Move to Jagran APP

Indian Railway: बिहार में बाढ़ के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला, कई ट्रेनें हुईं रद; यहां देखें पूरी सूची

Indian Railway IRCTC News बिहार में बाढ़ का असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है। इसके कारण कई ट्रेनों को रद तो कई का रूट डायवर्ट किया गया है। इसका असर हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। यहां आप ट्रेनों की पूरी सूची देख सकते हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Wed, 07 Jul 2021 06:09 AM (IST)Updated: Wed, 07 Jul 2021 06:09 AM (IST)
Indian Railway: बिहार में बाढ़ के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला, कई ट्रेनें हुईं रद; यहां देखें पूरी सूची
बिहार में बाढ़ के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Indian Railway IRCTC News: बिहार में बाढ़ का असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है। इसके कारण कई ट्रेनों को रद तो कई का रूट डायवर्ट किया गया है। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड के सगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 248 के निकट बाढ़ का पानी आने से संरक्षा और यात्री सुरक्षा के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। इस रेलखंड पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद कर दिया गया है तो कुछ को बदले रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसका असर हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। लगातार तीन दिनों से रेलवे को ट्रेनों के शिड्यूल में परिवर्तन करना पड़ रहा है। यह स्थिति जलस्‍तर घटने तक जारी रह सकती है।

loksabha election banner

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

बुधवार को खुलने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का परिचालन छपरा के रास्ते किया जाएगा।

09039 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी स्पेशल का परिचालन छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा।

05274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल का परिचालन नरकटियागंज-सिकटा के रास्ते किया जाएगा।

05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल का परिचालन  मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते किया जाएगा।

05529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का परिचालन मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा।

04015 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का परिचालन रक्सौल-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा ।

09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल का परिचालन मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा।

बुधवार को निरस्त ट्रेनें

05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल।

05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल।

05215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल।

05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल।

05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह स्पेशल।

05262 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल।

ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ

  • नरकटियागंज से बुधवार को खुलने वाली 05202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र स्पेशल नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी।
  • रक्सौल से बुधवार को खुलने वाली 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल रक्सौल के बदले बापूधाम मोतिहारी से हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।
  • पाटलिपुत्र से बुधवार को खुलने वाली 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा।
  • हावड़ा से मंगलवार को चली 03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल का आंशिक समापन बापूधाम मोतिहारी में किया जाएगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.