वेटेनरी कालेज में मुर्गियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका
बिहार वेटेनरी कालेज के फार्म में पिछले दो दिनों से लगातार मुर्गियां मर रही हैं। बर्ड फ्लू की आशंका से अधिकारी हलकान हैं। फिलहाल मुर्गियों की मौत का कारण साफ नहीं हो सका है। मृत मुर्गियों का सैंपल जांच के लिए कोलकाता स्थित केन्द्रीय लैब भेजा गया है।

पटना। बिहार वेटेनरी कालेज के फार्म में पिछले दो दिनों से लगातार मुर्गियां मर रही हैं। बर्ड फ्लू की आशंका से अधिकारी हलकान हैं। फिलहाल मुर्गियों की मौत का कारण साफ नहीं हो सका है। मृत मुर्गियों का सैंपल जांच के लिए कोलकाता स्थित केन्द्रीय लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इनकी मौत का कारण बर्ड फ्लू है या ठंड। राज्य के पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि बिहार वेटेनरी कालेज के फार्म में मुर्गियों की मरने की सूचना मिली है। इन मुर्गियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। हफ्ते भर में जांच का परिणाम आएगा। उससे इनकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस दौरान कालेज कर्मियों को बीमारी को लेकर पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। कुमार ने कहा कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। --------
सारी सावधानी के बावजूद कैसे हुई मौत
वेटेनरी कालेज की मुर्गियों की मौत के बाद इनके रखरखाव पर भी सवाल उठ रहे हैं। सवाल उठाया जा रहा है कि पूरी देखभाल के बाद भी मुर्गियों की मौत कैसे हो गई। वहां तक संक्रमण कैसे पहुंचा। ठंड से बचाव के लिए समुचित उपाय क्यों नहीं किए गए। मुर्गियों की मौत के संबंध में वेटेनरी कालेज के डायरेक्टर रिसर्च से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
---------
जांच को भेजे गए सैंपल, तय होगा बर्ड फ्लू या ठंड से हुई मौत
पाल्ट्री फार्म के रखरखाव पर भी उठ रहे सवाल
Edited By Jagran