Move to Jagran APP

जाड़े में कोहरे की आशंका को ले रेलवे का बड़ा फैसला: सप्तक्रांति व संपूर्ण क्रांति समेत दर्जनों ट्रेनें रद

ठंड का असर गहारने के साथ कोहरा छाना तय है। इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन को ले बड़ा फैसला लिया है। आप भी जानिए।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 07 Nov 2019 10:19 AM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 11:43 PM (IST)
जाड़े में कोहरे की आशंका को ले रेलवे का बड़ा फैसला: सप्तक्रांति व संपूर्ण क्रांति समेत दर्जनों ट्रेनें रद
जाड़े में कोहरे की आशंका को ले रेलवे का बड़ा फैसला: सप्तक्रांति व संपूर्ण क्रांति समेत दर्जनों ट्रेनें रद

पटना [जागरण टीम]। जाड़े में होने वाले घने कोहरे को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा के लिए रेल प्रबंधन ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक दर्जनों ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। इनमें कई के परिचालन के दिनों में कमी की जा रही है। कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। इस दौरान संबंधित ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री टिकट वापस कर दूसरी ट्रेनों में सीट बुक करा सकते हैं। उन्हें ट्रेनें रद होने की सूचना मोबाइल पर मैसेज से भेजी जाएगी।

loksabha election banner

रेलवे के इस फैसले से सप्तक्रांति, संपूर्ण क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, गरीब रथ, नॉर्थ-ईस्‍ट व जनसाधारण एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं।

रद की गई ट्रेनें

12873-74 हटिया आनंदविहार हटिया एक्‍सप्रेस

22857 संतरागाछी आनंदविहार एक्‍सप्रेस

22585 आनंदविहार संतरागाछी एक्‍सप्रेस

14003-04 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्‍सप्रेस

11106-05 झांसी कोलकाता झांसी एक्‍सप्रेस

13345-46 वाराणसी सिंगरौली एक्‍सप्रेस

23345-46 चोपन शक्तिनगर चोपन एक्‍सप्रेस

12023 हावड़ा जनशताब्दी एक्‍सप्रेस- गुरुवार

12024 पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्‍सप्रेस- गुरुवार

12365 पटना रांची जनशताब्दी एक्‍सप्रेस- शुक्रवार

12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्‍सप्रेस- शुक्रवार

12393 संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस- बुधवार

12394 संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस- गुरुवार

12397 गया दिल्ली महाबोधि एक्‍सप्रेस- सोमवार

12398 दिल्ली गया एक्‍सप्रेस- मंगलवार

12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस- गुरुवार

12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस- शुक्रवार

13239 पटना कोटा एक्‍सप्रेस- शुक्रवार

13240 कोटा पटना एक्‍सप्रेस- शनिवार

15203 बरौनी लखनऊ एक्‍सप्रेस- मंगलवार

15204 लखनऊ बरौनी एक्‍सप्रेस- बुधवार

15211 जननायक एक्‍सप्रेस- बुधवार

15212 जननायक एक्‍सप्रेस- शुक्रवार

13307 गंगा सतलज एक्‍सप्रेस- गुरुवार

13308 गंगा सतलज एक्‍सप्रेस- शनिवार

15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस- गुरुवार

15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस- शुक्रवार

13257 दानापुर जनसाधारण एक्‍सप्रेस- गुरुवार

13258 दिल्ली दानापुर एक्‍सप्रेस- शुक्रवार

22405 गरीब रथ एक्‍सप्रेस- गुरुवार

22406 गरीब रथ- बुधवार

12505 नार्थ ईस्ट एक्‍सप्रेस- बुधवार

12506 नार्थ ईस्ट एक्‍सप्रेस- शुक्रवार

12523 एनजेपी राजधानी एक्‍सप्रेस- मंगलवार

12524 एनजेपी राजधानी एक्‍सप्रेस- बुधवार

15705 चंपारण हमसफर एक्‍सप्रेस- गुरुवार

15706 चंपारण हमसफर एक्‍सप्रेस- शुक्रवार

13005 पंजाब मेल- मंगल, गुरु, शनि

13006 पंजाब मेल- गुरु, शनि, सोम

12987 सियालदह एक्‍सप्रेस- बुध, शुक्र, रवि

12988 अजमेर एक्‍सप्रेस- मंगल, गुरु,  शनि

13007 तूफान एक्‍सप्रेस- सोम, बुध, शुक्र, रवि

13008 तूफान एक्‍सप्रेस- बुध, शुक्र, रवि, मंगल

12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस- 18 व 25 दिसंबर और 1, 8, 15, 22 व 29 जनवरी

12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस- 19 व 26 दिसंबर और 2, 9, 16, 23 व 30 जनवरी

12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस- 19 व 26 दिसंबर और 2, 9, 16, 23 व 30 जनवरी

12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस- 20 व 27 दिसंबर और 3, 10, 17, 24 व 31 जनवरी

15203 बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस- 17, 24 व 31 दिसंबर और 7, 14, 21 व 28 जनवरी

15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस- 18 व 25 दिसंबर और 1, 8, 15, 22 व 29 जनवरी

15211 जननायक एक्सप्रेस- 18 व 25 दिसंबर और 1, 8, 15, 22 व 29 जनवरी

15212 जननायक एक्सप्रेस- 20 व 27 दिसंबर और 3, 10, 17, 24 व 31 जनवरी

15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस- 19 व 26 दिसंबर और 2, 9, 16, 23 व 30 जनवरी

15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस- 20 व 27 दिसंबर और 3, 10, 17, 24 व 31 जनवरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.