Move to Jagran APP

Bihar Flood: उत्तर बिहार में बाढ़ से त्राहिमाम- मधुबनी में बांध टूटा, सारण तटबंध में रिसाव, गोपालगंज में बहा एप्रोच पथ

Bihar Flood Update उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। कई जगह बाढ़ से लोग भयभीत हैं। मधुबनी में बांध टूटा तो सारण तटबंध में रिसाव हो गया है।

By Murari KumarEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 08:41 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 11:25 PM (IST)
Bihar Flood: उत्तर बिहार में बाढ़ से त्राहिमाम- मधुबनी में बांध टूटा, सारण तटबंध में रिसाव, गोपालगंज में बहा एप्रोच पथ
Bihar Flood: उत्तर बिहार में बाढ़ से त्राहिमाम- मधुबनी में बांध टूटा, सारण तटबंध में रिसाव, गोपालगंज में बहा एप्रोच पथ

पटना, जागरण टीम। बाढ़ ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। इस बीच भारी बारिश के मद्देनजर हाई अलर्ट से नदी के तटवर्ती इलाकों की आबादी दहशत में है। हालांकि, आपदा प्रबंधन के जिम्मेदार मुस्तैद हैं। फिलहाल कोसी और बागमती में उफान के कारण मधुबनी और समस्तीपुर के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। मोतिहारी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गोपालगंज में भैसही गांव समीप सारण मुख्य तटबंध में तेजी से हो रहे रिसाव से ग्रामीणों में दहशत है। गंडक नदी का दबाव बढने से गोपलागंज जिला में एक छोटे पुल का एप्रोच पथ ढह गया है। इस मसले पर राजनीति बयानबाजी शुरू हो गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से इस्तीफा मांग रहे हैं।

loksabha election banner

उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर जारी

उत्तर बिहार में गुरुवार को बारिश थमने के बाद भी बाढ़ का कहर जारी रहा। नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहा। डूबने से दो की मौत हो गई। पश्चिम चंपारण में गंडक का जलस्तर 1.63 लाख क्यूसेक रहा। लेकिन भी कटाव जारी है। गंडक के पानी में बहकर एक घडि़याल योगापट्टी प्रखंड के सिसवा गांव पहुंचा, जिसने छह बकरियों को मार डाला। लोग लाठी-भाला लेकर दौड़े तो वह गहरे पानी में चला गया।

मधुबनी के बेनीपट्टी में सुरक्षा बांध टूटा

पूर्वी चंपारण में स्थिति सुधरने लगी है, लेकिन मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के कोसी तटबंध के बीच बसे गांवों की स्थिति काफी खराब है। बेनीपट्टी प्रखंड के चानपुरा में सुरक्षा बांध टूट गया है। इससे कई गांवों पानी तेजी से फैलने लगा है।

मुजफ्फरपुर में बागमती तटबंध में कटाव

सीतामढ़ी शहर के पांच दर्जन से अधिक मोहल्लों में लखनदेई का पानी फैला है। दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान में स्थिति यथावत है। मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के पतारी गांव में बागमती तटबंध में कटाव जारी है। 

सारण तटबंध में रिसाव, एप्रोच पथ टूटा

गंडक के पानी के दबाव से गोपालगंज में भैसही गांव के समीप सारण मुख्य तटबंध में तेजी से रिसाव से ग्रामीणों में दहशत हैं। इसी दौरान गंडक के पानी  के दबाव के कारण गोपालगंज में एक छोटे पुल का एप्रोच पथ टूट गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी  यादव ने इसे सत्‍तर घाट पुल का टूटना बताते हुए राज्‍य सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्‍होंने पथ निर्माण मंत्री के इस्‍तीफे की भी मांग की। इस घटना को लेकर नीतीश सरकार को अपने सहयोगी दल एलजेपी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान की आलोचना का भी शिकार होना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.