Move to Jagran APP

Events in Patna: बीएसएससी की इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा आज, जानें आज पटना में क्‍या है हलचल

Events in Patna Today राजधानी में 58 केंद्रों पर होगी परीक्षा मुजफ्फरपुर गया दरभंगा और भागलपुर में बनाए गए 44 केंद्र परीक्षा में लगभग 58 हजार अभ्यर्थियों को होना था शामिल पर 869 को प्रवेश पत्र जारी नहीं

By Shubh NpathakEdited By: Published: Fri, 25 Dec 2020 06:27 AM (IST)Updated: Fri, 25 Dec 2020 06:27 AM (IST)
Events in Patna: बीएसएससी की इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा आज, जानें आज पटना में क्‍या है हलचल
पटना में बीपीएससी की इंटर लेवल मुख्‍य परीक्षा आज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Staff Selection Commission Inter Level Main Examination: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से राज्य के पांच जिलों में 102 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा होगी। इसके लिए आयोग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोग के सचिव ओम प्रकाश पाल ने बताया कि शुक्रवार को परीक्षा दो पाली में होगी। मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा व भागलपुर में 44, जबकि राजधानी में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में लगभग 58 हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 869 को प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ है। आवेदन फाइनल रूप से सबमिट नहीं होने के कारण प्रवेश पत्र रोका गया है। इस परीक्षा के माध्यम से 11 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति होनी है।

loksabha election banner

प्रश्न पत्र लीक होने से रद कर दी गई थी परीक्षा

वर्ष 2014 में 11 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार की ओर से जिम्मा बीएसएससी को दिया गया था। इसके लिए 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वर्ष 2016 के जनवरी एवं फरवरी में पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें प्रश्न पत्र लीक होने से परीक्षा रद की गई। फिर बाद में दिसंबर 2018 में परीक्षा हुई थी। प्रश्न पत्र लीक मामले में तत्कालीन अध्यक्ष सुधीर कुमार एवं सचिव परमेश्वर राम को गिरफ्तारी के बाद जेल भी भेजा गया था।

प्रमुख कार्यक्रम

  • भारतीय जन जागृति मंच द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह, पीसी कॉलोनी में दोपहर 1:30 बजे
  • भारतीय जनता पार्टी द्वारा अटल जी की जयंती समारोह, ब्रह्मस्थानी पार्क शेखपुरा में दोपहर 2:00 बजे
  • लोक पंच नाट्य-संस्था की ओर से राहत सामग्री संचयन व वितरण कालिदास रंगालय में दोपहर 1:00 बजे
  • इंटरनेट ऑफ थींग्स पर कार्यशाला, बीआइए में शाम 4:30 बजे
  • वीनस स्टार कंस्ट्रक्शन की ओर से सांग की लांचिंग, लैंड मार्क गोल्ड, आरके पुरम में शाम 6:30 बजे

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.