Move to Jagran APP

Surgical Strike: बोले पटनाइट्स, अब मिली शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्‍तान में घुसकर आतंकियों के शिविर ध्‍वस्‍त किए जाने का जश्न पटना में भी देखने को मिला।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 02:46 PM (IST)Updated: Wed, 27 Feb 2019 02:46 PM (IST)
Surgical Strike: बोले पटनाइट्स, अब मिली शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि
Surgical Strike: बोले पटनाइट्स, अब मिली शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

पटना, जेएनएन। पुलवामा में सवोच्च बलिदान देने वालों में बिहार के भी दो सपूतों ने अपनी जान गवाई। मसौढ़ी के रहने वाले संजय सिन्हा के गांव में जैसे बदला लेने की खबर पहुंची, हर ओर जश्न मनने लगा। पटना के लोगों ने बुधवार को टीवी पर चल रही खबरों के हवाले से कहा कि पाकिस्तान बौखला गया है। वो जान बूझकर झूठी वीडियो साझा कर रहा है। भारतीय सेना ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को सच्ची श्रदांजलि दी है। बोरिंग रोड पर झंडा लेकर भारत माता की जय का नारा लगा रहे अमन ने कहा, अब वक्त आ गया है कि हम आतंकी मंसूबों का खात्मा कर दें। लड़ाई आर या पार की होनी चाहिए। हम रोज अपने भाइयों को खोते नहीं देख सकते। हर शहादक का बदला लिया जाना चाहिए।

loksabha election banner

शहीदों की आत्मा को मिली शांति

नेशनल एक्स सर्विसमेन को -ऑडिनेशन कमेटी रजि. प्रदेश अध्यक्ष सह पेटी ऑफिसर अशोक कुमार सिंह भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण फौजी ने कहा कि आज हमारे शहीद जवानों के आत्मा को शांति मिल गई होगी। इस अवसर पर  पूर्व सैनिक संघ के संयोजक आर.डी.सिंह जितेद्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, वी के सिंह, एस बी. सिंह, एस के सुमन, आर एन उपाध्याय, ललन कुमार सिंह समेत कई पूर्व सैनिक शामिल थे। उधर, जमसौत में रमेश यादव के नेतृत्व में युवाओं ने तिरंगा जुलूस निकाला।

सुबह से होने लगा वंदे मातरम का उद्घोष

फतुहा में भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर जवाबी हमला को लेकर फतुहा शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मेेंं मंगलवार का जश्न का माहौल दिखा। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। फतुहा में आशीष उर्फ डिम्पल पटेल के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोगों अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय व वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ ढोल-नगाड़ा साथ एक दूसरे  रंग गुलाल लगाए और मिठाइयां खिलायी।

13वीं से पहले बदला लेने पर मनाया जश्न

 बिहटा में भारत ने पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए अपने 44 जवानों की बुधवार को होने वाली तेरहवीं के पूर्व पीओके और पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कैंप को ध्वस्त करने की सूचना पर चारों ओर खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने बैंड बाजे की धुन पर यात्रा निकाल जमकर अबीर और गुलाल उड़ाते हुए मिठाई बांटे और पटाखे छोड़े।

सैन्य कार्रवाई की खुशी में खूब फूटे पटाखे

दनियावां में भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में की गई कार्रवाई से हर्षित ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर किया। मौके पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने अनिरुद्ध चन्द्रवंशी के नेतृत्व में दनियावां बाजार में जुलूस निकाला। इस मौके पर जद यू प्रखंड अध्यक्ष नवनीत कुमार,रणजीत कुमार,मनीष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ढोल- नगाड़ों के साथ लोगों ने मनाई खुशियां

मनेर में पूर्व विधायक प्रो श्रीकांत निराला के नेतृत्व में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की खुशी में ढोल नगाड़ों के साथ गुलाल उड़ाते जुलूस निकाला। तिरंगे झंडे के साथ जुलूस में शामिल सभी हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय  के नारे लगाए एवं जमकर पटाखे छोड़े।

करारा जवाब दिया

बिक्रम में भारत  द्वारा पाकिस्तान को दिए गए करारा जबाब को सुनकर बिक्रमवासी काफी उत्साहित देखे गए। शहीद चौक पर लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सेना को बधाई दी है। इस मौके पर बहादुर शर्मा, तेजनरायण शर्मा ,धीरेंद्र कुमार,सूरज , प्रिय रंजन,छोटे सिंह,बीट्टू कुमार,सन्नी कुमार,गोबिंद नंदन ,सुन्दरम शर्मा, संधिर यादव, जितेंद्र यादव, विष्णु, राहुल, रिंकु ,प्रवीण, कर्ण, सौरभ आदि मौजूद थे।

दीये जलकार शहीदों को दी श्रद्धांजलि

दनियावां में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बिंदु प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में शहीदो के सम्मान में आओ जलाएं एक दीये कमल ज्योति के नाम जलाकर भारत माता की जय के नारे लगाए गए। मौके पर  बबलू कुमार,ब्रज किशोर सिंह,चटकु सिंह,पप्पू सिंह,रजनीश कुमार,रवि द कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

उलाल सूर्य मंदिर में मना जश्न

दुल्हिन बाजार में पुलवामा हमले के बाद नाराज चल रहे हैं लोगो ने मंगलवार सुबह वायु सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में में चल रहे आतंकवादी ठिकानों पर की गई बमबारी से जैश ए मोहम्मद सहित कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए। वहीं, भारतीय सेना की कार्रवाई की खुशी में उलार सूर्य मंदिर के पास लोगों ने दीये जलाए। मौके पर पूर्व विधायिका सह महिला आयोग सदस्या डॉ. उषा विद्यार्थी मौजूद रही हैं। वही दूसरी ओर दुल्हिन बाजार रानीतलाब मुख्य मार्ग में काब गांव के पास यूथ विकासशील समिति के सदस्यों ने कुंदन सिंधु के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.