Move to Jagran APP

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार आएंगी 31 ट्रेनें, पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र में पहुंचेंगी 45 गाड़ियां

महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से परेशान बिहार झारखंड व उत्तर प्रदेश के लोग घर वापसी के लिए आतुर हो गए हैं। ऐसे लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन ने विशेष इंतजाम किए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 08:45 PM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 01:12 PM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार आएंगी 31 ट्रेनें, पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र में पहुंचेंगी 45 गाड़ियां
महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिए रेलवे ने 45 विशेष ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से परेशान बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के लोग घर वापसी के लिए आतुर हो गए हैं। ऐसे लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन ने विशेष इंतजाम किए हैं। महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से आने वाले लोगों के लिए रेलवे ने 45 विशेष ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है। ये सभी ट्रेनें पूर्व-मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों तक आएंगी। गौरतलब है कि रेलवे की ओर से पहले से ही महाराष्ट्र से 17 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अब 28 अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है। इनमें से 13 ट्रेनें सेंट्रल रेलवे और 15 ट्रेनें पश्चिम रेलवे की ओर से चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों के संबंध में 139 या एनटीईएस के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

loksabha election banner

ट्रेन  कहां से कहां तक     तिथि

01401 पुणे-दानापुर  9,11,16,18

01091 सीएसटी-दानापुर 12,15,19 

01097 एलटीटी-दरभंगा 12 व 19

     पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकेगी

01121 सीएसटी-गुवाहाटी 11,18

     पाटलिपुत्र में रुकेगी

01123 एलटीटी-रांची  नौ अप्रैल  गया

01307 सोलापुर-गुवाहाटी नौ अप्रैल पाटलिपुत्र में भी रुकेगी

01143 सीएसटी-दरभ्ंागा 10 अप्रैल

  पाटलीपुत्र में रुकेगी

09005 बांद्रा-बरौनी 16 से 28 अप्रैल तक शुक्रवार को

  पटना में रुकेगी

09097 बांद्रा-बरौनी 10 से 29 अप्रैल

तक हर शनिवार को मुजफ्फरपुर में

02913 बांद्रा-सहरसा  27 जून तक प्रत्येक रविवार को 

पटना में रुकेगी

02362 सीएसटी-आसनसोल प्रत्येक बुधवार को पटना में रुकेगी

08610 एलटीटी-रांची अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को  गया में रुकेगी

02322 सीएसटीएम-हावड़ा अगले आदेश तक प्रतिदिन  गया में रुकेगी

02519 एलटीटी-कामाख्या अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को

पाटलिपुत्र में रुकेगी

09037 बांद्रा-बरौनी अगले आदेश तक प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र एवं रविवार को मुजफ्फरपुर

09039 बांद्रा-बरौनी अगले आदेश तक प्रत्येक सोम, गुरु व शनिवार को

मुजफ्फरपुर में रुकेगी 

05645 एलटीटी-गुवाहाटी अगले आदेश तक प्रत्येक बुध व शनिवार को  पटना में रुकेगी

02141 एलटीटी-पाटलिपुत्र अगले आदेश तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र पर रुकेगी

03202 एलटीटी-पटना अगले आदेश तक प्रतिदिन 

01061 एलटीटी-जयनगर अगले आदेश तक प्रतिदिन छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा में रुकेगी

01033 पुणे से दरभंगा अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को

01045 कोल्हापुर-धनबाद अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को गया में रुकेगी

02546 एलटीटी-दरभंगा 26 जून तक प्रत्येक रविवार को पटना में रुकेगी। 

02741 वास्कोडिगामा-पटना 30 जून, तक प्रत्येक बुधवार को

03260 सीएसटी- पटना 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को

05268 एलटीटी-रक्सौल 28 जून तक प्रत्येक सोमवार को    हाजीपुर

07610 पूर्णा-पटना अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को 

09271 बांद्रा-पटना 28 जून तक प्रत्येक सोमवार को 

02150 पुणे-दानापुर      प्रतिदिन 

05548 एलटीट-रक्सौल  हाजीपुर 

09051 बलसाड़-मुजफ्फरपुर  

नोट :- यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इनके अलावा 14 और ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है, परंतु अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.