Move to Jagran APP

बिहार में हर सियासी मुलाकात पर दल-बदल की चर्चा पकड़ रही जोर, अब कन्‍हैया कुमार और चंदन सिंह दे रहे सफाई

लोजपा सांसद चंदन सिंह अस्पताल से डिस्‍चार्ज होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आभार जताने पहुंचे थे । जदयू नेता अशोक चौधरी से कन्हैया की मुलाकात बखरी में एक कॉलेज की जमीन को लेकर हुई। दोनों सफाई तो खूब दे रहे मगर चर्चा है कि थम नहीं रही।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Mon, 15 Feb 2021 01:27 PM (IST)Updated: Mon, 15 Feb 2021 02:16 PM (IST)
बिहार में हर सियासी मुलाकात पर दल-बदल की चर्चा पकड़ रही जोर, अब कन्‍हैया कुमार और चंदन सिंह दे रहे सफाई
जेएनयू फेम कन्‍हैया (बाएं से दूसरे) जदयू नेता अशोक चौधरी ( दाएं से दूसरे) से मिलने पहुंचे । जागरण फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। इन दिनों सियासी गलियारे में नेताओं का आपस में मिलने-जुलने का मामला भी पार्टी बदलने की चर्चा तक पहुंच जा रहा। ऐसे प्रकरण में सफाई भी खूब दी जाती है पर चर्चा थमती नहीं।

loksabha election banner

कुछ दिन पहले लोजपा सांसद चंदन कुमार (LJP MP Chandan Kumar) अस्वस्थ हो गए थे। दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS, Delhi)  में उनका इलाज हुआ था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM  Nitish Kumar) ने इस दौरान तीन बार फोन किया था। इलाज को ले उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की थी। उनके स्वास्थ्य के बारे में लगातार अपडेट लेते रहे। जदयू के एक सांसद ने भी हालचाल लिया था। लोजपा सांसद जब स्वस्थ होकर पटना लौटे तो मुख्यमंत्री से मिलकर आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात का सियासी गलियारे में अर्थ लगाया जाने लगा कि वह जदयू में शामिल होने जा रहे।

अशोक चौधरी से कन्हैया की भेंट कॉलेज की जमीन को लेकर थी

जेएनएयू फेम कन्हैया कुमार (JNU fame Kanhaiya Kumar) से  जदयू नेता व भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (JDU leader and Building Construction Minister Ashok Chaudhary) की रविवार को हुई मुलाकात भी सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। भवन निर्माण मंत्री से मिलने कन्हैया उनके आवास गए थे। इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से देखा जाने लगा। जबकि मामला यह था कि बेगूसराय के बखरी में एक कॉलेज जमीन का मामला पहले से विवादित हो गया था। उस कॉलेज की जमीन के सिलसिले में ही कन्हैया ने अशोक चौधरी से भेंट की थी। अशोक चौधरी ने कहा कि व्यक्तिगत संबंधों को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए। कन्हैया से उनके संबंध कांग्रेस के समय से ही हैं। पिछले दिनों इसी तरह से लोजपा विधायक राजकुमार सिंह (LJP MLA Rajkumar Singh)  ने व्यक्तिगत संबंधों को लेकर ही उनसे भेंट की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.