Move to Jagran APP

Indian Railway News: बिहार से वैष्‍णो देवी के लिए शुरू हो रही दो साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, देखिए शेड्यूल

देश भर में कोविड-19 में आई कमी को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने की तैयारी की है। इसी क्रम में बिहार से माता वैष्‍णो देवी जानेवाली दो साप्‍ताहिक ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है। देखें पूरी डिटेल।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 08:13 AM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 10:05 AM (IST)
Indian Railway News: बिहार से वैष्‍णो देवी के लिए शुरू हो रही दो साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, देखिए शेड्यूल
17 जून से माता वैष्‍णो देवी के लिए चलेगी ट्रेन, सांकेतिक तस्‍वीर ।

 पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। बिहार से वैष्‍णों देवी जानेवाले यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। देश भर में  कोविड-19 के दूसरे लहर में ढलान देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने की तैयारी की है। इसी क्रम में बिहार से माता वैष्‍णो देवी जानेवाली एक साप्‍ताहिक ट्रेन को फिर 17 जून और दूसरी को 27 जून से शुरू किया जा रहा है। रेलवे बरौनी-कटिहार रेललाइन पर दो और साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस ट्रेन के संचालन का फैसला किया है। चलाने काबिहार से वैष्‍णों देवी जानेवाले यात्रियों के लिए फिर से दो साप्‍ताहिक ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। कुछ ट्रेनों को 14 जून से चलाने की भी घोषणा की गई है।

loksabha election banner

 ट्रेन संख्‍या 05621 प्रत्‍येक गुरुवार को 17 जून से कामख्‍या से खुलेगी। यह नवगछिया, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर से होते हुए आनंद विहार स्‍टेशन तक जाएगी। फिर ट्रेन संख्‍या 05622 आनंद विहार से प्रत्‍येक शुक्रवार को वापस लौटेगी, जो हाजीपुर से होते हुए नवगठिया और कामख्‍या स्‍टेशन तक जाएगी। नवगछिया स्‍टेशन पर दोनों ट्रेनों का ठहराव मात्र दो-दो मिनट के लिए होगा।

इसके अलावा 27 जून को ट्रेन संख्‍या 05655 हर रविवार को कामख्‍या से नवगछिया स्‍टेशन के रास्‍ते बरेली, लुधियाना, अंबाला, जम्‍मूवती , उधमपुर होते हुए माता वैष्‍णो धाम कटरा स्‍टेशन जाएगी। यही ट्रेन 30 जून को फिर 05656 प्रत्‍येक बुधवार को कटरा से पठानकोट, जालंधर, सीतापुर, बेतिया के रास्‍ते नवगछिया होते हुए कामख्‍या तक जाएगी। दोनों साप्‍ताहिक ट्रेनों में एसी-टू का एक कोच और एसी-5 के पांच कोच होंगे। स्‍लीपर क्‍लास के दस और सामान्‍य श्रेणी के चार कोच होंगे।

जल्‍द चलेगी कवि गुरू सहित तीन और ट्रेनें

कोविड का केस कम होने पर रेलवे और भी ट्रेनों का प‍रिचलान धीरे-धीरे सामान्य कर रहा है। इसी क्रम मे भागलपुर-हावड़ा कवि गुरु एक्‍सप्रेस, भागलपुर-जयनगर एक्‍सप्रेस और बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्‍सप्रेस का परिचालन भी माह के अंत तक शुरू होने की उम्‍मीद है। इस पर माह के अंत तक शुरू होने की उम्‍मीद है। इस पर मंथन भी शुरू हो गया है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों  को काफी सहूलियत होगी। कवि गुरू एक्‍सप्रेस भागलपुर से हावड़ा के लिए चलती है। पिछले वर्ष लॉकडाउन से ही यह ट्रेन रद है। भागलपुर से हावड़ा क लिए अभी दो ट्रेनें स्‍पेशल के रूप में चल रही हैं।

14 जून से चलेंगी ये ट्रेनें

  •  03401 भागलपुर-दानापुर स्‍पेशल
  •  03402 दानापुर-भागलपुर स्‍पेशल
  •  03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्‍पेशल
  •  03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्‍पेशल
  •  
  •  17 जून से चलनेवाली ट्रेनें

  •   03163 सियालदह-सहरसा स्‍पेशल
  •   03164 सहरसा-सियालदल स्‍पेशल
  •   03169 सियालदह-सहरसा स्‍पेशल
  •   03170 सहरसा- सियालदह स्‍पेशल

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.