Move to Jagran APP

बिहार में 21 मार्च तक चार जोड़ी ट्रेनें कैंसिल, राजधानी समेत दर्जनभर गाडि़यों के मार्ग परिवर्तित

बिहार में 21 मार्च तक चार जोड़ी ट्रेनें कैंसिल। वहीं दर्जन भर ट्रेनों के मार्ग किए गए हैं परिवर्तित। बताया जाता है कि इंटरलॉकिंग कार्य होने की वजह से ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Tue, 17 Mar 2020 05:04 PM (IST)Updated: Tue, 17 Mar 2020 11:36 PM (IST)
बिहार में 21 मार्च तक चार जोड़ी ट्रेनें कैंसिल, राजधानी समेत दर्जनभर गाडि़यों के मार्ग परिवर्तित
बिहार में 21 मार्च तक चार जोड़ी ट्रेनें कैंसिल, राजधानी समेत दर्जनभर गाडि़यों के मार्ग परिवर्तित

पटना, जेएनएन। बिहार में रेल यात्रियों को कोई प्रॉब्‍लम नहीं हो, किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसे लेकर समस्‍तीपुर इलाके में कई जगह ट्रैक पर इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। इसके कारण चार जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किया गया है। कैंसिल की गई ट्रेनों में एक जोड़ी ट्रेन 18 मार्च, एक जोड़ी ट्रेन 20 मार्च तथा दो जोड़ी ट्रेनें 21 मार्च तक नहीं चलेंगी। रेलवे के अनुसार, इस दौरान कई जगहों पर ट्रैक का दोहरीकरण भी हो रहा है। 

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार, मोहिउद्दीननगर - नंदिनी लगुनिया - शाहपुरपटोरी स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान तीनों स्टेशनों पर नॉन इंटरलाकिंग का कार्य भी होगा। इस  कारण 16 से 20 मार्च तक इस रेलखंड की चार जोड़ी ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। एक दर्जन से अधिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। मार्ग परिवर्तित ट्रेनों में नई दिल्‍ली - डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस भी शामिल है। 

इस संबंध में सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन-बरौनी 63280 सवारी गाड़ी 16 से 20 मार्च नहीं चलेगी। इसी तरह, 63287 बरौनी-पाटलिपुत्र सवारी 17 से 21 मार्च तक तथा 63281 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी भी 17 से 21 मार्च तक नहीं जाएगी। उन्‍होंने बताया कि 01665 हबीबगंज-अगरतला स्पेशल 18 मार्च तक कैंसिल रहेगी।

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इसके साथ ही पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस, नई दिल्ली सिलचर एक्सप्रेस एवं 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद सभी ट्रेनें अपने पुराने रूट पर चलेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.