Move to Jagran APP

Good Morning Patna: पॉलीटेक्निक में मिलेगा युवाओं को प्रमाणपत्र, साहित्‍य व कला से जुड़े कई आयोजन

Today in Patna आज पटना में कई आयोजन होने हैं। साहित्‍य कला और रंगमंच के प्रेमियों के लिए आज का दिन खास रहेगा। आज मगही और मैथिली समाज से जुड़े महत्‍वपूर्ण आयोजन हैं। साथ ही गीत और रंगमंच से जुड़े आयोजन भी हैं।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 06:12 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 06:12 AM (IST)
पटना की शान है गंगा किनारे बना सभ्‍यता द्वार। जागरण

पटना, जेएनएन। पाटलिपुत्रा स्थित नवीन राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में शनिवार को प्रधानमंत्री युवा योजना कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र वितरण समारोह सुबह 11 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्कील डेवलपमेंट विभाग के अवर सचिव जीके चौधरी शामिल होंगे। वह संस्थान के छात्र-छात्राओं को सफलता पूर्वक एंटरपेन्योरशिप शिक्षा ग्रहण करने पर सम्मानित करेंगे। इस दौरान सभी को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में कई छात्र-छात्राएं अपने-अपने बिजनेस का मॉडल भी साझा करेंगे। संस्थान के प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर सिंह आगत अतिथियों का स्वागत करेंगे। इसके अलावा भी शहर में आज कई आयोजन हैं।

loksabha election banner

आखर में मगही लेख प्रभात वर्मा से बात करेंगे निराला बिदेसिया

प्रभा खेतान फाउंडेशन, श्री सीमेंट, मसि इंक की ओर से आखर के फेसबुक पेज पर आखर कार्यक्रम का आयोजन, शाम छह बजे है। इसमें मगही साहित्य लेखक प्रभात वर्मा से पत्रकार निराला बिदेसिया बात करेंगे। प्रभात वर्मा 1980 से अब तक दर्जनों किताब लिख चुके है। इसमें विधाता के विधान, हे कमरलेख, तमाशबी आदि शामिल है। कार्यक्रम में मगही साहित्य को लेकर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लाइव भी किया जाएगा। साहित्‍य के प्रेमियों के लिए यह कार्यक्रम खास होगा, खासकर मगही वालों के लिए। इसके जरिये लोक भाषाओं का स्‍वरूप जानने में भी मदद मिलेगी।

चेतना समिति की ओर से विद्यापति स्मृति पर्व समारोह

चेतना समिति की ओर से विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन, विद्यापति भवन में शाम 5:30 बजे होगा। इसमें मैथिली के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले साहित्यकार व प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद द्वारा दिया जाएगा। हर वर्ष विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजित होता आ रहा है। इसमें काफी लोग शामिल भी होते हैं।

  • कला कुंज की ओर से हास्य नाटक लोहा का मंचन, कालिदास रंगालय में शाम 6:30
  • बिहार प्रदेश वैश्य महासभा की ओर से काशी प्रसाद जायसवाल जयंती समारोह, गणपति उत्सव हॉल,राजेंद्र नगर टेलिफोन एक्सचेंज के पास, दोपहर 1:00 बजे
  • क्रिकेटर ईशान किशन करेंगे ओलवीर प्रतिष्ठान का उद्घाटन, पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने, बोङ्क्षरग केनाल रोड, दोपहर 2:00 बजे
  • स्पिक मैके की ओर से मोही बहाउद्दीन डागर द्वारा गायन प्रस्तुति का इंटरनेट मीडिया पर आयोजन, शाम छह बजे

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.