Move to Jagran APP

Indian Rail News: रेल यात्री कृपया ध्‍यान दें, बिहार में 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी

Indian Rail News यह रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। पूर्व मध्‍य रेल ने बिहार में 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है। इन ट्रेनों के संबंध में पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 29 Jan 2021 08:36 AM (IST)Updated: Fri, 29 Jan 2021 03:03 PM (IST)
Indian Rail News: रेल यात्री कृपया ध्‍यान दें, बिहार में 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी
बिहार में ट्रेनों का परिचालन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जागरण संवाददाता। बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह काम की खबर है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रख पूर्व-मध्य रेल ने विभिन्न स्टेशनों से चलाई जा रहीं 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। इन ट्रेनों के ठहराव एवं समय पूर्ववत ही रहेंगे। इनमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। हां, कोरोनावायरस का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के मानकों का पालन करना होगा।

loksabha election banner

प्रत्‍येक मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेंगी ये ट्रेनें

पूर्व-मध्य रेल से मिली जानकारी के अनुसार 09601-02 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 मार्च, 02987-88 अजमेर-सियालदह- अजमेर 1 अप्रैल, 02495-96 बीकानेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 26 मार्च, 02521-22 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक ट्रेन 4 अप्रैल, 05269-70 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन 27 मार्च, 05559-60 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक 2 अप्रैल, 05251-52 दरभंगा- जालंधर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 मार्च, 05531-32 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल 29 मार्च, 05211-12 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल, 05529-30 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन 1 अप्रैल, 03288-87 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग स्पेशल 2 अप्रैल, 02577-78 दरभंगा-मैसूर साप्ताहिक स्पेशल 2 अप्रैल, 02389-90 गया-चेन्नई एगमोर स्पेशल 30 मार्च, 03251-52 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 मार्च तथा 03259-60 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा।

इन ट्रेनों का भी होगा परिचालन

इसी तरह 02397-98 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल तथा 02395-96 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी। 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल रक्सौल स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी। 03257-58 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक रोज चलेगी। 05563-64 जयनगर -उधना साप्ताहिक 28 मार्च, 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल 29 मार्च, 02355-56 पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 31 मार्च, 03255-56 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल 1 अप्रैल, 02352-51 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल, 03329-30 धनबाद-पटना स्पेशल का 31 मार्च तक रोज परिचालन होगा। 02364 रांची-पटना स्पेशल का परिचालन 31 मार्च,  03347/ 03349 एवं 03348-50 बरकाकाना/सिंगरौली पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक प्रतिदिन किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.