Move to Jagran APP

आज पटना में जमेगी कविता व गजल की महफिल, पीएमसीएच में केंद्रीय टीम आएगी

Patna News Today पटना में आज का दिन साहित्‍य और कविता प्रेमियों के लिए खास रहेगा। कवि सम्‍मेलन और गजल के दो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें एक कार्यक्रम इंटरनेट मीडिया पर जबकि दूसरा हिंदी साहित्‍य सम्‍मेलन के सभागार में होगा। इसके अलावा भी आज दिनभर कई आयोजन हैं।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 06:20 AM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 06:20 AM (IST)
आज पटना में जमेगी कविता व गजल की महफिल, पीएमसीएच में केंद्रीय टीम आएगी
यहां जानिए आज पटना में क्‍या-क्‍या है कार्यक्रम। जागरण

पटना, जेएनएन। पटना में आज का दिन साहित्‍य और कविता प्रेमियों के लिए खास रहेगा। कवि सम्‍मेलन और गजल के दो अलग-अलग कार्यक्रम आज शहर में आयोजित किए जाएंगे। इनमें एक कार्यक्रम इंटरनेट मीडिया पर जबकि दूसरा हिंदी साहित्‍य सम्‍मेलन के सभागार में होगा। सुबह 10.30 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के साथ बिहार सरकार के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत पीएमसीएच (PMCH) और इसके बाद एनएमसीएच (NMCH) जाएंगे। ये अधिकारी कोरोना के उपचार के लिए इंतजामों को भी देखेंगे। इसके अलावा भी शहर में आज दिनभर कई आयोजन हैं। खबर में पाएं विस्‍तृत जानकारी...

loksabha election banner

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन की आमसभा

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन की 32वीं वार्षिक आमसभा शुक्रवार को बिस्कोमान मुख्यालय में सुबह 11:00 बजे से होगी। इसमें राज्य भर से प्रतिनिधि पहुंचेंगे। कार्यक्रम में किसानों के खाद-बीज की बिक्री से लेकर आवक व खपत के साथ-साथ पूरे साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा।

मनेगी हरिवंश राय बच्‍चन और मृदुला सिन्‍हा की जयंती

बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से हरिवंश राय बच्चन और डॉ. मृदुला सिन्हा की जयंती पर कवि सम्मेलन, हिंदी साहित्य सम्मेलन में, शाम 3:00 बजे। इस कार्यक्रम में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से हिंदी साहित्य के महाकवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती एवं गोवा की पूर्व राज्यपाल स्व. डॉ. मृदुला सिन्हा की जयंती पर याद किया जाएगा। सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने बताया कि जयंती पर कवि गोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिसमें शहर के साहित्यकार एक से बढ़कर एक अपनी रचनाओं को पेश कर आयोजन को सफल बनाएंगे। वही आयोजन के दौरान साहित्य सेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

गजल की प्रस्‍तुति : भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की ओर से सुजन चटर्जी की गजल प्रस्तुति, इंटरनेट मीडिया पर, शाम 6:00 बजे। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद विदेश मंत्रालय भारत सरकार एवं कला संस्कृति युवा विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण काल में इंटरनेट मीडिया पर गजल गायक सुजन चटर्जी की प्रस्तुति होगी।

कमजोर परिवारों की मदद: लायंस क्लब पटना सेंटेनियल की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की मदद हेतु कार्यक्रम, वैशाली सिनेमा के पास, खेतान भवन, राजेंद्र नगर में, दोपहर 1:00 बजे

मोहम्मद अजीत की द्वितीय पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन, कालिदास रंगालय में, दोपहर 2:30 बजे

शिल्पर्षि पुण्योत्सव सह शिखर सम्मान समारोह, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में, शाम 3:00 बजे

स्पिक मैके की ओर से कार्यक्रम, इंटरनेट मीडिया पर, शाम 6:00 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.