Move to Jagran APP

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद संगठन मजबूत करने में जुटे वाम दल, रोजगार को ले CPI-ML कर रहा आंदोलन

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब वामपंथी दल संगठन की मजबूती के लिए जुगत कर रहे हैं। इसेकी शुरुआत सीपीआइ-एमएल ने कटिहार से कर दी है। आगे फरवरी-मार्च में वाम दल पटना में रोजगार के सवाल पर विधानसभा का घेराव करेंगे।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 10 Dec 2020 01:25 PM (IST)Updated: Thu, 10 Dec 2020 10:05 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद संगठन मजबूत करने में जुटे वाम दल, रोजगार को ले CPI-ML कर रहा आंदोलन
बिहार में वामपंथी दलों की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में मिली जीत के बाद सभी वामपंथी दल (Left Parties) अपने-अपने स्तर से संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी (CPI-ML) ने युवाओं को रोजगार (Employment) देने के सवाल पर कटिहार से इसकी शुरुआत कर दी है। सीपीआइ-एमएल के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि इस सम्मेलन को हर जिले में किया जाएगा और फरवरी-मार्च में पटना में रोजगार के सवाल पर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसके लिए इन दलों ने जिला एवं प्रखंड इकाइयों को अहम जिम्मेदारी देने और कार्यकर्ताओं को जनसंघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा है। इधर दिसंबर के दूसरे पखवारे से मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CPM) ने जिलावार सम्मेलन करने का फैसला लिया है तो वहीं भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CPI) ने भी जिलों में जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

loksabha election banner

ग्रास-रूट तक पार्टियों को सशक्‍त बनाने का फैसला

अरसे बाद सीपीआइ और सीपीएम को विधानसभा के अंदर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। इस बार दोनों दलों के दो-दो विधायक चुनाव जीते हैं। जबकि, सीपीआइ-एमएल तो एक दर्जन विधायकों के साथ विधानसभा के अंदर उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब हुआ है। सीपीएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव है। इसके लिए पार्टी ने अब जिलों एवं प्रखंडों की कमेटियों को सशक्त बनाने का फैसला किया है। इसके लिए प्रखंड और जिलास्तर पर संगठन का चुनाव और फिर उसके विस्तार के लिए काम होगा।

प्रखंडों व जिलों में सदस्यता अभियान पर भी फोकस

सीपीआइ के राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामबाबू कुमार ने बताया कि प्रखंडों एवं जिलों में सदस्यता अभियान बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें संगठन में काम करने के लिए तैयार किया जाएगा। सीपीआइ की सभी जिला इकाइयों को मजबूत बनाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए पार्टी के स्तर से कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.