Move to Jagran APP

ट्विटर परिवार है लालू का कुनबा, एक महीने में किए 737 ट्वीट; जदयू ने तेजस्‍वी पर भी बोला हमला

Bihar Politics 17 अप्रैल से 17 मई के बीच लालू परिवार के सदस्‍यों ने कुल 737 ट्वीट और रिट्वीट किए। 18 मई को लालू परिवार ने 44 ट्वीट किए। वहीं 17 अप्रैल से 20 मई की दोपहर तक परिवार के अलग-अलग सदस्‍यों ने कुल मिलाकर 906 ट्वीट कर डाले।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Fri, 21 May 2021 08:25 AM (IST)Updated: Fri, 21 May 2021 08:25 AM (IST)
ट्विटर परिवार है लालू का कुनबा, एक महीने में किए 737 ट्वीट; जदयू ने तेजस्‍वी पर भी बोला हमला
लालू प्रसाद यादव अपनी पत्‍नी राबड़ी देवी और दोनों बेटों के साथ। फाइल फोटो

पटना, जागरण टीम/राज्‍य ब्‍यूरो। Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के कम से कम छह सदस्‍य फिलहाल बिहार की राजनीति में सक्रिय दिख रहे हैं। लालू के अलावा उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, बड़ी बेटी और राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती के साथ ही दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य भी इन दिनों बिहार की राजनीति में खूब रुचि ले रही हैं। लालू परिवार के इन छह सदस्‍यों में से तीन तो लंबे अरसे से बिहार नहीं आए हैं, बावजूद इसके बिहार में हो रही हर हलचल पर सभी सदस्‍यों के राजनीतिक ट्वीट हर रोज आते रहते हैं। अब बिहार में जदयू के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसा है। उन्‍होंने कहा है कि लालू परिवार अब ट्विटर परिवार हो गया है, जो केवल ट्विटर पर ही सक्रिय दिखता है।

loksabha election banner

नीरज ने गिनाए लालू परिवार के कुल 906 ट्वीट और रिट्वीट

नीरज ने कहा कि 17 अप्रैल से 17 मई के बीच लालू परिवार के सदस्‍यों ने कुल 737 ट्वीट और रिट्वीट किए। 18 मई को लालू परिवार ने 44 ट्वीट किए। वहीं 17 अप्रैल से 20 मई की दोपहर तक परिवार के अलग-अलग सदस्‍यों ने कुल मिलाकर 906 ट्वीट कर डाले। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि इन्‍हें बिहार और बिहार के लोगों से कोई मतलब नहीं है, लेकिन केवल ट्वीट-ट्वीट खेलकर लोगों को गुमराह जरूरत करते रहते हैं।

तेजस्‍वी की समझ पर खड़े किए सवाल

पूर्व मंत्री व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि क्या नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इतनी भी समझ नहीं है कि सरकार अपनी संपत्ति का टेकओवर क्यों और कैसे करेगी! उन्होंने तेजस्वी यादव को आपदा प्रबंधन अधिनियम पढऩे की सलाह दी। इस अधिनियम की धारा  65 एवं 66 में साफ  है सरकार आपदा की हालत में किसी भी व्यक्ति या संस्था की निजी परिसंपत्ति का अधिग्रहण कर सकती है।

सरकारी बंगले के अधिग्रहण के प्रस्‍ताव को बताया हास्‍यास्‍पद

नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी की ओर से सरकार को दिया गया यह प्रस्ताव हास्यास्पद है कि उनके सरकारी बंगले का अधिग्रहण कर लिया जाए। पूर्व मंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता कोरोना की आपदा का भी राजनीतिक लाभ लेना चाह रहे हैं। उनके परिवार के सभी सदस्य सिर्फ ट्वीट के जरिए कोरोना पीडि़तों की सेवा कर रहे हैं। इस साल 17 अप्रैल से आज तक इस परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर कुल 906 ट्वीट किया। यही इनकी एकमात्र उपलब्धि है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.