पटना, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। 10वीं में पटना जोन दसवें स्थान पर है। 12वीं की तुलना में परिणाम दसवीं का रिजल्ट छह स्थान बेहतर रहा। पटना जोन का रिजल्ट 90.69 फीसद है। इसबार 0.36 फीसद परीक्षार्थी पिछले साल की तुलना में ज्यादा सफल हुए। इसबार भी लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं। 3.17 फीसद अधिक छात्राएं पास हुईं। सीबीएसई 12वीं में पटना जोन के फिसलने के कारण 10वीं से छात्र, अभिभावक व शिक्षक को काफी उम्मीद थी, जो पूरी भी हुई है।
ओवल ऑल रहा रिजल्ट 90.69 प्रतिशत
पटना जोन में छात्राओं का रिजल्ट 91.80 तो छात्रों का 90.09 प्रतिशत रहा। ओवल ऑल रिजल्ट 90.69 प्रतिशत रहा। इसबार 70 हजार 992 लड़कियां व एक लाख 26 हजार 334 लड़कियां पास हुईं। कुल 16 ज़ोन में बिहार 10वें स्थान पर रहा। 12वीं के बाद त्रिवेंद्रम जोन 10वीं परीक्षा परिणाम में भी पहले स्थान पर रहा। चेन्नई जोन दूसरे और बेंगलुरु जोन तीसरे स्थान और रहा।
अलीफा को 99 प्रतिशत
केंद्रीय विद्यालय बेलीरोड (पटना) की अलीफा ने 500 में से 495 अंक अर्जित किए हैं। 99 प्रतिशत लाने वाली अलीफा ने अपनी सफलता की श्रेय शिक्षक और स्वजनों का दिया है। अलीफा ने कहा कि स्कूल के अलावा पांच से छह घंटे पढ़ाई करके बेहतर अंक लाया जा सकता है। सोशल मीडिया से दूर रहने वाली अलीफा कहती हैं कि स्कूल के अलावा सेल्फ स्टडी काफी लाभदायक है। वहीं ज्ञान निकेतन के आयुष कुमार को बोर्ड में 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। आयुष ने बताया, मैं 12 से 15 घंटे पढ़ाई कराता था। परीक्षा की तैयारी पिछले साल नवंबर से ही शुरू कर दी थी। हर विषय के लिए समय सीमा तय कर रखी थी। आयुष अपनी सफलता का श्रेय मम्मी और पापा को देते हैं।
90.78 प्रतिशत रहा निजी स्कूलों का पास प्रतिशत
बिहार के निजी स्कूल का पास प्रतिशत 90.78 रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम 97.28 तो केंद्रीय विद्यालय का 98.7 रिजल्ट रहा। बताते चलें कि 12वीं की परीक्षा में पटना जोन सबसे अंतिम पायदान पर था। ओवरऑल 91.46 फीसद परीक्षार्थी 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण रहे।
पटना में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे