Move to Jagran APP

बिहार के 35 केंद्रों पर जेईई एडवांस संपन्‍न, 100 के आसपास रहेगा कटऑफ

बिहार के नौ शहरों के 35 केंद्रों पर रविवार को जेईई एडवांस का आयोजन किया गया। इस साल परीक्षा का कट-ऑफ पिछले साल से कम रहने की उम्‍मीद है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 20 May 2018 09:11 AM (IST)Updated: Sun, 20 May 2018 09:35 PM (IST)
बिहार के 35 केंद्रों पर जेईई एडवांस संपन्‍न, 100 के आसपास रहेगा कटऑफ
बिहार के 35 केंद्रों पर जेईई एडवांस संपन्‍न, 100 के आसपास रहेगा कटऑफ
style="text-align: justify;">पटना [जेएनएन]। जेईई एडवांस का आयोजन सूबे के नौ सहित देश के 165 शहरों में रविवार को संपन्न हो गई। दोनों पेपर में 160-160 अंक के प्रश्न पूछे गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार पिछले साल की तुलना में पेपर को लेकर विशेषज्ञों का मिलाजुला रुझान है। बावजूद इसके इस साल का कटऑफ पिछले साल से कम रहने की संभावना है।
पिछले साल संयुक्त कटऑफ 128 तथा सब्जेक्ट का 13 था। इस साल संयुक्त कटऑफ 100 के आसपास तथा विषय का 10 रहने की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षा के कारण प्रश्न पत्र सहज नहीं होने के कारण प्रथम दृष्टया सही-सही अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है।
आनंद सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र ज्यादा टफ नहीं था। कुछ प्रश्न नए मैथेड से पूछे गए हैं। सामान्य का कटऑफ 35 फीसद, ओबीसी का 32.5 फीसद तथा एससी-एसटी का 17.5 फीसद के आसपास कटऑफ रहेगा।
आइआइटी बॉम्बे के पूर्ववर्ती छात्र और रैंक एक्सपर्ट एम शंकर के अनुसार प्रश्न 2017 से थोड़ा टफ तथा 2016 से आसान कहा जा सकता है। संयुक्त कटऑफ 100 के आसपास ही रहने की संभावना है। 2016 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 75 था। अभ्यानंद सुपर-30 के पंकज कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र 2016 और 2017 का औसत है। डेसिमल वाले प्रश्नों में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

डेसिमल के प्रश्नों ने उलझाया
अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर वन की अपेक्षा पेपर थोड़ा ज्यादा टफ था। पेपर वन में फिजिक्स और पेपर टू में मैथ के कुछ प्रश्न थोड़ा लंबे थे। पहली बार डिजिट वाले प्रश्न में डेसिमल में जवाब देना था। टीसीएस सेंटर पर मो. अफजल ने बताया कि इस तरह के प्रश्न की प्रैक्टिस नहीं की थी। अभिलाषा पाठक के अनुसार फिजिक्स और मैथ के 30 फीसद प्रश्न टफ कैटेगरी के थे। ओवरऑल प्रश्न औसत श्रेणी का है। दोनों पेपर से इस बार 160-160 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। इस बार एडवांस की परीक्षा सभी विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन अनिवार्य कर दी गई थी।

राजधानी के 20 केंद्रों पर हुई परीक्षा
जेईई एडवांस के लिए राजधानी में 20 सहित सूबे के अन्य आठ शहरों में 35 केंद्र बनाए गए थे। सूबे विभिन्न केंद्रों पर 8000 के आसपास परीक्षार्थी शामिल हुए। पटना के केंद्रों पर 5837 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। गया में दो, बिहारशरीफ में तीन, छपरा में दो, भागलपुर में एक, पूर्णिया में एक, समस्तीपुर में दो, मुजफ्फरपुर में तीन तथा दरभंगा में एक सेंटर बनाए गए थे। इस साल जेईई एडवांस्ड का आयोजन आइआइटी कानपुर करा रहा है। इसमें सफल विद्यार्थी आइआइटी सहित अन्य संस्थानों के स्नातक स्तरीय कोर्स, इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री कोर्स के अलावा डूअल डिग्री कोर्स में नामांकन ले सकेंगे। परिणाम की घोषणा 10 जून को की जायेगी।

एक साल में 11,308 अभ्यर्थी हुए कम  
जेईई एडवांस के लिए 1,60,716 छात्र-छात्राओं ने इस साल रजिस्ट्रेशन किया था। जबकि पिछले साल 1,72,024 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल लगभग 70,000 अभ्यर्थियों ने जेईई मेन में क्वालीफाई करने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। 2016 में जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1,55,948 थी। जेईई एडवांस में 2016 में 36,566 तथा 2017 में 50,455 अभ्यर्थी क्वालीफाई किए थे।

सुरक्षा का था खास इंतजाम
सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आवश्यक सुरक्षा प्रक्रिया पूरा करने के बाद ही एक-एक कर के परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की जांच की जा रही थी। घड़ी सहित डिजिटल समान गेट पर भी जमा नहीं लिए जा रहे थे।

ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी :: 22 से 25 मई
आंसर-की का डिस्प्ले :: 29 मई
आंसर-की पर आपत्ति : 29 और 30 मई
जेईई एडवांस का रिजल्ट : 10 जून
जेईई एडवांस आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए आवेदन की तिथि : 10 एवं 11 जून
जेईई एडवांस आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट : 14 जून

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.