Move to Jagran APP

Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार 28 February को कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। बीसीई-एनआइटी एलुमिनाई एसोसिएशन की ओर से 28 फरवरी को होने वाला वार्षिक मिलन समारोह कोरोना संक्रमण के कारण नहीं होगा। जबकि इसी दिन ज्ञान भवन में हीरक जयंती व रजत जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा

By Akshay PandeyEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 06:35 AM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 06:35 AM (IST)
Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी
बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान। जागरण आर्काइव।

जागरण संवाददाता, पटना: बीसीई-एनआइटी एलुमिनाई एसोसिएशन की ओर से 28 फरवरी को होने वाला वार्षिक मिलन समारोह कोरोना संक्रमण के कारण नहीं होगा। जबकि, इसी दिन ज्ञान भवन में हीरक जयंती व रजत जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव सह पटना विवि के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में देश-भर से दिग्गज इंजीनियर जुटेंगे। कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे से आरंभ होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। 

loksabha election banner

पटना के प्रमुख कार्यक्रम :

बिहार में साइकिल को बढ़ावा देने के लिए फिट बिहार साइकिलोथॉन का आयोजन हज भवन से सुबह 8:00 बजे 

बिहार विद्यापीठ सदाकत आश्रम की ओर से देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति पर्व पर प्रार्थना सभा का आयोजन आश्रम परिसर में सुबह 10.30 बजे 

'ग्रांड ट्रंक रोडÓ की ओर से एडिशन एक के तहत सेमिनार का आयोजन, होटल लेमन ट्री परिसर में सुबह 11:00 बजे 

मारवाड़ी सम्मेलन सिटी की ओर से मरीजों का फेको विधि से फ्री मोतियाबिंद का ऑपरेशन, बालाजी नेत्रालय पटना में दोपहर 12:00 बजे

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से 23वां जिला सम्मेलन संघ भवन सेवांजलि चिरैयाटांड पृथ्वीपुर गली नंबर दो में दोपहर 12:00 बजे 

दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भूमि अधिग्रहण से मुक्ति के लिए आमसभा का आयोजन अतिथि हॉल राजीव नगर रोड नंबर 14 में दोपहर 12:00 बजे 

बाबा भीखमदास ठाकुरबाड़ी परिसर में अखिल भारतीय संत महंत सम्मेलन दोपहर 1:00 बजे 

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बिहार इकाई की ओर से जिला स्तरीय चर्चा का आयोजन विद्यापति भवन में दोपहर 2:30 बजे 

इंटरनेशनल साइंटिफिक मैटेरियल आट्र्स की ओर से मिशन सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कला प्रदर्शनी टीआरसी क्लब जीपीओ पटना में शाम 4:00 बजे 

केसरी दर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सामाजिक कार्यों का आयोजन होटल कौटिल्य विहार वीरचंद पटेल पथ में शाम 4:00 बजे 

बिहार ङ्क्षहदी साहित्य सम्मेलन की ओर से देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति समारोह पर पुस्तक का विमोचन व काव्य गोष्ठी सम्मेलन परिसर में शाम 4:30 बजे 

माध्यम फाउंडेशन की ओर से नाटक ट्रिक का मंचन कालिदास रंगालय में शाम 6:30 बजे 

प्रवीण सांस्कृतिक मंच पटना की ओर से प्रेमचंद रंगशाला में गुंडा नाटक का मंचन शाम 6:30 बजे 

नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आट्र्स की ओर से फेसबुक लाइव पेज पर शास्त्रीय वादन राग पटदीप की प्रस्तुति शाम 7:00 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.