Move to Jagran APP

पटना से दिल्‍ली जा रही श्रमजीवी एक्‍सप्रेस के इंजन में लगी आग, आरा और बक्‍सर के बीच हुआ हादसा

राजगीर से नई दिल्‍ली जा रही श्रमजीवी एक्‍सप्रेस के इंजन में शनिवार को आग लग गई। यह हादसा पटना जंक्‍शन से आगे आरा जंक्‍शन और बक्‍सर के बीच डुमरांव स्‍टेशन के पास हुआ। इस हादसे की वजह से ट्रेन को आधे घंंटे तक डुमरांव स्‍टेशन पर ही खड़ा रखना पड़ा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sat, 27 Feb 2021 01:48 PM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2021 02:04 PM (IST)
पटना से दिल्‍ली जा रही श्रमजीवी एक्‍सप्रेस के इंजन में लगी आग, आरा और बक्‍सर के बीच हुआ हादसा
डुमरांव स्‍टेशन के पास श्रमजीवी एक्‍सप्रेस के इंजन में लगी आग। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना/बक्‍सर, जागरण संवाददाता। Fire in Shramjivi Express: राजगीर से नई दिल्‍ली जा रही 02391 श्रमजीवी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल (Rajgir-New Delhi Shramjivi Express Special) के इंजन में शनिवार को आग लग गई। यह हादसा पटना जंक्‍शन (Patna Junction) से आगे आरा जंक्‍शन (Ara Junction) और बक्‍सर (Buxar) के बीच डुमरांव (Dumraon) स्‍टेशन के पास हुआ। इस हादसे की वजह से ट्रेन को आधे घंंटे तक डुमरांव स्‍टेशन पर ही खड़ा रखना पड़ा। स्‍टेशन पर मामूली मरम्‍मत के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे से इंजन को मामूली क्षति पहुंची है।

loksabha election banner

डुमरांव स्‍टेशन पर ट्रेन को रोककर बुझाई गई आग

राजगीर से पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद के रास्‍ते नई दिल्‍ली तक जाने वाली इस ट्रेन का डुमरांव स्‍टेशन पर 17वां पड़ाव है। ट्रेन के डुमरांव पहुंचने से ठीक पहले इंजन के पास से धुआं निकलता देखा गया। इससे पहले कि आग बढ़ पाती, ट्रेन स्‍टेशन पर पहुंच गई। इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने इंजन में रखे अग्निशमन यंत्र के जरिये आग पर काबू पाया। ट्रेन यहां अपने निर्धारित समय से करीब 25 मिनट विलंब से दोपहर 12.25 बजे पहुंची थी। हादसे के कारण दो मिनट के ठहराव वाले इस स्‍टेशन पर ट्रेन को करीब आधा घंटा तक रोकना पड़ा। यहां से ट्रेन एक घंटा विलंब से दोपहर एक बजकर छह मिनट पर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई।

ब्रेक बाइंडिंग के कारण लगी थी आग

बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग लगने की वजह ब्रेक बाइंडिंग है। इंजन के किसी पहिए में ब्रेक बाइंडिंग की वजह से पहले धुआं निकला और बाद में चिंगारियां निकलने लगीं। इस हादसे में ट्रेन को अधिक नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन के यात्री थोड़ी देर के लिए जरूर सहम गए। करीब एक घंटे के विलंब के बाद जब ट्रेन डुमरांव से खुली तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.