Move to Jagran APP

राजद के खिलाफ हम ने खोला मोर्चा, जीतन राम मांझी ने कहा अपने ही विधायकों से मांग रहे 'रंगदारी'

Bihar Politics हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर राजद पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा है कि राजद के नेता जनता से रंगदारी नहीं मांग पाए तो अब अपने विधायकों से मांग रहे हैं।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Sun, 20 Dec 2020 02:34 PM (IST)Updated: Mon, 21 Dec 2020 05:41 AM (IST)
राजद के खिलाफ हम ने खोला मोर्चा, जीतन राम मांझी ने कहा अपने ही विधायकों से मांग रहे 'रंगदारी'
जीतन राम मांझी ने राजद के खिलाफ दिया बयान। जागरण आर्काइव

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) ने राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) पर अपने विधायकों (MLA) से पैसा मांगने (Demand of Money) के आरोप लगाए हैं। हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी (HAM supreme leader Jeetan Ram Manjhi) ने सोमवार को ट्वीट कर राजद (RJD) पर यह आरोप लगाए हैं। मांझी ने ट्वीट कर कहा राजद विधायक से पार्टी चलाने के लिए जो पैसे मांगे जा रहे हैं, वास्तव में वह बिहार के व्यापारियों, डॉक्टरों, उद्योगपतियों, होटल कारोबारियों से (extortion) मांगे जाने थे, पर बिहार की जनता ने भय और जंगलराज (Jangalraj) के खिलाफ वोट देकर खुद को इन सब से बचा लिया l अब जो उनके साथ है, वह भुगत रहा है l

loksabha election banner

राजद की सरकार में खौफ के कारण पलायन को मजबूर थे इंजीनियर-डॉक्‍टर

इधर, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesman of HAM) दानिश रिजवान (Danish Rijwan) ने कहा कि राजद जंगलराज की सरकार में बिहार के लोगों से पैसा मांगा जाता था l राजद के शासनकाल में बिहार की स्थिति क्या थी, यह किसी से छिपा नहीं है। उस दौरान सूबे के डाक्टर और व्यापारी पलायन (Migration) को मजबूर हो गए थे। हर तरफ़ भय और ख़ौफ का माहौल था उस समय को सोच मन में डर का माहौल आज भी उत्पन्न हो जाता है l

आम लोगों से नहीं वसूल पा रहे तो अपने ही लोगों को निचोड़ने की कोशिश

दानिश ने कहा  नीतीश कुमार की सुशासन सरकार जब से बिहार में चल रही है पैसा उगाही करने वालों की धंधा बंद हो गया है। इसलिए अब राजद अपने विधायकों से ही पैसा वसूली की परंपरा को आगे भी बरकरार रखना चाहता है l बिहार की जनता ने सूझबूझ के साथ अपना मतदान किया और वह अपने आप को नीतीश कुमार के हाथों सुरक्षित करने का जो निर्णय लिया यही बिहार की जनता की जीत है l


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.