Move to Jagran APP

DM ऑफिस के ठीक सामने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में पिस्‍टल लहराते अपराधी कैद

बिहार के नवादा जिले में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हाथ में पिस्‍टल लहराते निकल भी गए।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 07:59 PM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 11:05 PM (IST)
DM ऑफिस के ठीक सामने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में पिस्‍टल लहराते अपराधी कैद
DM ऑफिस के ठीक सामने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में पिस्‍टल लहराते अपराधी कैद

नवादा, जेएनएन। बिहार के नवादा जिले में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हाथ में पिस्‍टल लहराते निकल भी गए। फायरिंग की यह घटना के पीछे आपसी दुश्‍मनी बतायी जा रही है। नवादा कलेक्ट्रेट के ठीक सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के नीचे 11 बजे दिन में हुई इस घटना के बाद लोग गिरते-पड़ते भागे। सीसीटीवी में लोगों की दहशत के साथ ही अपराधी को भी देख सकते हैं। उधर इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

loksabha election banner

गंभीर रूप से घायल प्रिंस पटना रेफर

बताया जाता है कि बेखौफ अपराधियों ने नगर के प्रसाद बिगहा मोहल्ला निवासी नवीन केशरी के पुत्र प्रिंस कुमार पर गोलियां बरसाईं। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के भुसुंडा निवासी सेवानिवृत प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सरोज कुमार पांडेय के दाहिने हाथ में भी गोली लग गई। वे भी जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रिंस को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। वहीं सरोज अपना इलाज कराने गया लौट गए। 

आधा दर्जन राउंड हुई फायरिंग

घायल प्रिंस के परिजनों ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ पीएनबी की तरफ गया था। तभी उसी बैंक की गली में रहने वाले दिनेश सिंह के पुत्र कुंदन कुमार अपने अन्य साथियों के साथ वहां हथियार लेकर पहुंचा और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी। आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई है। इसमें प्रिंस के हाथ व पेट में गोली लगी। इधर, दूसरे घायल सरोज ने बताया कि वे कोर्ट में अपने काम से नवादा आए थे। समाहरणालय में कुछ काम निबटाने के बाद कोर्ट जा रहे थे। तभी उन्हें भी गोली लगी।

दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, डीआइयू की टीम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंच गए। इस दौरान बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें आरोपित सरेआम गोली चलाते दिख रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के घर पर छापेमारी की, लेकिन आरोपित नहीं मिला। पुलिस ने उसके मां-पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले ललिया है। कुछ घंटे बाद पुलिस ने आरोपित कुंदन व एक अन्य साथी कुंदन उर्फ कारू को गिरफ्तार कर लिया है। 

कहते हैं अधिकारी

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पुरानी रंजिश में गोली मारी गई है। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। मामले की जांच चल रही है। मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य संलिप्ततों के बारे में पता लगाया जा रहा है। 

- महेंद्र कुमार बसंत्री, एएसपी मुख्यालय, नवादा। 

घटना के खास बिंदु

  • डीएम ऑफिस के ठीक सामने पीएनबी के गेट पर हुई घटना
  • पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात आ रही सामने 
  • गोलीबारी में घायल दूसरे शख्स गया जिले के हैं निवासी 
  • दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
  • मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.