Move to Jagran APP

Lalu Yadav Health Updates: लालू को आज एयर एंबुलेंस से दिल्‍ली भेजा जाएगा, राबड़ी आज भी पहुंची मिलने

लालू यादव रांची क रिम्‍स में भर्ती हैं। उनका स्वास्‍थ्‍य देख राबड़ी रो पड़ीं। तेजस्‍वी का कहना है कि उनके फेफड़े में पानी आ गया है। उन्‍हें निमोनिया भी हो गया है। वे आज डॉक्‍टरों की सलाह के अनुसार पिता को एम्‍स दिल्‍ली बेहतर इलाज के लिए ले जाएंगे।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 08:56 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 02:26 PM (IST)
Lalu Yadav Health Updates: लालू को आज एयर एंबुलेंस से दिल्‍ली भेजा जाएगा, राबड़ी आज भी पहुंची मिलने
बीमार लालू प्रसाद से मिलकर बाहर निकलते तेजस्‍वी यादव, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव की तस्‍वीर ।

पटना, राज्‍य ब्‍यूरो। राजद अध्‍यक्ष और लोकप्रिय नेता लालू यादव (RJD Supremo and popular leader Lalu Prasad yadav) के गिरते स्‍वास्‍थ्‍य से चिंतित रिम्‍स प्रशासन ने आज शनिवार ( 23 जनवरी) को  आठ सदस्‍यीय म‍ेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर लालू को आज एम्‍स, दिल्‍ली बेहतर इलाज के लिए भेजने का फैसला लिया गया है। उन्‍हें एयर एंबुलेंस से दिल्‍ली भेजा जाएगा। उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। उनका पूरा परिवार उनकी सेहत को लेकर बेहद चिंतित है। इस बीच आज भी राबड़ी देवी लालू से मुलाकात के लिए रिम्‍स के पेइंग वार्ड पहुंची। वहां उन्‍होंने लालू के साथ ही नाश्‍ता किया।

loksabha election banner

लालू की हालत देख राबड़ी भावुक हुईं

बता दें कि शुक्रवार को लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) दोपहर में लालू से मिलने रांची पहुंच गईं थी। शाम में राबड़ी देवी (Rabri Devi) और दोनों पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और तेजस्‍वी यादव (Tejaswi Yadav) लालू से मिलने रांची पहुंचे। वहां राजेंद्र आर्युविज्ञान संस्‍थान (Rajendra Institute of Medical Scinences )  के पेइंग वार्ड में परिवार ने उनसे मुलाकात की। उनकी हालत देखकर राबड़ी यादव खुद को संभाल न सकी और रो पड़ीं । उन्‍हें देख तीनों बच्‍चों की आंखें भी डबडबा गई। लालू यादव ने इस हालत में भी खुद राबड़ी को ढ़ाढस बंधाया। कहा- सब ठीक हो जाई, चिंता के बात ना बा। पुत्री मीसा और दोनों बेटों ने भी पिता के जल्‍दी ठीक होने की बात कहीं तब जाकर राबड़ी देवी संभली।

आज लालू ले जाए जा सकते एम्‍स

शुक्रवार को पेइंग वार्ड में पूरा परिवार घंटों लालू यादव की देख-रेख में लगा रहा। रात करीब एक बजे तेजस्‍वी यादव बाहर निकलें। वे बेहद चिंतित दिखे। उन्‍होंने कहा कि वे पिता के ठीक होने तक उनके साथ ही रहेंगे। तेजस्‍वी ने कहा कि पिताजी पहले ही कई बीमारियों से जूझ रहे थे। उनकी किडनी भी सिर्फ 25 प्रतिशत ही काम कर रही है। उनके हार्ट की भी ऑपरेशन हो चुका है। उनके फेफड़े में पानी आ गया है और उन्‍हें निमोनिया भी हो गया है। तेजस्‍वी ने कहा कि जब मैं पिछली बार आया था तब और अब में उनकी सेहत में भारी गिरावट है। उनके चेहरे पर भी सूजन दिख रहा है। वे पिता को एम्‍स, दिल्‍ली बेहतर इलाज के लिए ले जाना चाहते हैं। मगर यह रिम्‍स के डॉक्‍टरों की सलाह पर निर्भर है। यदि उन्‍होंने कहा तो वे आज (23 जनवरी ) ही पिता को दिल्‍ली ले जाएंगे।

रात में अचानक तबीयत हो गई खराब

शुक्रवार (22 जनवरी) को रात में भी लालू यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई। उनका इलाज कर रहे डॉ उमेश ने उनका हेल्‍थ चेक अप किया। उन्‍हें दवाएं दी गई । लालू का परिवार उन्‍हें आज ही दिल्‍ली ले जाना चाहता है। इसी सिलसिले में तेजस्‍वी यादव आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.