Move to Jagran APP

दरभंगा से गया फोरलेन के लिए शुरू होगा जमीन अधिग्रहण, पटना जिले के 12 गांवों से गुजरेगी सड़क

दरभंगा-आमस फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण जल्‍द ही होगा शुरू पटना जिले में 238 एकड़ भूमि की हुई अधियाचना फतुहा व धनरुआ प्रखंड में अधिग्रहीत होगी जमीन 2024 तक फोरलेन का निर्माण पूरा करा लेने का लक्ष्य एलाइनमेंट के अनुसार अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Mon, 12 Apr 2021 08:37 AM (IST)Updated: Mon, 12 Apr 2021 08:37 AM (IST)
दरभंगा से आमस के बीच पटना होते हुए बनेगा फोरलेन हाइवे। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जितेंद्र कुमार। जीटी रोड पर स्थित गया जिले के आमस से पटना जिले से होते हुए दरभंगा फोरलेन हाइवे के लिए पटना जिले के फतुहा व धनरुआ प्रखंड में करीब 238 एकड़ भूमि की जरूरत है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने दोनों प्रखंड के 12 गांवों की सूची भू-अर्जन के लिए जिलाधिकारी को भेज दी है। जिला भू-अर्जन कार्यालय ने एनएचएआइ की ओर से सौंपे गए एलाइनमेंट के अनुसार किसानों की पहचान कर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतमाला परियोजना के तहत स्वीकृत इस फोरलेन के दायरे में जिन किसानों की जमीन की मांग करनी है, उनकी पहचान कर अंचल पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है।

loksabha election banner

पटना के इन गांवों में होगा जमीन अधिग्रहण

आमस से दरभंगा तक बनने वाला फोरलेन पटना जिले के धनरुआ प्रखंड में प्रवेश करेगा। धनरुआ के बघबर गांव से होते हुए बहरामपुर, पिपरावां, बिजपुर, नसरतपुर, छाती, पभेड़ा और टरवां गांव की भूमि अर्जित की जाएगी। फतुहा प्रखंड में जैतीया, बाजिदपुर, भेडग़ावां और राबियाचक गांव की जमीन अर्जित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। सबसे अधिक पभेड़ा और छाती गांव की जमीन इस फोरलेन में जाएगी।

ज्‍यादातर कृषि भूमि का होगा अधिग्रहण

एनएचएआइ के एलाइनमेंट के अनुसार पटना में अधिकांश गांवों में कृषि भूमि की दरकार है। ताजा एमवीआर के अनुसार किसानों को जमीन का मुआवजा भुगतान किया जाएगा। भूमि की प्रकृति के अनुसार मुआवजा राशि की दर अंचल पदाधिकारी को निर्धारित करनी है। जिला भू-अर्जन कार्यालय ने धनरुआ और फतुहा अंचल पदाधिकारी को भूमि की प्रकृति, किसानों की सूची और वर्तमान एमवीआर का प्रतिवेदन मांगा है।

बैंक खाते में होगा मुआवजे का भुगतान

किसानों की पहचान के बाद उनके बैंक खाते में मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा। प्रस्तावित फोरलेन का निर्माण 2024 तक पूरा करा लेने का लक्ष्य है। फोरलेन फतुहा प्रखंड में कच्ची दरगाह से बिदूपुर गंगा सेतु होकर दरभंगा को गया जिले के आमस से जोड़ेगा। भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण के लिए टेंडर किया जा सकेगा।

जानिए क्‍या है पटना डीएम का कहना

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि आमस-दरभंगा फोरलेन के लिए भूमि अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोशल ऑडिट और किसानों को दावा-आपत्ति के लिए 60 दिनों का समय देना अनिवार्य होता है। प्रयास है कि छह माह के भीतर भूमि अर्जित कर निर्माण के लिए एनएचएआइ को सौंप दी जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.