Move to Jagran APP

वैशाली में अमीर किसानों पर दर्ज होगी FIR, पीएम किसान सम्मान निधि का गलत लाभ उठाने का आरोप

बिहार के वैशाली जिले के 16 प्रखंड में 5034 संपन्न लोगों ने पीएम सम्‍मान निधि योजना के तहत गलत तरीके से राशि प्राप्‍त कर ली। अपात्र किसानों ने 98.74 लाख रुपये में से अब तक 9 लाख 34 हजार रुपये लौटाए हैं। अब ऐसे किसानों को आखिरी चेतावनी दी गई

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Wed, 24 Feb 2021 04:12 PM (IST)Updated: Wed, 24 Feb 2021 09:27 PM (IST)
वैशाली में अमीर किसानों पर दर्ज होगी FIR, पीएम किसान सम्मान निधि का गलत लाभ उठाने का आरोप
पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत आयकर देनेवाले अमीर किसानों ने भी लाभ प्राप्‍त कर लिया, सांकेतिक तस्‍वीर।

वैशाली, रवि शंकर शुक्ला । वैशाली जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गरीब किसानों पर संपन्न घराने के लोग भारी पड़े हैं। जांच में खुलासा होने के बाद ऐसे धनी किसानों से राशि की वापसी की कार्रवाई शुरू की गई है। जिले में ऐसे किसानों की संख्या दो-चार नहीं बल्कि 5 हजार 34 है। योजना के तहत संपन्न लोगों ने 98 लाख 74 हजार रुपये उठा लिए। योजना में नियमों को ताक पर रखकर वैसे संपन्न लोगों ने लाभ लिया जो आयकर दाता हैं। अब राशि वापस नहीं करने वाले ऐसे संपन्न लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की तैयारी है।

loksabha election banner

दी गई आखिरी चेतावनी

बिहार के कृषि निदेशक के निर्देश के आलोक में वैशाली के जिला कृषि पदाधिकारी ने गलत लाभ लेने वाले ऐसे संपन्न लोगों की सूची सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भेजी है। योजना के तहत ली गई राशि की वापसी कराने का निर्देश दिया है। हालांकि, राशि की वसूली की प्रतिशत काफी कम है। जिले में अब तक 98 लाख 74 हजार रुपये में से मात्र 9 लाख 34 हजार 11 रुपये की ही वसूली हो सकी है। ऐसे लोगों को स्पष्ट तौर पर आखिरी चेतावनी दी गई है कि जल्द राशि वापस नहीं करने पर विधि-सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी उठा ली राशि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में वैसे लोगों से राशि की वसूली की कार्रवाई चल रही है जो इसके पात्र नहीं थे। आयकरदाता रहते हुए ऐसे लोगों ने राशि का उठाव कर लिया है। सबसे हैरत की बात तो यह है कि जिले के कई प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी राशि का उठाव कर लिया है। इसे लेकर जहां जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले इन प्रतिनिधियों पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं वहीं सिस्टम भी सवालों के घेरे में है कि आखिर किस तरह से जांच की गई कि ऐसे लोगों को नियमों को ताक पर रखकर गरीब किसानों को मदद दिलाने के बजाए संपन्न लोगों को योजना का लाभ दे दिया गया ?

इन लोगों से राशि वसूली का दिया गया है निर्देश

जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा है कि कृषि निदेशक बिहार के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ऐसे किसान जो योजना के अपवाद के अनुरूप अयोग्य हैं या आयकर भरते हैं या फिर आवेदक के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं होकर किसी अन्य के खाते में चली गई है। या फिर ऐसे किसान जो पूर्व में योजना के योग्य थे परंतु वर्तमान में योग्य नहीं हैं।

अयोग्य किसानों को ऑनलाइन वापस करनी है राशि

कृषि निदेशक बिहार के पत्र के आलोक में वैशाली के जिला कृषि पदाधिकारी ने निर्देशित किया है कि चिन्हित ऐसे अयोग्य किसानों को ऑनलाइन खाते में राशि वापस करनी है। इस संबंध में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कहा गया है कि राशि वापसी के पश्चात ट्रांजेक्शन स्लिप किसान पंजीकरण के साथ कार्यालय में जमा कराएं। कृषि निदेशक बिहार के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता नंबर 38269533475 में ट्रांसफर किया जाना है।

कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी

कृषि विभाग के निदेशक के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में वैसे लोगों से राशि की वसूली की कार्रवाई चल रही है जो इसके पात्र नहीं थे। आयकरदाता रहते हुए ऐसे लोगों ने राशि का उठाव कर लिया है। सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को ऐसे लोगों की सूची उपलब्ध कराते हुए राशि की वसूली कराने का निर्देश दिया गया है। राशि वापस नहीं करने वालों के खिलाफ कृषि विभाग बिहार से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगे कार्रवाई की जाएगी।

अशोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी वैशाली

जिले में राशि का उठाव करने वाले संपन्न किसान

प्रखंड                      किसान

भगवानपुर -            441

देसरी -                     62

बिदुपुर -                  200

चेहराकलां -            177

गोरौल  -                  362

हाजीपुर  -               426

जंदाहा -                  495

लालगंज -                492

महुआ -                   424

महनार -                 181

पटेढ़ी बेलसर -        138

राघोपुर -                   71

राजापाकर -           285

पातेपुर -                 913

वैशाली -                282

सहदेई बुजुर्ग -        85

कुल संख्या -        5034

जिले में वसूली की जाने वाली राशि

प्रखंड                      राशि

भगवानपुर -           842000

देसरी -                   100000

बिदुपुर -                 588000

चेहराकलां -           288000

गोरौल  -                 730000

हाजीपुर  -              1294000

जंदाहा -                  864000

लालगंज -                912000

महुआ -                   664000

महनार -                 334000

पटेढ़ी बेलसर -        394000

राघोपुर -                   36000

राजापाकर -            700000

पातेपुर -                 1284000

वैशाली -                 786000

सहदेई बुजुर्ग -           92000

कुल संख्या -         9854000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.