Move to Jagran APP

बिहार: शिक्षा मंत्री ने कहा- कोर्ट के फैसले तक नहीं हो सकेगी नये शिक्षकों की नियुक्ति

शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन वर्मा ने क‍हा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकेगी। साथ ही कहा कि मदरसा बोर्ड का शीघ्र ही पूर्ण गठन किया जायेगा।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Tue, 03 Apr 2018 08:11 PM (IST)Updated: Wed, 04 Apr 2018 11:16 PM (IST)
बिहार: शिक्षा मंत्री ने कहा- कोर्ट के फैसले तक नहीं हो सकेगी नये शिक्षकों की नियुक्ति
बिहार: शिक्षा मंत्री ने कहा- कोर्ट के फैसले तक नहीं हो सकेगी नये शिक्षकों की नियुक्ति

पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि शिक्षक नियुक्ति में वैधानिक कठिनाई है। न्यायालय में मामला लंबित है। अगली सुनवाई 12 जुलाई को है। न्यायालय का फैसला आने तक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकेगी। वह प्रश्नकाल के दौरान पूनम पासवान द्वारा कटिहार के कोढ़ा में स्थित स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन बाधित न हो इसके लिए सरकार वहां शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का प्रयास करेगी।

loksabha election banner

वैशाली के 900 स्कूलों में प्रधानाध्यापक नहीं

अवधेश कुमार सिंह के एक प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि वैशाली के 417 स्कूलों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की अनुशंसा जिला प्रोन्नति समिति से प्राप्त हुई है। अवधेश कुमार सिंह ने वैशाली जिला के 900 मध्य विद्यालयों में से किसी में भी प्रधानाध्यापक नहीं होने का मामला उठाया। 

मदरसा बोर्ड का पूर्ण गठन शीध्र

ध्यानाकर्षण के माध्यम मो. नेमतुल्लाह द्वारा उठाए गए एक मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड को पूर्ण रूप से गठित कर लिया जाएगा। नेमतुल्लाह ने कहा कि 2015 में बोर्ड का गठन तो हुआ लेकिन केवल अध्यक्ष एवं कुछ सदस्य ही मनोनीत हुए।

नियोजित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक बनाने की होगी जांच

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दरभंगा जिले में नियोजित शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक बना देने की जांच क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक(आरडीडीई) करेंगे। वह ललित कुमार यादव के इस संबंध पूछ गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

जल्द गठित होगी बज्जिका अकादमी

राज्य में बज्जिका अकादमी का शीघ्र गठन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने ललित कुमार यादव द्वारा ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाए गए मामले के जवाब में यह आश्वासन सदन को दिया।

पान किसानों को शीघ्र मुआवजा

संजीव चौरसिया के एक ध्यानाकर्षण के जवाब में कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार ने कहा कि 11 जिलों में 1032.40 एकड़ रकबे में पान की फसल पिछले जनवरी में शीतलहर के कारण नष्ट हुई है। प्रभावित किसानों को एक माह में मुआवजे का भुगतान कर दिया जाएगा।

सेरिब्रल पाल्सी से प्रभावित अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने सदन को बताया कि सेरिब्रल पाल्सी से प्रभावित अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए श्रुतिलेखक की सुविधा देने का 2015 से प्रावधान है। अभ्यर्थी चाहें तो अपने स्तर से भी श्रुतिलेखक की सेवा ले सकते हैं। सरकार उन्हें अपनी ओर से सौ रुपये पारिश्रमिक देगी। ऐसे अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 15 मिनट एवं अधिकतम 45 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। वह वीरेंद्र कुमार द्वारा इस संबंध में लाए गए ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.