Move to Jagran APP

Bihar: पटना से एर्नाकुलम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, पुणे और मुंबई वाली ट्रेनों को लेकर हुआ बड़ा फैसला

Indian Railway News रेलवे ने पटना से एर्नाकुलम के बीच एक नई ट्रेन चलाने का एलान किया है। पहली मई से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को चलेगी ट्रेन। दूसरी तरफ बिहार से पुणे और मुंबई के लिए चलने वाली ट्रेनों का परिचालन विस्‍तारित कर दिया गया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 07:29 AM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 07:29 AM (IST)
Bihar: पटना से एर्नाकुलम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, पुणे और मुंबई वाली ट्रेनों को लेकर हुआ बड़ा फैसला
बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों को लेकर रेलवे का अहम फैसला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Patna-Ernakulam Special Train: कोरोना संक्रमण (corona infection) के बावजूद रेल प्रबंधन की ओर से आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना (Panta junction) से एर्नाकुलम (Ernakulam Junction) के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। 06359/06360 एर्नाकुलम-पटना- एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट (Patna-Ernakulam Weekly Superfast Special) अतिरिक्त विशेष गाड़ी का संचालन एर्नाकुलम से एक मई से  प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। इधर, पूर्व-मध्य रेल प्रबंधन ने मुंबई व पुणे से चलने वाली ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार दिया है।

loksabha election banner

एर्नाकुलम से चलकर तीसरे दिन पटना पहुंचेगी ट्रेन

पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 06359 एर्नाकुलम-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी एक मई से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को एर्नाकुलम से 23.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 6.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 06360 पटना-एर्नाकूलम साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 04 मई को प्रत्येक मंगलवार को पटना से 16.30 बजे प्रस्थान कर 21.40 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।

इन स्‍टेशनों पर दिया गया है स्‍पेशल ट्रेन का ठहराव

इस ट्रेन का ठहराव आरा, बक्सर, वाराणसी ज्ञानपुर रोड, सतना, कटनी, जबलपुर, बेतुल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्हारशााह, बेलमपल्ली, रामगुंडम, वारंगल, खमम, विजयवाड़ा, तेनाली ओंगोले, नेल्लोर, गुडूर, पेरंबूर, काटपाडी, जोलारपेट्टै, तिरूप्पुर, कोयंबटूर, पालघाट स्‍टेशन पर दिया गया है। इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाए जा रहे हैं।

मुंबई व पुणे से चलने वालीं ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा साप्ताहिक विशेष ट्रेन की परिचालन अवधि का विस्तार 26 अप्रैल तक दिया गया है। इसी तरह 01098 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक विशेष ट्रेन को अवधि विस्तार देते हुए इसे 27 अप्रैल तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह 01401 पुणे-दानापुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि का विस्तार 30 अप्रैल तक किया गया है।

इन ट्रेनों का भी परिचालन विस्‍तारित किया गया

इस तरह 01402 दानापुर-पुणे द्विसाप्ताहिक ट्रेन का अवधि विस्तार दो मई तक किया गया है। 01091 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल-दानापुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के अवधि का विस्तार 29 अप्रैल तक किया गया है। 01092 दानापुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल द्विसाप्ताहिक ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 अप्रैल तक किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.