Move to Jagran APP

यौन क्षमता बढ़ाने की दवा के नाम पर करते थे कुछ और धंधा, नालंदा के कतरीसराय में बड़ा पर्दाफाश

Big Fraud Exposed नालंदा के कतरीसराय में आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई और स्‍थानीय पुलिस ने ठगी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां से 12 ठगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके पास से बड़ी तादाद में ठगी का सामान मिला है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 05 Sep 2021 07:57 AM (IST)Updated: Sun, 05 Sep 2021 07:57 AM (IST)
यौन क्षमता बढ़ाने की दवा के नाम पर करते थे कुछ और धंधा, नालंदा के कतरीसराय में बड़ा पर्दाफाश
नालंदा के कतरीसराय में छापेमारी कर पुलिस ने 12 लोगों को पकड़ा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

कतरीसराय (नालंदा), संवाद सूत्र। वैद्यों की नगरी कहा जाने वाला कतरीसराय कस्‍बा पुलिस की छापेमारी से एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। कुछ लालची लोग इसे ठगों की नगरी बना दिये हैं। कतरीसराय के संगत टोला निवासी अवधेश शर्मा के घर में जीवन फार्मेसी नाम पर ठगी का धंधा चलाया जा रहा था। यहां थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन के नेतृत्व में सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान छोटा बड़ा 40 रजिस्टर, छोटा मोबाइल 34, बड़ा मोबाइल 17, एक लैपटाप,  बैंक पासबुक दो, एटीएम कार्ड 3 तथा 69 हजार नगद लगभग 100 पार्सल डब्बा हजारों की संख्या में लिफाफा एवं दवाई का डब्बा समेत सैकड़ों की संख्या में ठगी में प्रयोग होने वाला 200 आडरशीट बरामद किया गया है।

loksabha election banner

छापेमारी में 1100 मनी आर्डर फार्म तथा ठगी में प्रयोग  वाले अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं। 12 साइबर ठगों को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान अवधेश शर्मा वल्द बुद्धन शर्मा साकिन संगत टोला कतरी सराय नालंदा, रजनीश कुमार, राम शरण राम साकिन साम्बे थाना वारसलीगंज जिला नवादा अजीत पासवान वल्द विष्णुदेव पासवान साकिन कतरी सराय, दीपक कुमार वल्द अनिल शर्मा साकिन बड़ागांव थाना सिरदला जिला नवादा, लव पासवान वल्द मोती पासवान साकिन पोशला थाना नारदीगंज जिला नवादा के रूप में हुई है।

इनके अलावा गौतम बच्चन भारती वल्द मुन्द्रिका  भारती साकिन सांबे थाना वारसलीगंज जिला नवादा, उदय पासवान वल्द नरेश पासवान साकिन नावाडीह थाना रूपा जिला नवादा, कृष्णा तांती वल्द वासुदेव तांती साकिन महमदपुर थाना सिकन्दरा जिला जमुई, सुनील कुमार वल्द रविन्द्र प्रसाद सकीन मानपुर थाना मानपुर जिला नालंदा, मुन्ना साहू वल्द रामजी साहू साकीन मानपुर थाना मानपुर जिला नालंदा, रामचंद्र रजक वल्द चमारी रजक साकिन नाथसेना थाना सीतामढ़ी जिला नवादा, सुजीत पासवान वल्द विशन देव पासवान साकिन कतरी सराय जिला नालंदा को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोग यौन क्षमता वर्धक दवाई के साथ इनाम पाओ के साथ साइबर ठगी का भी काम करते हैं। गिरफ्तार आरोपितों से आर्थिक अपराध इकाई पटना के अधिकारियों द्वारा भी पूछताछ की जा रही है। वही  डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि यह लोग जीवन फार्मेसी के नाम पर संगत टोला में साइबर ठगी का धंधा करते थे जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम बनाकर सभी 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ठगों के पास से उक्त सामग्री बरामद किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.