Move to Jagran APP

कोहरे का असरः पटना से दिल्ली तक जाने वाला गो एयर का विमान रद, ट्रेन भी घंटों लेट

घने कोहरे के कारण ट्रेन तो लेट चल ही रही है अब विमान में रद किए जा रहे हैं। एेसे में यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Thu, 09 Jan 2020 09:29 AM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 09:29 AM (IST)
कोहरे का असरः पटना से दिल्ली तक जाने वाला गो एयर का विमान रद, ट्रेन भी घंटों लेट
कोहरे का असरः पटना से दिल्ली तक जाने वाला गो एयर का विमान रद, ट्रेन भी घंटों लेट

पटना, जेएनएन। घने कोहरे की वजह से ट्रेन व हवाई सेवाओं पर खासा असर पड़ रहा है। इसके कारण बुधवार को भी विमान सेवा के साथ ही ट्रेन परिचालन भी डामाडोल हो गया। कई विमान काफी विलंब से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जिस कारण यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

loksabha election banner

लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर असर

गो एयर की दिल्ली-पटना-दिल्ली विमान संख्या जी8 133-134 रद रहा। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गो एयर प्रबंधन ने अपने यात्रियों को दूसरे विमानों से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की। इसके साथ ही कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर गंभीर असर देखने को मिला। नई दिल्ली ही नहीं मुंबई व बेंगलुरु से भी आने वाली ट्रेनें घंटों लेट से पटना पहुंची।

विमान संख्या                लेट

-----------------------

एसजी 376 मुंबई-पटना - 26 मिनट

एसजी 376 पटना-कोलकाता 75 मि.

6ई 342 पटना कोलकाता   70 मिनट

6ई 634 पटना कोलकाता   75 मिनट

6ई 6325 पटना-दिल्ली    30 मिनट

6ई 687 पटना-दिल्ली     20 मिनट

जी8 132 पटना-दिल्ली    95 मिनट

जी8 134 पटना-दिल्ली    रद रही

एसजी8722 पटना-दिल्ली  55 मिनट

------------------------

ट्रेन संख्या               लेट

----------------------

12310 राजधानी एक्स  60 मिनट

12368 विक्रमशिला    260 मिनट

12394 संपूर्णक्रांति     250 मिनट

12392 श्रमजीवी       70 मिनट

20802 मगध एक्स    270 मिनट

13238 कोटा एक्स      65 मिनट

13288 साउथबिहार   100 मिनट

12295 संघमित्रा        90 मिनट

12948 अजीमाबाद ए. 210 मिनट

12570 जयनगर गरीबरथ 135 मिनट

12488 सीमांचल       200 मिनट

धनबाद-कोडरमा रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों की गति बढ़ी

रेलवे अवसंरचना में सुधार किए जाने के बाद धनबाद-गोमो-कोडरमा रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों की गति को 110 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है। इस रेलखंड पर चलने वाली 22 ट्रेनों की गति बढ़ा दी गई है। 24 जनवरी से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। गति बढऩे से अब ये ट्रेनें 15 मिनट से 20 मिनट तक पहले स्टेशनों पर पहुंचने लगेंगी। वहीं समस्तीपुर मंडल के 48 किमी लंबे सकरी-जयनगर रेलखंड पर ट्रेनों की गति सीमा को बढ़ाकर 80 किमी प्रति घंटे से 100 किमी प्रति घंटे तक कर दी गई है।

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस, झारखंड संपर्क क्रांति, रांची एलटीटी एक्स, गोरखपुर शालीमार एक्स, गंगा सतलज एक्स, पूर्वा एक्स, दुर्गियान एक्स, जैसलमेर हावड़ा एक्स, आनंदविहार हावड़ा, आगरा कैंट कोलकाता, जम्मूतवी हमसफर एवं जालियांवाला बाग एक्स की समय सारणी में बदलाव की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.