुस्‍त बताया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुबह पांच बजे बजे मतगणना केंद्र पर रिपोर्ट करने लगे हैं। सुबह सात बजे वज्रगृह का ताला खुलेगा। इस दौरान प्रेक्षक और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ चुनाव में शामिल सभी अभ्यर्थियों के निर्वाचन एजेंट मौजूद रहेंगे। पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह आठ बजे से होगी। इसके बाद ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गिनती शुरू होगी।

06.35 AM: मतगणना के लिए बनाए गए 16 टेबल 

कुशेश्‍वरस्‍थान की मतगणना के लिए 16 टेबल बनाए गए हैं। इनमें दो टेबल पर पोस्टल बैलेट की गणना होगी। 14 टेबल पर ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती होगी। किन्‍ही पांच मतदान केंद्रों के वीवी पैट में दर्ज मतों की गिनती भी होगी। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कुल 22 राउंड में मतों की गिनती होगी।

06.30 AM: सभी दल कर रहे जीत के दावे

राजद की ओर से तेजस्‍वी यादव दरभंगा में जबकि मुंगेर में प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह कैंप कर रहे हैं। मुंगेर में जगदानंद सिंह के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव भी दिखे। दोनों ही नेता मतगणना से जुड़ा हर अपडेट लेते रहे। इस सीट पर राजद अपने उम्‍मीदवार की जीत का दावा कर रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.