Move to Jagran APP

बिहार में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 3706 पदों की निकाली वैकेंसी, अब तक महज 764 की हो पाई है नियुक्ति

स्वास्थ्य विभाग में 3706 पदों के विरूद्ध अब तक मिले 764 अभ्यर्थी। फिजिशियन छोड़ शेष पदों की बहाली प्रक्रिया पूरी की गई। फिजिशियन के 307 पदों के रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किए गए हैं।विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी की भर्ती प्रक्रिया तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से हो रही है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 13 Oct 2021 09:31 PM (IST)Updated: Wed, 13 Oct 2021 09:31 PM (IST)
बिहार में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 3706 पदों की निकाली वैकेंसी, अब तक महज 764 की हो पाई है नियुक्ति
डाक्‍टरों के कई पद अबतक हैं खाली। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी बहाली में फिजिशियन छोड़ शेष सभी पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कुल 3706 पदों के विरुद्ध विभाग को अब तक 764 अभ्यर्थी मिले हैं। फिजिशियन के 307 पदों के रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। विभाग ने कोरोना काल के बीच विभिन्न रिक्त पड़े 3706 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके बाद महज 764 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। शेष पद अब भी रिक्त हैं। विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी की भर्ती प्रक्रिया तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से हो रही है। विभाग ने अब तक जेनरल सर्जरी, स्त्री रोग स्त्री रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों के परिणाम घोषित किए हैं।  

loksabha election banner

सामान्‍य श्रेणी के चिकित्‍सक ही मिले गायनिक और जेनरल सर्जरी में

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के लिए 641 पद के विरूद्ध 209 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें 206 महिला डाक्टर हैं। इसी प्रकार जनरल सर्जरी के 568 पद के विरूद्ध 138 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जबकि हड्डी रोग के 42 रिक्त पदों के विरूद्ध 36 अभ्यर्थियों का चयन हो पाया है। स्त्री रोग में सिर्फ सामान्य श्रेणी में उम्मीदवार मिले हैं। जेनरल सर्जरी में भी सामान्य श्रेणी को छोड़ अन्य श्रेणी की सीटें रिक्त रह गई हैं। 

डा. कृपानाथ देखेंगे डीएमसीएच अधीक्षक का काम

स्वास्थ्य विभाग ने डा. कृपानाथ मिश्रा को दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल (DMCH) का अधीक्षक नियुक्त किया है। डा. मिश्रा अभी दरभंगा मेडिकल कालेज में प्राचार्य के रूप में पदस्थापित हैं। उनके पास अधीक्षक का पद अतिरिक्त प्रभार के रूप में रहेगा। डा. मिश्रा को विभाग ने वित्तीय शक्तियां भी प्रदान की है। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। दूसरी ओर डा. बृज बिहारी राम जो कि राजकीय धनवंतरी आयुर्वेदिक कालेज अहिरौली बक्सर में प्राचार्य का काम देख रहे थे उन्हें इससे मुक्त करते हुए राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल बेगूसराय में प्रतिनियुक्त किया गया है। विजयानंद पांडेय जो राजकीय धनवंतरी आयुर्वेदिक कालेज अहिरौली बक्सर में व्याख्याता थे उन्हें प्राचार्य पद का प्रभार दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.