Move to Jagran APP

Good Morning Patna: बाइकथॉन में लेना है भाग तो जल्दी पहुंचें गांधी मैदान, जानें आज की हलचल

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर सेे रविवार की सुबह सात बजे से बाइकथॉन आयोजित हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए रविवार की सुबह सात बजे तक आपको गांधी मैदान पहुंचना होगा। इसके अलावा भी आज पटना में कई महत्‍वपूर्ण आयोजन होने हैं।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Sun, 29 Nov 2020 06:17 AM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2020 06:17 AM (IST)
Good Morning Patna: बाइकथॉन में लेना है भाग तो जल्दी पहुंचें गांधी मैदान, जानें आज की हलचल
यहां जानें आज पटना में दिनभर की प्रमुख गतिविधियां। जागरण

पटना, जेएनएन। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर सेे रविवार की सुबह सात बजे से बाइकथॉन आयोजित हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए रविवार की सुबह सात बजे तक आपको गांधी मैदान पहुंचना होगा। विभिन्न मार्गों से गुजर कर छह किलोमीटर की रनिंग के बाद यह बाइकथॉन पटना कॉलेजियट स्कूल पर संपन्‍ हो जाएगी। इस दौरान एक लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा, जहां विजेता को सम्मानित करने के साथ ईनाम भी मिलेगा।

loksabha election banner

एनसीसी दिवस पर होंगे कई आयोजन

एनसीसी दिवस पर रविवार की सुबह से ही कई आयोजन किए जाएंगे। सबसे पहले सुबह में राजभवन के पास बाइक रैली का शुभारंभ होगा। इसके बाद साइकिल रैली व एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जबकि मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान के मुख्य मंच पर सुबह साढ़े 11 बजे से आयोजित होगा। इसमें देश के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, राज्य के स्वास्थ्य, पथ निर्माण, कला एवं संस्कृति मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व एनसीसी पटना के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार करेंगे।

यहांं जानें आज के मुख्य कार्यक्रम

-लायंस क्लब पटना इंद्रधनुष द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन, गांधी मैदान से सुबह 8:45 बजे। 

-एनसीसी का वार्षिक समारोह, गांधी मैदान में सुबह 11:30 बजे से।

-अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल द्वारा चिकित्सकों को कोरोना वॉरियर सम्मान, सुबह 11:30 बजे, लवकुश टॉवर, एक्जीबिशन रोड

-धम्मा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ, फुलवारी शरीफ में दोपहर 11:30 बजे। 

- शाह अजीमाबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रमाण पत्र वितरण व सम्मान समारोह, गरीब नवाज मार्केट, सदर गली, दोपहर 12:30 बजे

- प्रथम गुरु नानक देव के 551वें प्रकाशपर्व पर नगर कीर्तन, गुरु का बाग से, दोपहर दो बजे 

-रमण अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में शाम 3:00 बजे। 

-नवरस स्कूल ऑफ फरफॉर्मिग आर्ट की ओर से राग यमन की प्रस्तुति, फेसबुक लाइव पर शाम 7:00 बजे से।

-चेतना समिति की ओर विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का समापन, शाम 7:00 बजे, विद्यापति भवन बुद्ध मार्ग।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.