Move to Jagran APP

Bihar Crime: बिहार के सभी जेलों में चल रही सघन छापेमारी, आपत्तिजनक समान बरामद

Bihar Crime बिहार के 55 जेलों में जिलों के डीएम और एसपी के नेतृत्‍व में सघन छापेमारी की जा रही है। इससे जेलों में सुबह से ही हडकंप मचा हुआ है। कई जगहों से आपत्तिजनक समान बरामद हुए हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 11:56 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 11:56 AM (IST)
Bihar Crime: बिहार के सभी जेलों में  चल रही सघन छापेमारी, आपत्तिजनक समान बरामद
बेनीपुर उपकारा में छापेमारी कर बाहर निकलते एसडीओ व डीएसपी। जागरण फोटो ।

पटना,  राज्य ब्यूरो । Bihar Crime: सरकार के आदेश पर बिहार के सभी जेलों में मंगलवार  (24 नवंबर) की सुबह से ही सघन छापेमारी की गई। अभियान के दौरान जेलों से चाकू,  ईयर फोन, मोबाइल, मादक पदार्थ, गांजा, खैनी, बीड़ी और गुटका के अलावा ब्लेड बरामद हुए हैं।

loksabha election banner

बिहार के जेल आइजी मिथिलेश मिश्रा ने प्रदेशव्यापी छापेमारी की पुष्टि की है। अभी कई जिलों में जांच जारी है।  डीएम और  एसपी की संयुक्त छापेमारी की जा रही है। 55 जेलों में संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की गई है।

 बक्‍सर में गड्ढे खोदकर ली गयी तलाशी, मिला ये

कारा एवं गृह विभाग के निर्देश पर बिहार के तमाम जिलों में एक साथ छापेमारी की गई। इसी क्रम में बक्सर केंद्रीय कारा में डीएम एसपी के नेतृत्व में सदर एसडीएम तथा डुमरांव एसडीपीओ एवं नगर, मुफस्सिल, औद्योगिक तथा जेल पुलिस के नेतृत्व में छापेमारी कर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल के विभिन्न वार्डों के एक एक कोने तथा ईंट-पत्थरों को भी हटा कर उसकी तलाशी ली गई। कई स्थानों पर तो गड्ढा खोदकर भी जांच की गई लेकिन, इस पूरे अभियान के दौरान केवल लोहे को पीटकर बनाई गई एक-दो छुरियां तथा कुछ शेविंग ब्लेड बरामद हुए। अभियान सुबह 3:50 पर शुरू हुआ और 7:45 पर खत्म हुआ इस दौरान कारा के कैदियों के बीच हड़कंप मचा रहा। 

कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि, कारा एवं सुधार विभाग तथा गृह विभाग के संयुक्त आदेश पर पूरे बिहार भर में विभिन्न जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया था। साफ-सफाई तथा अन्य बिंदुओं पर डीएम और जेल की सुरक्षा संबंधी विषयों पर एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

नवादा में मादक पदार्थ बरामद

 मंडल कारा नवादा में डीएम यशपाल मीणा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। अधिकारियों ने सभी वार्डों की सघन जांच की। जेल अस्पताल समेत पूरे जेल परिसर की तलाशी ली गई। छापेमारी के क्रम में एक खराब मोबाइल, छह मोबाइल चार्जर, दो चाकू, दो ईयरफोन, एक ब्लेड, 21 खैनी की चुनौटी, 250 ग्राम खैनी, 4 ताश के पैकेट बरामद किए गए।  छापेमारी टीम में प्रशिक्षु आइपीएस चंद्रप्रकाश, एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसन्त्री, सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह, सामान्य शाखा के पदाधिकारी संतोष झा समेत विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष शामिल थे।

सुबह से ही जेलों में मचा रहा हड़कंप

मधेपुरा में जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। खगड़िया मंडल कारा में डीएम आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने छापेमारी की । कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।  केंद्रीय कारा पूर्णिया में एसपी विशाल शर्मा और डीडीसी मनोज कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने सघन छापेमारी किया। इस दौरान कैदियों के वार्ड से खैनी, चिलम और माचिस जैसे आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। भागलपुर में डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती बड़े अमले के साथ शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में छापेमारी की।   प्रारंभिक तलाशी में बंदियों के बिस्तर से गुटखा, पुड़िया, खैनी, सिगरेट, गांजा काटने में इस्तेमाल किये जाने वाली छुरी मिली है। समस्तीपुर मंडल कारा में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के नेतृत्व में  छापामारी की गई। इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु मिलने की सूचना नहीं है। वही उपकारा रोसडा से सिगरेट गुटखा के साथ एक सब्जी छीलने का चाकू बरामद हुआ । इसी तरह गया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.