Move to Jagran APP

बिहार में आज आधी रात से ट्रकों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम

आज आधी रात से बिहार में ट्रकों का चक्का जाम रहेगा। राज्य के ट्रक मालिक और चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 15 Nov 2017 11:06 AM (IST)Updated: Wed, 15 Nov 2017 05:55 PM (IST)
बिहार में आज आधी रात से ट्रकों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम
बिहार में आज आधी रात से ट्रकों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम

पटना [जेएनएन]। खनिज नियमावली  व पथ परिवहन व सुरक्षा विधेयक के विरोध में बुधवार की मध्य रात्रि से ट्रकों का चक्का जाम रहेगा, राज्य भर के ट्रक मालिक व चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।बिहार राज्य ट्रांसपोर्ट फेडरेशन व विभिन्न जिलों के ट्रक एसोसिएशन के आह्वान पर सूबे के डेढ़ लाख से अधिक ट्रक वाले हड़ताल पर रहेंगे। इससे बिहार की आर्थिक लाइफ लाइन थम जाएगी। 

prime article banner

हड़ताल का समर्थन करते हुए ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि राच्य सरकार के दमनकारी कानून के खिलाफ हड़ताल हो रही है। लघु खनिज नियमावली 2017 में बनाए गए कठोर नियम से ट्रक चलाना मुश्किल हो गया है। फेडरेशन ने मंगलवार को सभी जिलों में हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई।

कैमूर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि राच्य सरकार परिवहन उद्योग को लेकर तनिक भी गंभीर नहीं है। सरकार के नए दमनकारी कानून से ट्रक चालक पूरी तरह बेकार हो जाएंगे। कैमूर जिले के 250 से अधिक ट्रक संचालक सोन नदी से बालू लाने में लगे हैं।

लोडिंग के दौरान वजन की व्यवस्था नहीं है। बालू के भीगे होने के कारण गाड़ी का वजन बढ़ जाता है। आरोप लगाया कि थोड़ा वजन बढऩे पर पुलिस पैसे मांगती है। नए कानून में सीधे एफआईआर व जुर्माना की मोटी रकम के कारण व्यवसाय करने में डर लगने लगा है। फाइन करने का अधिकार खनिज विभाग, डीटीओ को है, लेकिन थाना वाले की मनमानी के चलते तीन-तीन महीने गाडिय़ां थाने में खड़ी रहती है।

सभी जिलों में प्रभावित होगा कारोबार

सीमांचल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष प्रधान ने बताया कि बुधवार रात 12 बजे से ट्रकों के पहिये थम जाएंगे। किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा के ट्रक मालिक हड़ताल में शामिल होंगे। नियम से माइनिंग विभाग ही बालू बेचेगा। सूबे में रजिस्टर्ड बालू के डिपो भी नहीं हैं। हमलोग रॉयल्टी के साथ बालू लोड करते हैं, फिर भी परेशान किया जा रहा है।

ट्रक एसोसिएशन की मुख्य मांगें

लघु खनिज नियमावली 2017 को वापस लिया जाए, थाना के स्तर पर ट्रकों को नहीं पकड़ा जाए

पथ परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक 2017 को वापस हो, परमिट, निबंधन शुल्क शुल्क में बढ़ोतरी वापस हो

फिटनेस में जुर्माना की राशि 50 रुपये प्रतिदिन को वापस लेते हुए बीमा प्रीमियम की वृद्धि वापस ली जाए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.