Move to Jagran APP

How To Register For Coronavirus Vaccine in Bihar: वैक्‍सीन लेकर कोरोना से करें अपना बचाव, जानिए प्रक्रिया

How To Register For Coronavirus Vaccine in Bihar बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। लेकिन आप वैक्‍सीन लेकर कोरोना बचाव कर सकते हैं। इस खबर में जानिए वैक्‍सीन के लिए कैसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन और कहां लें वैक्‍सीन।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 02 Apr 2021 11:04 PM (IST)Updated: Sat, 03 Apr 2021 08:05 AM (IST)
How To Register For Coronavirus Vaccine in Bihar: वैक्‍सीन लेकर कोरोना से करें अपना बचाव, जानिए प्रक्रिया
बिहार में कोरोनावायरस वैक्‍सीनेशन की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्क। How to Book Corona Vaccine in Bihar बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) की रफ्तार फिर तेज होती दिख रही है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 662 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ कुल सक्रिय मरीजों (Active Cases) की संख्‍या बढ़कर 2363 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान अकेले राजधानी पटना (Patna) में सर्वाधिक 287 नए मामले मिले हैं। ऐसे में बचाव ही एकमात्र उपाय है। राहत की बात यह है कि कोरोनावायरस की वैक्‍सीन (CoronaVirus Vaccine) आ गई है। एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाने लगी है।

loksabha election banner

वैक्‍सीनेशन सेंटर पर हो रहा है ऑन-साइट रजिस्‍ट्रेशन

अगर आप 45 साल की उम्र के हो गए हैं तो वैक्‍सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। आप निकटतम वैक्‍सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर ऑन-साइट रजिस्‍ट्रेशन (On Sight Registration) करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी पहचान के लिए निर्धारित प्रमाण (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासबुक, पासपोर्ट और राशन कार्ड में से कोई) देना पड़ेगा। रजिस्‍ट्रेशन के बाद मिले समय पर आपको टीका दिया जाएगा।

वेबसाइट पर कैसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए

कोरोना वैक्‍सीन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट http://cowin.gov.in पर भी अग्रिम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) भी करा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है...

  • कोविन पोर्टल खोलें। इसके बाद रजिस्टर/ साइन इन स्वयं टैब पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर क्लिक कर ओटीपी का इंतजार करें।
  • तुरंत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से आटीपी नंबर मिलेगा। उसे तीन मिनट के अंदर वेबसाइट पर दर्ज कर क्लिक करें।
  • ओटीपी वेरिफाइ होते ही टीकाकरण के लिए पंजीकरण का पेज खुल जाएगा। इसपर अपना विवरण दर्ज कर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • कोरोना टीकाकरण के लिए आपके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद वैक्‍सीनेशन के दिन व समय के अनुसार वैक्‍सीनेशन सेंटर पर जाना होगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.